4d8c278e 7d02 4f31 ad60 4179de3d5819
4d8c278e 7d02 4f31 ad60 4179de3d5819

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी की सियासी गलियां अब सोशल हो चली है. ​अब नेता या पार्टी सियासी मंच से तंज कसने की जगह सोशल मीडिया पर शब्दभेदी बाण चला रहे हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इन दिनों जमकर इस तरह के तंज सोशल प्लेटफार्म पर कसे जा रहे हैं. यहां आप बीजेपी का गुम हुआ दुल्हा ढूंढ रहे हैं तो बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का राजा बाबू बताया है. इससे पहले आप ने पीएम मोदी की आमजन को 15 लाख रुपए हर खाते में देने वाली बात पर भी तंज कसा है.

घोड़ा और दुल्हा की सोशल जंग

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सीएम फेस को लेकर सोशल प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बारात के एक घोड़े को दिखाया गया है. इस घोड़े पर कोई बैठा नहीं है. कमेंट करते हुए आप ने पूछा – ‘ये बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है. बीजेपी का है क्या? अरे बीजेपी वालों अपने दूल्हे का नाम तो बताओ.’

screenshot 2025 01 06 002815

 

उधर, भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो का जवाब पोस्टर जारी करके दिया. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा – आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी. 

delhi elections on social media
delhi elections on social media

अमित शाह को लापता दुल्हा बताया

पीएम मोदी की तरफ से ‘आपदा’ कहे जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है. भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा. इसके बाद AAP ने सोशल मीडिया पर अमित शाह को लेकर एक पोस्टर जारी किया. इसमें लापता लेडीज फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर अमित शाह को लापता दूल्हा बताया गया.’

delhi elections on social media 2

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टर में केजरीवाल को अब तक का सबसे महानतम नेता बताया है. पार्टी के पोस्टर में दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों का तस्वीरों के साथ जिक्र किया गया है. साथ ही केजरीवाल को दी ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम ऑफ काम की राजनीति लिखा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रमेश बिधूड़ी, जिसे बीजेपी ने सीएम आतिशी के खिलाफ बनाया हथियार?

इसके जवाब में बीजेपी ने फिल्म राजा बाबू के गेटअप में अरविंद केजरीवाल को दिखाकर सीएम आवास पर हुए खर्च को दिखाया गया है. इसमें इंटीरियर पर 10 करोड़ और पर्दे पर 5 करोड़ रुपए खर्च करने की बात को प्रमुखता से दिखाया है.

screenshot 2025 01 06 002136

वहीं एक अन्य पोस्टर में फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘फ्लावर नहीं फायर’ को रीक्रिएट करते हुए लिखा- आप नहीं आप-दा है मैं. पोस्टर में केजरीवाल को ‘पुष्पा’ के रूप में दिखाया है.

screenshot 2025 01 06 003112

इससे पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाकर उन्हें चुनावी हिंदू बताया.

screenshot 2025 01 06 003241

Leave a Reply