एच डी कुमारस्वामी की जीवनी | H. D. Kumaraswamy Biography in Hindi

h. d. kumaraswamy biography in hindi
h. d. kumaraswamy biography in hindi

H.D. Kumaraswamy Latest News – एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के १२वें मुख्यमंत्री रहे है और वर्त्तमान में वह मोदी सरकार में मंत्री है. एचडी कुमारस्वामी राजनीति के अलावे व्यवसाय में सक्रिय है. वह इसी के साथ फिल्म निर्माता भी है. वह 2013 से लेकर 2014 तक कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके है. वह कर्नाटक राज्य जनता दल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है. इसी के साथ कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2024 में जीत कर वहां से सांसद भी बने और बाद में उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे है. इस लेख में हम आपको राजस्थान मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी की जीवनी (H. D. Kumaraswamy Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

एच डी कुमारस्वामी की जीवनी (H. D. Kumaraswamy Biography in Hindi)

पूरा नाम हरदनहल्ली देवगौड़ा कुमारस्वामी
उम्र 65 साल
जन्म तारीख 16 दिसंबर 1959
जन्म स्थान हरदनहल्ली, कर्नाटक
शिक्षा स्नातक
कॉलेज नेशनल कॉलेज बसवनगुडी, बैंगलोर
वर्तमान पद केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल जनता दल (सेक्युलर)
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम एचडी देवेगौड़ा
माता का नाम चेन्नम्मा
पत्नी का नाम अनीता
बच्चे एक बेटा
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 286 तीसरा मुख्य तीसरा चरण जे पी नगर बैंगलोर दक्षिण बैंगलोर कर्नाटक
वर्तमान पता 103, कर्नाटक भवन-I, कौटिल्य मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
फोन नंबर 9008883333, 9013180096, 9013180499
ईमेल hdkumaraswamy1[at]gmail[dot]com

एच डी कुमारस्वामी का जन्म और परिवार (H. D. Kumaraswamy Birth & Family)

हरदानहल्ली देवगौड़ा कुमारस्वामी जिनको एच डी कुमारस्वामी के नाम से जाना जाता है, का जन्म 16 दिसंबर 1959 को हरदनहल्ली, कर्नाटक में हुआ. उनके पिता का नाम एचडी देवेगौड़ा तो उनकी माता का नाम चेन्नम्मा था. उनके पिता एचडी देवेगौड़ा देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे.

एच डी कुमारस्वामी का विवाह 13 मार्च 1985 को अनीता से हुआ है, उनका एक बेटा है, जिनका नाम निखिल गौड़ा है. वह भी राजनीति में सक्रिय है. एच डी कुमारस्वामी पर 3 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

एच डी कुमारस्वामी की शिक्षा (H. D. Kumaraswamy Education)

एच डी कुमारस्वामीने एक सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने बैंगलोर के जयनगर में एमईएस शैक्षणिक संस्थान से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई  की और फिर इसके बाद उन्होंने नेशनल कॉलेज बसवनगुडी, बैंगलोर से विज्ञान में स्नातक की.

एच डी कुमारस्वामी का राजनीतिक करियर (H. D. Kumaraswamy Political Career)

एच डी कुमारस्वामी पेशे से बिजनेसमैन व फिल्म निर्माता है. उनके पिता एच डी देवेगौड़ा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री थे. इसी कारण कुमारस्वामी को राजनीति विरासत में मिली. इन्हे राजनीति में अपनी पहचान बनाने के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा. पहली बार कुमारस्वामी ने वर्ष 1996 में हुए आम चुनाव में कनकपुरा से जीत हासिल. यही से इनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई. इसी के बाद वह 1998 में पुनः कनकपुरा से चुनाव लड़ा पर इस बार वह एमवी चंद्रशेखर मूर्ति से बुरी तरह से हार गए. हार इतनी बुरी रही कि उनकी जमानत तक भी जब्त हो गई.

एच डी कुमारस्वामी की हार यही नहीं रुकी. उन्होंने 1999 में फिर से साथनूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, पर इस बार फिर से हार गए. उन्हें कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने हराया. पर 2004 में उनकी जीत हुई. कुमारस्वामी ने उस चुनाव में रामनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

एच डी कुमारस्वामी 4 फरवरी 2006 को पहली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने. इस पद वह 9 अक्टूबर 2007 तक रहे. राज्य में भाजपा के साथ उनका सत्ता हस्तांतरण का समझौता हुआ था जिसके तहत उन्हें एक समय के बाद सत्ता भाजपा को हस्तांतरण करना था पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. हालांकि बाद में उनका भाजपा के साथ फिर से समझौता हुआ और राज्य का मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर सत्ता में मंत्रालय के बटबारें को लेकर फिर उनके बीच मतभेद हो गया.

इसी के बाद नवंबर 2014 में कुमारस्वामी को कर्नाटक राज्य जनता दल (सेक्युलर) का अध्यक्ष चुना गया. एच डी कुमारस्वामी ने 2023 में कर्नाटक के चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनकी भाजपा के सीपी योगेश्वर से बीस हजार के वोटो के अंतर से जीत हुई थी.

एच डी कुमारस्वामी ने 2024 का लोकसभा चुनाव कर्नाटक के मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा और जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा को लगभग ढाई लाख से भी अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. चूँकि भाजपा का जनता दल से गठबंधन है इसी के बाद उन्हें 9 जून 2024 को तीसरे मोदी मंत्रालय में स्थान दिया गया. एच डी कुमारस्वामी के लिए यह पहला अवसर है जब उन्हें केंद्र सरकार में मंत्रालय मिला है और वह इस समय केंद्रीय मंत्री है.

वर्तमान में, एच डी कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद है और मोदी सरकार में ‘केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री’ है.

एच डी कुमारस्वामी की संपत्ति (H. D. Kumaraswamy Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार एच डी कुमारस्वामी की कुल सम्पत्ति 217.23 करोड़ रूपये हैं जबकि सांसद के ऊपर 82.18 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी की जीवनी (H. D. Kumaraswamy Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engine