Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीमल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी | Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी | Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

मल्लिकार्जुन कांगेस के वरिष्ठ नेता है. खड़गे लम्बे समय से राजनीति में है. पहले राज्य की राजनीति में और फिर बाद में केंद्र की राजनीति में वह सक्रिय हुए. राज्य में खड़गे का अपने विधानसभा में जीत का सिलसिला लगातार चलता रहा और फिर खड़गे कर्णाटक के गुलबर्गा से लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली . बाद में केंद्र में आने पर श्रम एवं रोजगार मंत्री बने. वह कांगेस के नेता के पद पर भी रह चुके है. वर्तमान में वह कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए चुन लिए गएँ है. खड़गे ने विधानसभा में 9 बार, लोकसभा में 2 बार और राज्य सभा में 1 बार जीत दर्ज की है. अभी वर्तमान में वह राज्यसभा से सांसद व कांग्रेस के अध्यक्ष है.

हम आपको राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी (Mallikarjun Kharge  Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी (Mallikarjun Kharge  Biography in Hindi)

नाम मपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे
उम्र 45 साल
जन्म तारीख 21 जुलाई 1942
जन्म स्थान वारवाटी, हैदराबाद, भारत
शिक्षा बीए और  एलएलबी
कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज, गुलबर्गा
वर्तमान पद राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के अध्यक्ष
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम मपन्ना खड़गे
माता का नाम साईबाव्वा खड़गे
पत्नी का नाम राधाबाई खड़गे
बच्चे 5
बच्चों के नाम प्रियांक खड़गे, राहुल खड़गे, प्रियदर्शिनी खड़गे, मिलिंद खड़गे और जयश्री
स्थाई पता लुंबिनी ऐवान-ए-शाही क्षेत्र, गुलबर्गा कर्नाटक,
11/1297, बसवनगर, ब्रह्मपुरा, गुलबर्गा टाउन, गुलबर्गा
वर्तमान पता 9, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली- 110 011
संपर्क नंबर +91 9650094444

मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म और परिवार (Mallikarjun Kharge  Birth & Family)

मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई, 1942 को कर्णाटक के बीदर जिले के वरावट्टी के एक दलित परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम मपन्ना खड़गे और माता का नाम साईबववा था. खड़गे साहब की 13 मई, 1968 को राधाबाई से विवाह हुआ. खड़गे साहब की पांच संतान है. दो बेटियां और तीन बेटे. बेटियों का नाम – प्रियदर्शिनी और जयश्री है. जबकि बेटो का नाम – प्रियांक खड़गे, राहुल खड़गे, मिलिंद खड़गे है. इनका बेटा प्रियांक खड़गे सक्रिय राजनीति में है. पिता की तरह वह भी कांग्रेस पार्टी में है और कलबुर्गी के चित्तापुर विधानसभा सीट से दोबारा चुन कर कर्णाटक विधानसभा पहुंचे है. एचडी कुमारस्वामी वाली सरकार में वह समाज कल्याण मंत्री रह चुके है. इतना ही नहीं प्रियांक खड़गे का विचार भी अपने पिता की भांति आंबेडकर और बौद्ध है. अब यदि मल्लिकार्जुन खड़गे के धर्म (mallikarjun kharge cast) की बात करें तो वह हिन्दू धर्म से कन्वर्ट होकर बौद्ध धर्म अपना चुके है. उन्होंने कहा था कि वह बौद्ध धर्म का पालन करते है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की शिक्षा (Mallikarjun Kharge  Education)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुलबर्गा के शुरूआती स्कूली पढाई नूतन विद्यालय से पूरी की. बाद में गुलबर्गा के सरकारी कॉलेज से स्नातक (बीए) की डिग्री ली. इसके बाद खड़गे गुलबर्गा के सेठ शंकरलाल लाहोटी लॉ कॉलेज से कानून (LLB) की डिग्री भी प्राप्त की.

मल्लिकार्जुन खड़गे  का राजनीति करियर (Mallikarjun Kharge Political Career)

मल्लिकार्जुन खड़गे का पूरा नाम मपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे है. खड़गे साहब कर्णाटक से राज्यसभा के सदस्य है. 16 फरवरी, 2021 से राज्यसभा के विपक्ष के नेता है. वह भारत के पूर्ण रेल मंत्री और श्रम और रोजगार मंत्री भी है. खड़गे साहब कांग्रेस के सदस्य है और साल 2009 से 2019 तक कर्णाटक के गुलबर्गा से लोकसभा सदस्य रहें है.

करियर के शुरूआती दिनों में और लॉ की डिग्री लेने के बाद खड़गे ने पूर्व न्यायमूर्ति शिवराज वी पाटिल जो साल 2006 – 2007 तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी रहे है, उन्ही के कार्यालय में एक असिस्टेंट के तौर पर प्रैक्टिस भी शुरू किया था. इसके अलावे लॉ करने के बाद आरम्भिक दिनों में श्रमिक संघो के लिए केस भी लड़ा था.

18 अक्टूबर, 2022 को खड़गे साहब कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गएँ है. कांगेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी जिसमें कुल वोटो की संख्या 9,385 थी. जिनमें खड़गे साहब को 7,897 वोट पड़े जबकि खड़गे के विरोध में चुनाव में भाग ले रहें शशि थरूर को 1,072 वोट पड़ें. 24 वर्ष बाद कांगेस में गाँधी परिवार के बाहर के लोग पार्टी के अध्यक्ष बनने में सफलता प्राप्त की है. हालांकि इससे पहले भी सीताराम केसरी गाँधी परिवार से बाहर रहते हुए कांगेस के अध्यक्ष रह चुके है.

खड़गे का शुरूआती जीवन से ही राजनीति में रूचि रही है. अब यही कारण है कि उन्होंने कॉलेज के समय वह छात्र संघ के महासचिव और फिर बाद में उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके है. उन्होंने पहली बार साल 1972 में कर्णाटक राज्य विधानसभा चुनाव के लिए लड़ा था और गुरमीतकल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. उन्होंने लगातार 9 बार साल 1972, 1978, 1983, 1985, 1989, 1994, 1999, 2004, 2008 और 2009 में विधानसभा चुनाव जीते थे. साल 2005 में खड़गे साहब को कर्णाटक प्रदेश अध्यक्ष कमिटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.

मल्लिकार्जुन खड़गे साल 2014 से 2019 के बीच लोकसभा में कांगेस पार्टी के नेता रह चुके है. 12 जून, 2020 को खड़गे साहब जब उनकी उम्र 78 वर्ष की हो रही थी तब उस आयु में कर्णाटक से राज्यसभा सांसद के लिए निर्विरोध चुने गएँ. 12 फरवरी, 2021 को खड़गे साहब राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुन लिए गए.

खड़गे साहब की पहचान एक कट्टर कांग्रेसी व गाँधी परिवार का अति वफादार नेताओ की श्रेणी में सबसे ऊपर आता है. कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर विराजमान होने के बाद उन पर पार्टी को फिर से नए सिरे से खड़ा करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. उनके सामने साल 2024 का आम चुनाव है और सामने बीजेपी व मोदी – शाह की लोकप्रियता है. आने वाले आम चुनाव में उन पर पार्टी की खोई हुई सत्ता को फिर से दिलवाने की कठिन चुनौती है.

मल्लिकार्जुन खड़गे  के संभाले गए पद (Mallikarjun Kharge  Political Positions Held)

  • 1969 – कांग्रेस ज्यॉइन किया और सक्रिय राजनीति में कदम रखा.
  • 1969 – ज्वाइन के साथ ही उसी वर्ष गुलबर्गा सिटी से कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बने.
  • 1972 – 2009 – गुरमीतकल निर्वाचन क्षेत्र से जीत (9 बार लगातार विधायक)
  • 1976 –   कर्णाटक का शिक्षा मंत्री.
  • 1983 – 1985 – कर्नाटक राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त.
  • 1999 – 2004 – कर्णाटक राज्य में लघु सिचाई मंत्री का पद.
  • 2009 – कर्णाटक के गुलबर्गा लोकसभा से निर्वाचित.
  • 2009 – 2013 – श्रम और रोजगार मंत्री.
  • 2013 – 2014 – रेल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री.
  • 2014 – एक बार फिर से कर्णाटक के गुलबर्गा लोकसभा से निर्वाचित.
  • 2017 – 2019 – लोक लेखा समिति के अध्यक्ष.
  • 2019 – कर्णाटक के गुलबर्गा लोकसभा से पराजित.
  • 2020 – सर्वसम्मित से राज्यसभा सदस्य के लिए मनोनीत.
  • 2021 – राज्यसभा में विपक्ष का नेता.
  • 2022 – कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गएँ.

मल्लिकार्जुन खड़गे की संपत्ति (Mallikarjun Kharge Net Worth)

  • खेती वाली जमीन – 1,47,75,500 (करोड़) रूपये
  • गैर-खेती वाली जमीन –  2,45,94,946 (करोड़) रूपये
  • कमर्शियल बिल्डिंग – 2,96,82,375 (करोड़) रूपये
  • आवासीय भवन – 9,42,19,948 (करोड़) रूपये
  • बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 2,91,05,727 (करोड़) रूपये
  • कैश – 5,50,000 लाख रूपये
  • बांड्स एवं शेयर – 30,51,927 लाख रूपये
  • ज्वेलरी – 52,68,000 लाख रूपये
  • कुल संपत्ति – 20,12,46,422 (करोड़) रूपये

नोट – संपत्ति की जानकारी साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के समय उनके द्वारा घोषित किये गएँ आकड़ो पर आधारित हैं. वर्तमान में इसमें अंतर हो सकते है.

इस लेख में हमने आपको राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी (Mallikarjun Kharge  Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img