हरदीप सिंह पुरी की जीवनी | Hardeep Singh Puri Biography in Hindi

hardeep singh puri biography in hindi
hardeep singh puri biography in hindi

Hardeep Singh Puri Latest News – मोदी मंत्रिमंडल में ऐसे कई मंत्री है जिनका जनता के बीच कोई जनाधार नहीं अर्थात जो लोकसभा चुनाव लड़कर आये हो. हालांकि अब वे मंत्री बनकर जनता के बीच विख्यात चेहरा है. ऐसे ही एक मंत्री है जिनका नाम है हरदीप सिंह पुरी. हरदीप सिंह पुरी वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं, जिन्होंने 2009 से लेकर 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा दी है. पूरी को राजनीति में कॉलेज के दिनों से ही रूचि थी पर अफसर बनने के बाद वह इच्छा, इच्छा बनकर ही रह गई पर रिटायरमेंट के बाद पूरी ने भाजपा ज्यॉइन कर ली और अब वह मोदी सरकार में राज्य मंत्री है. इस लेख में हम आपको केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी की जीवनी (Hardeep Singh Puri Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

हरदीप सिंह पुरी की जीवनी (Hardeep Singh Puri Biography in Hindi)

पूरा नाम हरदीप सिंह पुरी
उम्र 73 साल
जन्म तारीख 15 फरवरी 1952
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा बीबीए
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय,
वर्तमान पद केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम भगत सिंह पुरी
माता का नाम कुंदन पुरी
पत्नी का नाम लक्ष्मी पुरी
बच्चे दो बेटियाँ
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता बी-17, प्रथम तल, वेस्टेंड कॉलोनी, राव तुला राम मार्ग, नई दिल्ली
वर्तमान पता 6, अकबर रोड, नई दिल्ली
फोन नंबर 8800009974
ईमेल hardeep[dot]spuri[at]sansad[dot]nic[dot]in

हरदीप सिंह पुरी का जन्म और परिवार (Hardeep Singh Puri Birth & Family)

हरदीप सिंह पुरी का जन्म दिल्ली में एक पजाबी शरणाथी परिवार में 15 फरवरी 1952 को हुआ. हरदीप सिंह पुरी के पिता भगत सिंह पुरी एक सिविल सेवक थे. उनकी माता का नाम कुंदन पुरी था.

हरदीप सिंह पुरी का विवाह लक्ष्मी मुर्देश्वर हुआ है. उनकी पत्नी भारतीय विदेश सेवा में थी और बाद में वह संयुक्त राष्ट्र कैडर की उप कार्यकारी निदेशक बनी थी.

हरदीप सिंह पुरी की दो बेटियाँ हैं. उनके भाई 1979 बैच के आई ए एस अधिकारी हैं, उन्होंने डीएनडी फ्लाईवे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हरदीप सिंह पुरी पंजाबी है. उनपर कोई भी आपराधिक मुकदमा कही भी दर्ज नहीं है.

हरदीप सिंह पुरी की शिक्षा (Hardeep Singh Puri Education)

हरदीप सिंह पुरी ने अपनी आरम्भिक शिक्षा फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल, लाजपत नगर, दिल्ली से की थी. बाद में उन्होंने देश के ही एक बोर्डिंग स्कूल से पढाई की क्योंकि उनके पिता ऐसे देशों में तैनात थे जहाँ अंग्रेजी भाषा की शिक्षा के कोई विकल्प नहीं हुआ करते थे. उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में (कला) स्नातक और फिर इसी बिषय से स्नातकोत्तर (MA) किया. इसके बाद 1973 में उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास के प्रोफ़ेसर के तौर पर काम किया.

हरदीप सिंह पुरी का शुरूआती जीवन (Hardeep Singh Puri Early Life)

हरदीप सिंह पुरी मध्यमवर्गीय सिख परिवार है. विभाजन के समय इनका परिवार दिल्ली के दरियगंज में शरणार्थी बनकर रहा था और इनके माता और पिता को शरणार्थी शिविर में रहना पड़ा था. इनके जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण भाग था कि इनके परिवार को शून्य अर्थात शून्य संपत्ति से करना पड़ा था. बावजूद इसके आज यह मोदी सरकार में मिनिस्टर है.

इनके माता पिता ने शुरू से इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और उसी के दम पर ये जीवन में आगे बढ़ते चले गए. पढाई के दौरान पूरी के पिता चूँकि विदेश में पोस्टेड थे और उनके पिता को इच्छा थी की उनका बेटा अपनी भाषा को सीखे जबकि विदेश में ऐसा कोई विकल्प नहीं था. वहां अंग्रेजी के अलावे कोई देशी भारतीय भाषा में शिक्षा लेने की सुविधा नहीं थी इसी कारण उनके पिता ने इन्हे भारत में ही रहकर शिक्षा लेने के लिए कहा और इनकी सारी शिक्षा भारत में ही हुई है. यह बताती है कि उनके पिता को देश की भाषा और संस्कृति से कितना लगाव था. इन्ही दिनों इन्हे अपने दादा और दादी के साथ दिल्ली में रहकर शिक्षा प्राप्त करना पड़ा था हालांकि उनके जीवन की कथा में जिक्र मिलता है कि उन्होंने किशोरावस्था के कुछ साल ब्रिटेन के बर्मिंघम में बिताए थे. इसके अलावे बचपन के कुछ साल जर्मनी के बॉन में भी बिताए थे.

चूँकि उनके पिता एक  राजनयिक थे जिन्होंने कई देशों में सेवा देनी पड़ती थी और इसी कारण उन्हें अलग अलग देशो में जाना पड़ता था पर बावजूद इसके अपने देश और भाषा से उनका प्रेम अद्वितीय है. सिविल सेवा में शामिल होने से पहले, हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास के व्याख्याता के रूप में काम किया, जहाँ वह छात्र राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहे. बोलने की कला में वह निपुण है और वह एक अच्छे वक्ता माने जाते है.

हरदीप सिंह पुरी 1974 में भारतीय विदेश सेवा की परीक्षा पास की. वह वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 1997 तक और फिर वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2002 तक विदेश मंत्रालय में भारत सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया. हरदीप पुरी ने 1997 से लेकर 1999 तक रक्षा मंत्रालय में भारत सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया. हरदीप सिंह पुरी ब्राज़ील में भी भारत के राजदूत रह चुके है. बाद में उन्होंने 2009 से लेकर 2013 तक विदेश मंत्रालय में भारत सरकार के सचिव के रूप में काम  किया. हरदीप सिंह पुरी जापान, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में उप उच्चायुक्त के पद पर तैनात थे.

हरदीप सिंह पुरी 2011 से लेकर 2013 तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया है फिर इसी बीच उन्होंने अगस्त 2011 से लेकर नवंबर 2012 तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया.

हरदीप सिंह पुरी का राजनीतिक करियर (Hardeep Singh Puri Political Career)

राजनीति में पूरी को कॉलेज के दिनों से ही रूचि थी पर तब वह राजनीति में न आकर विदेश सेवा की नौकरी कर ली. उनके बिषय में बताया जाता है कि वह छात्र राजनीति में सक्रिय थे और कॉलेज में कई पदों पर चुने भी गए थे पर देश की सक्रिय राजनीति में हरदीप सिंह पुरी का आना वर्ष 2013 में हुआ. अर्थात उनकी राजनीतिक यात्रा वर्ष 2013 से शुरू हुई. इसी वर्ष इन्होने भारतीय जनता पार्टी ज्यॉइन कर ली. इन्ही दिनों वह 39 वर्षों के बाद सेवानिवृत्ति हुए थे और फिर राजनीति में आ गए.

हरदीप सिंह पुरी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें 2018 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया. इससे पहले 2017 में वेंकैया नायडू के भारत के उपराष्ट्रपति बन जाने के बाद उन्हें आवास और शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया था.

हरदीप सिंह पुरी ने लोक सभा का चुनाव भी लड़ा पर वह हार गए. भाजपा ने उन्हें 2019 में अमृतसर से टिकट दिया था पर कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला से चुनाव हार गए. इसके बाद नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश से भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुन लिए गए. बाद में वह मोदी सरकार में आवास और शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाये गए.

वर्तमान में, हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के पद पर आसीन है.

हरदीप सिंह पुरी की संपत्ति (Hardeep Singh Puri Net Worth)

चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार हरदीप सिंह पुरी की कुल संपत्ति 22.47 करोड़ रूपये हैं. इसके साथ ही उनपर 5.79 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की जीवनी (Hardeep Singh Puri Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine