Chirag Paswan Latest News – चिराग पासवान युवा नेता है और वह तीन बार के सांसद है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र है. चिराग पासवान की ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए का हिस्सा है. इसके साथ ही चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक मानें जाते है. मोदी सरकार में वह केंद्रीय मंत्री भी है. इस लेख में हम आपको हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री श्री चिराग पासवान की जीवनी (Chirag Paswan Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
चिराग पासवान की जीवनी (Chirag Paswan Biography in Hindi)
पूरा नाम | चिराग पासवान |
उम्र | 42 साल |
जन्म तारीख | 31 अक्टूबर, 1982 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
शिक्षा | बी.टेक |
कॉलेज | बुंदेलखंड विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
पिता का नाम | स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान |
माता का नाम | रीना शर्मा |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | – |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | मंत्री जी टोला पोस्ट – सहारबन्नी अलौली खगड़िया बिहार |
वर्तमान पता | 23 नॉर्थ एवेन्यू नई दिल्ली |
फोन नंबर | 8881688816,9013869899 |
ईमेल | office[dot]chiragpaswan[at]gmail[dot]com |
चिराग पासवान का जन्म और परिवार (Chirag Paswan Birth & Family)
चिराग पासवान का जन्म 31th अक्टूबर, 1982 को दिल्ली में हुआ. उनके पिता का नाम रामविलास पासवान तो उनकी माता का नाम रीना शर्मा है. उनके पिता रामविलास पासवान पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रह चुके है. रामविलास पासवान मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और राजनीति में माहिर नेता माने जाते थे. जबकि चिराग पासवान की माँ अमृतसर की पंजाबी हिंदू है और वह अपने समय में एयर होस्टेस रह चुकी है.
चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान ने दो विवाह किया था. रामविलास पासवान की पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है, जो चिराग पासवान की सौतेली माँ है. चिराग पासवान की सौतेली माँ मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले की रहने वाली हैं.
चिराग पासवान की एक बहन भी है, जिनका नाम निशा पासवान हैं. निशा पासवान के पति अरुण भारती (चिराग पासवान के जीजा) भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में नेता हैं. इसके अलावे चिराग पासवान की दो सौतेली बहनें भी हैं. जिनके नाम आशा पासवान और उषा पासवान है. चिराग पासवान का एक चचेरा भाई भी है, जिनका नाम प्रिंस राज है. चिराग पासवान के चाचा भी है, जिनके नाम पशुपति कुमार पारस और राम चंद्र पासवान है. उनके चाचा भी राजनीति में है.
चिराग पासवान ने अब तक विवाह नहीं किया है. चिराग पासवान हिन्दू है और वह जाति से पासवान है. उनपर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
चिराग पासवान की शिक्षा (Chirag Paswan Education)
चिराग पासवान बी.टेक के विद्यार्थी रहे है. उन्होंने 2005 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में द्वितीय सेमेस्टर (बी.टेक) पास किया है. इसके बाद उन्होंने इसे पूरा नहीं किया था. तीसरे सेमेस्टर में उन्होंने कॉलेज ड्रॉप आउट कर दिया.
चिराग पासवान का शुरूआती जीवन (Chirag Paswan Early Life)
चिराग पासवान राजनैतिक घराने से आते है. उनके पिता रामविलास पासवान देश के बड़े नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके थे. राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना भाग्य आजमाने की भरसक कोशिश की थी. कॉलेज छोड़ने के बाद चिराग पासवान ने एक हिंदी फिल्म, जिसका नाम ‘मिले ना मिले हम’ था, में अभिनय किया था. यह फिल्म 2011 में आयी थी. फिल्म अधिक नहीं चल पायी थी. फिल्म अधिक नहीं चलने पर उनकी अभिनेता बंनने की इच्छा तो रंग नहीं ला पायी पर बाद में वह अपने पिता रामविलास पासवान के साथ राजनीति में आ गए.
चिराग पासवान का राजनीतिक करियर (Chirag Paswan Political Career)
चिराग पासवान की राजनीतिक यात्रा 2014 में तब शुरु हुई जब इसी वर्ष उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर बिहार के जमुई लोक सभा सीट से चुनाव लड़ा था. 16वीं लोकसभा में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुधांशु शेखर भास्कर को 85,000 से भी अधिक मतों से हराकर जमुई लोक सभा सीट जीत ली थी. चिराग पासवान की यह पहली जीत थी.
इसके बाद 17वीं लोकसभा में भी चिराग पासवान लोजपा के टिकट पर फिर से जमुई से खड़े हुए और इस बार उनका मुकाबला राजद के भूदेव चौधरी से था. इस चुनाव में भी जीत का सिलसिला जारी रखा. 2019 के चुनाव में चिराग पासवान को कुल 5,28,771 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी भूदेव चौधरी को 2,87,716 मत मिले थे. इस तरह 17वीं लोकसभा में भी चिराग पासवान लोजपा के टिकट पर दूसरी बार सांसद चुने गए.
चिराग पासवान 2014 के चुनाव जहाँ जमुई लोक सभा सीट लड़ा था तो वही उनके पिता उस चुनाव में हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र से रामविलास पासवान को विशेष लगाव था इसी कारण पिता (राम विलास पासवान) के गुजरने के बाद चिराग पासवान 2024 में जमुई न चुनाव न लड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ा था.
इस बार चूँकि लोक जनशक्ति पार्टी में टूट देखने को मिली थी क्योकि रामविलास पासवान के भाई भी पार्टी में अपना प्रभुत्व चाहते थे जबकि चिराग पासवान उनके पुत्र होने के कारण पार्टी को अपने तरीके से चलाना चाहते थे परिणामः पार्टी में टूट हो गई और चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बनाया. इसी पार्टी से चिराग पासवान ने 18वीं लोकसभा में हाजीपुर से इस बार चुनाव लड़ा.
2024 के आम चुनाव में चिराग पासवान का सामना राजद उम्मीदवार शिव चंद्र राम से था. इस चुनाव में चिराग पासवान को कुल 615,718 प्राप्त हुए जबकि राजद उम्मीदवार चंद्र राम को 445,613 मत मिले.
इस तरह 18वीं लोकसभा में जीत दर्ज करके चिराग पासवान अपने पिता की परम्परागत सीट हाजीपुर से जीत कायम रखी.
जीत के बाद जब केंद्र में मोदी 3.0 सरकार सत्ता में आयी तब चूँकि लोजपा (रामविलास) एनडीए का हिस्सा है इसलिए चिराग पासवान को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया.
वर्तमान में, चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद है और मोदी सरकार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री है.
लोजपा का आंतरिक विवाद
रामविलास पासवान के गुजरने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में आपसी विवाद देखने को मिला था. विवाद तब सामने आया जब 14 जून 2021 को चिराग पासवान की जगह उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को लोजपा के लोकसभा नेता के रूप में नियुक्त कर दिया गया. फिर क्या था, इसी के एक दिन बाद ही चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस व चचेरे भाई प्रिंस राज सहित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 5 सांसदों को निष्कासित कर दिया. फिर इसके बाद चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता कहलाये.
चिराग पासवान की संपत्ति (Chirag Paswan Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार चिराग पासवान की कुल सम्पत्ति 2.68 करोड़ रूपये हैं जबकि सांसद के ऊपर कोई कर्ज की राशि नहीं है.
इस लेख में हमने आपको केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की जीवनी (Chirag Paswan Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.