‘वसुंधरा राजे सरकार के समय…’ -डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- राजस्थान.. ‘जाने क्या दिख जाए’ भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के समय 2016 में पर्यटन विभाग की यह टैगलाइन सही मायनों में अब सार्थक साबित होती दिख रही है, कभी मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को जेल से धमकी, कभी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, कभी विधायक व मंत्रियों के इस्तीफों की धमकी, पुलिस के पिटने की ख़बरें, पर्ची से मुख्यमंत्री और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, निवेशकों के फोन नहीं उठने की गुत्थी और भाजपा में आए दिन अंतर्कलह की प्रस्तुति.. जाने क्या दिख जाए इस राजस्थान में

Google search engine