गिरिराज सिंह की जीवनी | Giriraj Singh Biography in Hindi

giriraj singh biography in hindi
giriraj singh biography in hindi

Giriraj Singh Latest News – बिहार और देश की राजनीति में विशेष पहचान रखने वाले नेता गिरिराज सिंह 17वीं लोकसभा में बेगूसराय से चुनाव लड़कर जेएनयू के कन्हैया कुमार को बुरी तरह से पराजित किया था. 2024 में भी गिरिराज सिंह 18वीं लोकसभा में बेगूसराय से ही चुनाव लड़ा था और जीत गए थे. उन्हें मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. इससे पहले गिरिराज सिंह बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके है. गिरिराज सिंह बिहार सरकार में सहकारिता, पशुपालन और मत्स्य संसाधन विकास मंत्री रह चुके है. इस लेख में हम आपको भाजपा के फायरब्रांड नेता व मोदी सरकार में मंत्री श्री गिरिराज सिंह की जीवनी (Giriraj Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

गिरिराज सिंह की जीवनी (Giriraj Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम गिरिराज सिंह
उम्र 72 साल
जन्म तारीख 08 सितम्बर 1952
जन्म स्थान बरहिया, लखीसराय, बिहार
शिक्षा स्नातक
कॉलेज मगध विश्वविद्यालय
वर्तमान पद केंद्रीय कपडा मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम रामअवतार सिंह
माता का नाम तारा देवी
पत्नी का नाम उमा सिन्हा
बच्चे एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता ग्राम पोस्ट बरहिया जिला लखीसराय लखीसराय बिहार
वर्तमान पता 27, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली
फोन नंबर 09431018799, 09013869997
ईमेल officeministerahdf[at]gmail[dot]com

गिरिराज सिंह का जन्म और परिवार (Giriraj Singh Birth & Family)

गिरिराज सिंह का जन्म 8 सितम्बर 1952 को बिहार के लखीसराय जिले के बरहिया में हुआ था. उनके पिता का नाम रामअवतार सिंह तो उनकी माता का नाम तारा देवी था. बरहिया पूर्व में मुंगेर जिले का हिस्सा हुआ करता था बाद में जिले के बटबारे के बाद बरहिया लखीसराय का हिस्सा बन गया. वर्तमान में बरहिया लखीसराय में पड़ता है. गिरिराज सिंह का आज भी वहां पुश्तैनी जमीन हैं.

गिरिराज सिंह का विवाह उमा सिन्हा से हुआ.  उनकी एक बेटी है. उनकी पत्नी सरकारी शिक्षिका रह चुकी है. गिरिराज सिंह हिन्दू है और वह जाति से भूमिहार है.

गिरिराज सिंह की शिक्षा (Giriraj Singh Education)

गिरिराज सिंह ने 1971 में मगध विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया.

गिरिराज सिंह का राजनीतिक करियर (Giriraj Singh Political Career)

गिरिराज सिंह की राजनीतिक यात्रा नब्बे के दशक से शुरु हुई. पहली बार गिरिराज सिंह वर्ष 2002 में बिहार विधान परिषद् के सदस्य चुने गए. इसके बाद उनके कार्यकाल समाप्त होने पर दोबारा से चुन लिया गया था. इस तरह वह कुल बारह वर्ष तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे है. गिरिराज सिंह 7 मई 2002 से लेकर 6 मई 2014 बिहार विधान परिषद् के सदस्य रहे है.

इसी बीच वह बिहार सरकार में मंत्री के पद पर बहाल किये गए थे. वह नीतीश सरकार में 2005 से लेकर 2010 तक सहकारिता मंत्री रहे है जबकि इसके बाद वह वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक पशुपालन मंत्री का पदभार संभाला था. गिरिराज सिंह बिहार राज्य भारतीय जनता पार्टी की 16 सदस्यीय राज्य चुनाव समिति के सदस्य भी रहे है. वह सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुके है.

इसके बाद वह केंद्र की राजनीति में आ गए और उन्होंने पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा. 16वीं लोकसभा में उन्होंने नवादा से चुनाव लड़ा और जीत गए. पर 2019 का चुनाव उन्होंने बेगूसराय से लड़ा. उस चुनाव में उनका मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार से था. कन्हैया कुमार बेगूसराय के ही रहने वाले है जबकि गिरिराज सिंह बरहिया के पर बावजूद इसके गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को उसी के गृह क्षेत्र में ही बुरी तरह से पराजित किया था.

बाद में जब केंद्र में मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ तब गिरिराज सिंह को नवगठित पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री बनाया गया.  इसके बाद जुलाई 2021 में कैबिनेट में फेरबदल के बाद दूसरे मोदी मंत्रालय में गिरिराज सिंह को नरेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायती राज मंत्री बनाया गया.

2024 में जब 18वीं लोकसभा का चुनाव हुआ तब गिरिराज सिंह दोबारा से बेगूसराय से ही चुनाव लड़ा था और इस बार फिर वह जीत गए. इस बार गिरिराज सिंह ने सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को 81,480 मतों से हराया है. जीत के बाद उन्हें मोदी के तीसरे कार्यकाल वाले मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उन्हें 11 जून 2024 को कपड़ा मंत्री बनाया गया.

इस तरह गिरिराज सिंह भाजपा के वैसे नेता है जो राज्य की राजनीति और केंद्र की राजनीति, दोनों में ही आगे रहे है और पार्टी को सदैव जीत दिलाई है. वह 2014 से लगातार जीतते आ रहे है. इस तरह वह 2014, 2019 और 2024 में जीतकर सांसद बने है. गिरिराज सिंह पहली बार नवादा से तो बाद के अंतिम दो लोकसभा चुनाव बेगूसराय से लड़कर संसद पहुंचे है.

वर्तमान में, गिरिराज सिंह बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय कपडा मंत्री है.

गिरिराज सिंह की संपत्ति (Giriraj Singh Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 14.31 करोड़ रूपये हैं. इसके साथ ही सांसद गिरिराज सिंह के ऊपर 90 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय कपडा मंत्री गिरिराज सिंह की जीवनी (Giriraj Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine