Prime Minister Narendra Modi in Meghalaya. 27 फरवरी को होने जा रहे मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों का सियासी घमासान अब अपने अंतिम चरण में है और सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंक दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मेघालय के दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक रोड शो किया तो वहीं शिलांग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. हाल ही कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए नारे “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” पर जबरदस्त पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपत्तिजनक भाषा या सोच का इस्तेमाल करने वालों को देश “मुंहतोड़ जवाब” देगा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जिन्हें देश ने खारिज कर दिया है, जिन्हें देश अब स्वीकार करने को तैयार नहीं है, वे अब ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगा रहे हैं, लेकिन देश ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’ कह रहा है.’
वहीं बीते गुरुवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को छत्तीसगढ़ जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से रोकने के बाद कथित तौर पर कांग्रेस के सदस्यों ने विवादित नारा लगाया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल किया गया. आपको बता दें कि पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री के पिता का कथित रूप से अपमान करने और “धार्मिक वैमनस्य पैदा करने” के आरोप में असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया था. ऐसे में लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा. पीएम मोदी ने मेघालय में “पीपुल्स फर्स्ट” सरकार का आह्वान करते हुए कांग्रेस पर “परिवार पहले” की नीति अपनाने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा, “आज मेघालय फैमिली फर्स्ट के बजाय पीपुल्स फर्स्ट वाली सरकार चाहता है, इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की ताकत, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है.”
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की शिलांग यात्रा में चुनावी रैली से पहले एक रोड शो आयोजित किया गया. उन्होंने लोगों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं यहां आकर धन्य हो गया हूं और रोड शो के दौरान मुझ पर बरसाए गए प्यार के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. मेघालय के लोगों के इस प्यार और आशीर्वाद के बदले में मेघालय में विकास होगा.”
बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में क्या रहा खास, 10 पॉइंट्स में पढ़िए:
- 1. प्रधानमंत्री मोदी ने शिलोंग में रैली को संबोधित करते हुए कहा “मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई. आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया. इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है.
- 2. प्रधानमंत्री मोदी ने वंशवाद की राजनीति को लेकर भी प्रहार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए. दिल्ली ही नहीं, मेघालय में भी पारिवारिक पार्टियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए मेघालय को एटीएम में तब्दील कर दिया है.
- 3. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय और पूर्वोत्तर की जनता कमल और भाजपा के साथ है. मेघालय को ‘परिवार-प्रथम’ सरकार के बजाय ‘जन-प्रथम’ सरकार की आवश्यकता है.
- 4. प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा हों, महिलाएं हों, व्यापारी हों, सरकारी कर्मचारी हों, हर कोई भाजपा सरकार की मांग कर रहा है. मेघालय के साथ-साथ उत्तर पूर्व में भाजपा के समर्थन की भावना कुछ परिवारों के स्वार्थी कार्य का परिणाम है.
- 5. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं. वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा.
- 6. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद, मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा.
- 7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है.हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं.
- 8. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय आज फैमिली फ़र्स्ट की बजाए पीपल फ़र्स्ट वाली सरकार चाहता है इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है.
- 9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने आज के आयोजन को आशीर्वाद दिया है, उससे मुझे विश्वास होता है कि मेघालय में भाजपा सत्ता में आ रही आपके आशीर्वाद से ही मेघालय के मैदानों और पहाड़ों ने बीजेपी को समर्थन दिया है.
- 10. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों को आज देश ने नकारा है, वे कह रहे हैं कि मेरे दिन गिनने योग्य हैं. लेकिन इस देश के कोने-कोने से लोगों की आवाज बता रही है कि भाजपा का कमल खिलता रहेगा.
यहां आपको बता दें कि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती दो मार्च को होगी. भाजपा ने मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर पहली बार उम्मीदवार उतारे हैं, बीजेपी इस क्षेत्र में पूरी ताकत लगा रही है. पीएम मोदी ने ऐसी सरकार बनाने का आह्वान किया है जो विकास और लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दे.