मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने गणतंत्र दिवस पर की पीएम मोदी की तारीफ, वीडियो वायरल..

रिपब्लिक डे पर आमिर खान ने गुजरात स्थित स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पहुंच कर देश स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, उन्होंने पीएम मोदी को बताया असाधारण व्यक्तित्व का धनी

aamir khan on 76th republic day
aamir khan on 76th republic day

आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में देशभक्ति एवं एकता की भावना की बयार बहर रही है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान गुजरात के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. यहां उन्होंने आजादी के आंदोलन और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ करते हुए उन्हें असाधारण व्यक्तित्व का धनी बताया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आमिर खान ने मीडिया के समक्ष कहा, ‘मुझे यहां आकर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों, खासतौर पर गांधीजी और मेरे परदादा मौलाना आजाद, के संघर्ष को याद करने का मौका मिला. यह मेरे लिए बेहद खास दिन था. यह स्थान वास्तव में पीएम मोदी की सोच और प्रयासों का एक असाधारण उदाहरण है. मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे यहां जरूर आएं.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी का ‘दुल्हा’ गुम हुआ तो अरविंद केजरीवाल बने ‘राजा बाबू’

वैसे आमिर खान के लिए साल 2025 बेहद खास रहने वाला है. इस साल आमिर लाहौर: 1947 एवं और सितारे जमीन पर जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाले हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में एक फिल्म भी कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल लीड हीरो हैं. आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.

बात करें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, तो 182 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है. इसे नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर डैम के पास स्थापित किया गया है और यह भारत के एकीकरण में पटेल के ऐतिहासिक योगदान को दिखाता है. स्टैच्यू बनाने का काम 2013 में शुरू हुआ था और इसे 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर उद्घाटित किया गया.

Leave a Reply