जी किशन रेड्डी की जीवनी | G. Kishan Reddy Biography in Hindi

g. kishan reddy biography in hindi
g. kishan reddy biography in hindi

G.Kishan Reddy Latest News – जी किशन रेड्डी तेलंगाना भाजपा के पुराने व विश्वसनीय नेता है. वह भाजपा के साथ चार दशक से भी अधिक समय से जुड़े हुए है. उन्होंने राज्य में भाजपा को बल देने का काम किया है. जी किशन रेड्डी भाजपा के ऐसे नेताओ में आते है जिन्होंने पार्टी की स्थापना 1980 के समय से ही पार्टी में है. वह पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके है और राज्य से तीन बार विधायक तो दो बार सांसद चुने गए है. किशन रेड्डी मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी कैबिनेट में रह चुके है और इस बार भी वह मंत्री है. इस लेख में हम आपको सिकंदराबाद से सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी की जीवनी (G. Kishan Reddy Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

जी किशन रेड्डी की जीवनी (G. Kishan Reddy Biography in Hindi)

पूरा नाम जी किशन रेड्डी
उम्र 64 साल
जन्म तारीख 15 जून 1960
जन्म स्थान तिम्मापुर, तेलंगाना
शिक्षा टूल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
कॉलेज सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, बालानगर, हैदराबाद, तेलंगाना
वर्तमान पद केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय श्री जी स्वामी रेड्डी
माता का नाम गंगापुरम अण्डालम्मा
पत्नी का नाम गंगापुरम काव्य
बच्चे दो बेटियां
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता एच नंबर 3-4-4, फ्लैट नंबर 402 लीजेंड श्री लक्ष्मी अपार्टमेंट, भुमन्ना गली, काचीगुडा स्टेशन रोड हैदराबाद
वर्तमान पता 6, अशोक रोड नई दिल्ली
फोन नंबर 09949099997
ईमेल kishanreddy[dot]g[at]sansad[dot]nic[dot]in

जी किशन रेड्डी का जन्म और परिवार (G. Kishan Reddy Birth & Family)

गंगापुरम किशन रेड्डी जिनको जी किशन रेड्डी नाम से अधिक जाना जाता है, का जन्म 15 जून 1960 को आंध्र प्रदेश (वर्तमान तेलंगाना) के तिम्मापुर, कंदुकुर, रंगा रेड्डी जिला में हुआ. उनके पिता का नाम जी. स्वामी रेड्डी तो उनकी माता का नाम जी. अंदलम्मा था.

जी किशन रेड्डी का विवाह 22 मार्च 1995 को काव्या से हुआ है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

जी किशन रेड्डी हिन्दू है. जी किशन रेड्डी पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

जी किशन रेड्डी की शिक्षा (G. Kishan Reddy Education)

जी किशन रेड्डी ने (1975-78) में केंद्रीय टूल डिज़ाइन संस्थान, बालानगर, हैदराबाद से टूल डिजाइन में (सीआईटीडी) डिप्लोमा किया.

जी किशन रेड्डी का राजनीतिक करियर (G. Kishan Reddy Political Career)

जी किशन रेड्डी की राजनीतिक यात्रा सत्तर के दशक में शुरु हुई थी. उन्होंने 1977 में पार्टी के सामान्य कार्यकर्त्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे. इसके बाद जी किशन रेड्डी ने विभिन्न पदों पर कार्य किया है. वह भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. इसके साथ ही उनकी राज्य में राजनीति में भी अपनी पहचान बनती चली गई और वह राज्य में पार्टी के प्रमुख नेता बन गए.

जी किशन रेड्डी वर्ष 1986 से लेकर वर्ष 1990 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा व आंध्र प्रदेश के राज्य अध्यक्ष रहे. बाद में वह वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 1992 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और दक्षिण भारत के प्रभारी भी रहे है. फिर इसके बाद वह वर्ष 1992 से लेकर वर्ष 1994 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे.

जी किशन रेड्डी वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2009 के बीच हिमायतनगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहे थे. वह उन्ही वर्षो में राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता भी थे. इसके बाद 2008 के परिसीमन के बाद जब हिमायतनगर विधानसभा क्षेत्र को समाप्त कर दिया गया और इसे खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र में शामिल कर लिया गया तब किशन रेड्डी ने अंबरपेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. फिर वह वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2014 तक अंबरपेट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक रहे और राज्य विधानसभा में पार्टी के नेता का पद भी पाया.

जी किशन रेड्डी लगातार आँध्रप्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के काम लगे रहे. क्योकि पार्टी का जनाधार उत्तर भारत में व पश्चिम भारत में तो था पर उन दिनों दक्षिण भारत में भाजपा तब भी अस्तित्व बचाने की लड़ाई में लगी थी. हालांकि यह भी सही है कि दक्षिण भारत में पार्टी आज भी बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है पर किशन रेड्डी जैसे नेता वहां पार्टी के लिए लगातार काम करते रहे है. इसी कारण उन्हें वर्ष 2010 में राज्य में पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया वह इस पद पर 2014 तक आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे.

17वीं लोकसभा में वह सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुने गए. उस चुनाव में उनका मुकाबला टीआरएस के तलसानी साई किरण यादव से था. उन्होंने तलसानी साई को डेढ़ लाख से भी अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.  2014 में यही से भाजपा के दक्षिण भारत के वरिष्ठ नेता बंडारू दत्तात्रेय सांसद थे. 18वीं लोकसभा में जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुने गए. इसी के बाद उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

इससे पहले भी वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 में राज्य मंत्री बनाये गए थे. इसी के बाद वह वर्ष 2021 में कैबिनेट मंत्री भी बना दिए गए थे. उन्हें तब पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास का प्रभार दिया गया था.

वर्तमान में, जी किशन रेड्डी तेलंगाना के सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में ‘केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री’ है.

जी किशन रेड्डी की संपत्ति (G. Kishan Reddy Net Worth)

2024 के राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार जी किशन रेड्डी की कुल सम्पत्ति 19.42 करोड़ रूपये हैं जबकि सांसद के ऊपर 1.63 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी की जीवनी (G. Kishan Reddy Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engine