Prataprao Jadhav Latest News – प्रतापराव जाधव शिव सेना के पुराने नेता माने जाते है. पार्टी में फूट के बाद वह शिंदे गुट में आना ही उचित समझा और वर्त्तमान में वह शिव सेना शिंदे गुट के सांसद है. प्रतापराव जाधव राजनीति में करीब चार दशक से सक्रिय है और वह महाराष्ट्र की राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते है. वह तीन बार के विधायक तो चार बार के सांसद है. उनके साथ यह संयोग रहा है कि उन्होंने आज तक कोई भी चुनाव हारा नहीं है. उन्होंने विधायकी भी लगातार जीती और सांसद के तौर पर भी वह 2009 से लगातार निर्वाचित होते आ रहे है. इस लेख में हम आपको शिव सेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में मंत्री श्री प्रतापराव जाधव की जीवनी (Prataprao Jadhav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
प्रतापराव जाधव की जीवनी (Prataprao Jadhav Biography in Hindi)
पूरा नाम | प्रतापराव जाधव |
उम्र | 64 साल |
जन्म तारीख | 25 नवंबर 1960 |
जन्म स्थान | बुलढाणा, महाराष्ट्र |
शिक्षा | बीए (ड्राप आउट) |
कॉलेज | श्री शिवाजी कॉलेज, महाराष्ट्र |
वर्तमान पद | आयुष मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | शिव सेना शिंदे गुट |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | गणपतराव जाधव |
माता का नाम | सिंधुताई जाधव |
पत्नी का नाम | राजश्री प्रतापराव जाधव |
बच्चे | एक बेटा और तीन बेटियां |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | मातोश्री, शिवाजी नगर, मेहकर, बुलढाणा महाराष्ट्र |
वर्तमान पता | 23, अशोक रोड, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 08888647777 |
ईमेल | jadhavprataprao25[at]gmail[dot]com |
प्रतापराव जाधव का जन्म और परिवार (Prataprao Jadhav Birth & Family)
प्रतापराव जाधव का जन्म महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर में 25 नवंबर 1960 को हुआ था. उनके पिता का नाम गणपतराव जाधव तो उनकी माता का नाम सिंधुताई जाधव था. उनके पिता कृषक थे.
प्रतापराव जाधव की शादी 1 अप्रैल 1983 को राजश्री प्रतापराव जाधव से हुई. उनकी दो संतान है. उन्हें एक बेटी और एक बेटा हैं. प्रतापराव जाधव हिन्दू है. उनपर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
प्रतापराव जाधव की शिक्षा (Prataprao Jadhav Education)
प्रतापराव जाधव 12वीं पास है. उन्होंने महाराष्ट्र के बुलढाणा के चिखली में श्री शिवाजी कॉलेज से पढ़ाई की थी. उन्होंने वर्ष 1979 में (कला स्नातक) बीए, पार्ट 1 तक की पढ़ाई की. हालाँकि प्रतापराव जाधव बीए पूरा नहीं कर पाएं पर उनकी इन्ही शिक्षा के माध्यम से एक ऐसा आधार तैयार हुआ कि आगे चलकर उनकी राजनीति में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ और उन्होंने राजनीतिक में अपना करियर बनाया.
प्रतापराव जाधव का शुरूआती जीवन (Prataprao Jadhav Early Life)
प्रतापराव जाधव महाराष्ट्र के संपन्न पृष्भूमि वाले कृषक परिवार से आते है. वह मराठा समुदाय से हैं और उनका बचपन ग्रामीण माहौल में बीता. उनके परिवार के शुरूआती जीविकापार्जन का माध्यम खेती-बाड़ी ही था और इसी कारण वह जमीन से जुड़े नेता के रूप में अपनी पहचान विकसित की. अपने विद्यार्थी जीवन में उन्होंने अपनी पढ़ाई के अलावा कई तरह के खेल में भी भाग लिया. उन्होंने कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेल में सक्रिय रहे. इससे उनके राजनैतिक पहचान बनाने व लोगो से जोड़ने में ये कार्य उनके सहयोगी साबित हुए. बाद में उनकी पत्नी व परिवार अन्य व्यवसाय से भी जुड़े. जिसमें कृषि के अलावे होटल व्यवसाय, आवास व्यवसाय, ऑटोमोबाइल कंपनी एवं पेट्रोल पंप आदि है.
प्रतापराव जाधव का राजनीतिक करियर (Prataprao Jadhav Political Career)
प्रतापराव जाधव की राजनीतिक अस्सी के दशक से आरम्भ हुई. वर्ष 1986 उन्होंने शिवसेना पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. शुरुआती दौर में वह शिव सेना को जिला स्तर पर राजनीतिक मजबूती देने के लिए चुने गए थे. उनका जिला बुलढाणा था. चूँकि ये क्षेत्र कांग्रेस प्रभावी था इसलिए जाधव की ड्यूटी कांग्रेस के प्रभाव को ख़त्म करके शिव सेना के जनाधार को जमीनी स्तर पर बढ़ाना था. इस तरह से उन्होंने राजनीति की शुरुआत के सामान्य कार्यकर्त्ता की भांति आरंभ की थी.
इसके बाद प्रतापराव जाधव वर्ष 1995 में पहली बार मेहकर निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अपना पहला चुनाव जीता. चूँकि उस समय शिव सेना और भाजपा का मजबूत गढ़बंधन था इसलिए जब गठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर जोशी सरकार में खेल, युवा कल्याण और सिंचाई राज्य मंत्री का पद मिल गया. फिर इसी के बाद वह लगातार अगले दो चुनाव वही से जीतते रहे. इस तरह उन्होंने 1995 1999 और 2004 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. वह तीन बार लगाकर विधायक निर्वाचित हुए.
इसके बाद तो प्रतापराव जाधव का ध्यान राज्य की राजनीति से ऊपर उठकर देश की राजनीति की ओर आया और उन्होंने पहली बार ने 2009 में 15वीं लोकसभा
के लिए शिव सेना के टिकट पर बुलढाणा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और किस्मत ने उनका साथ दिया. वह जीत गए. इसके बाद फिर क्या वह महाराष्ट्र के बुलढाणा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार 2014, 2019, 2024 के चुनाव में जीतते आ रहे है.
इस तरह प्रतापराव जाधव महाराष्ट्र के बुलढाणा लोकसभा सीट से शिव सेना के टिकट पर 15वीं, 16वीं, 17वीं लोक सभा के साथ ही 18वीं लोक सभा में भी चुन कर आये है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब शिव सेना में मतभेद हो गया और पार्टी टूट गई. उस स्थिति में प्रतापराव जाधव ने हिंदुत्व के मुद्दे पर शिव सेना शिंदे गुट के साथ आ गए और वर्तमान में वह शिव सेना शिंदे गुट से ही है. उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद मिला है. इस समय प्रतापराव जाधव मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का हिस्सा है.
वर्तमान में, प्रतापराव जाधव महाराष्ट्र के बुलढाणा लोकसभा सीट से शिव सेना शिंदे गुट के सांसद है और मोदी सरकार में ‘आयुष मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)’ है.
प्रतापराव जाधव की संपत्ति (Prataprao Jadhav Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार प्रतापराव जाधव की कुल सम्पत्ति 16.42 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 14.67 लाख रूपये का कर्ज भी हैं.
इस लेख में हमने आपको आयुष मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव की जीवनी (Prataprao Jadhav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
- कीर्ति वर्धन सिंह की जीवनी
- मुरलीधर मोहोल की जीवनी
- वीरेंद्र कुमार की जीवनी
- एच डी कुमारस्वामी की जीवनी
- जुएल ओराम की जीवनी
- जी किशन रेड्डी की जीवनी
- गिरिजा व्यास की जीवनी