Sanjna Jatav Latest News – राजस्थान कांग्रेस में युवा नेत्री के तौर पर संजना जाटव का नाम शीर्ष पर माना जाता है. वह भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. जिला परिषद चुनाव से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाली संजना जाटव इससे पहले विधानसभा में भी खड़ी हो चुकी है. कांग्रेस ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में संजना को अपना उम्मीदवार बनाया था पर तब वह भाजपा के प्रत्याशी के हाथो पराजित हुई थी. कांग्रेस राजस्थान में दलित महिला वाली राजनीति करके बीजेपी से आगे निकलने वाली रणनीति के तहत संजना को एक युवा नेत्री के तौर पर स्थापित कर रही है. कांग्रेस ने अपनी इसी रणनीति के तहत राजस्थान विधानसभा चुनाव में चार बार के विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट काटकर संजना को अपना प्रत्याशी बनाया था हालांकि उस बार कांग्रेस का दांव काम नहीं आया और संजना की हार हुई पर बाद में उन्हें सफलता जरूर मिली. इस युवा नेत्री को लोकसभा में मिली सफलता से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की यह रणनीति काफी हद तक सफल भी रही वरना भाजपा को भरतपुर लोकसभा सीट नहीं गवानी पड़ती. संजना जाटव को 2024 में सबसे कम आयु का सांसद का अवार्ड भी मिल चुका है. इस लेख में हम आपको भरतपुर से सांसद संजना जाटव की जीवनी (Sanjna Jatav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
संजना जाटव की जीवनी (Sanjna Jatav Biography in Hindi)
पूरा नाम | संजना जाटव |
उम्र | 26 साल |
जन्म तारीख | 1 मई 1998 |
जन्म स्थान | भरतपुर, राजस्थान |
शिक्षा | एलएलबी |
कॉलेज | लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी, अलवर |
वर्तमान पद | भरतपुर से सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | कांग्रेस |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | सीता राम जाटव |
माता का नाम | रेशम देवी जाटव |
पति का नाम | कप्तान सिंह जाटव |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | समुची अलवर अलवर राजस्थान, 321606 |
वर्तमान पता | फ्लैट नंबर ए2, टावर बी1, डीडीयू मार्ग (VII) दिल्ली |
फोन नंबर | 9461007178,9376702771 |
ईमेल | sanjnaofficial88[at]gmail[dot]com |
संजना जाटव का जन्म और परिवार (Sanjna Jatav Birth & Family)
संजना जाटव का जन्म 1 मई 1998 को राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र के भुसावर में हुआ था. उनके पिता का नाम सीता राम जाटव है. सीता राम जाटव एक ठेकेदार हैं और उप-सरपंच रह चुके है. संजना जाटव की माता का नाम रेशम देवी जाटव है.
संजना जाटव का विवाह कप्तान सिंह जाटव से वर्ष 2016 में हुआ है. उनके दो बच्चे है. कप्तान सिंह जाटव राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं.
संजना जाटव पर आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. संजना जाटव हिन्दू है. वह दलित समाज से आती है.
संजना जाटव की शिक्षा (Sanjna Jatav Education)
संजना जाटव ने महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी के गांधी ज्योति कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री ली है. बाद में उन्होंने अलवर यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया था.
संजना जाटव का शुरूआती जीवन (Sanjna Jatav Early Life)
संजना जाटव मध्यम परिवार से आती है. पढाई के दौरान ही संजना जाटव की शादी 18 वर्ष में हो गई थी पर शादी के बाद भी उन्हें ससुराल वालो का साथ मिला और ससुर हरभजन सिंह व पति के कारण उन्होंने आगे की राजनीतिक यात्रा आरम्भ की जबकि उनकी व्यक्तिगत रूप से अपनी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. वह एक सामान्य घरेलु महिला की भांति जीवन जीवन जीने वाली रही है पर ससुराल पक्ष से सहयोग और स्वयं की प्रतिभा के कारण वह कम आयु में ही अपनी राजनीतिक पहचान बनाने में अग्रसर हो गई. उनके पति कप्तान सिंह जाटव राजस्थान में एक पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं जबकि उनके ससुर सरपंच रह चुके है.
संजना जाटव का राजनीतिक करियर (Sanjna Jatav Political Career)
संजना जाटव राजस्थान की राजनीति में एक उभरती हुई नेत्री है. 2024 के लोकसभा चुनाव में संजना जाटव राजस्थान के सबसे युवा नेताओ में से एक थी. संजना जाटव की राजनीति यात्रा ज्यादा पुरानी नहीं हैं. संजना जाटव को राजनीति में लाने का श्रेय उनके ससुर को है.
संजना जाटव की राजनीति यात्रा वर्ष 2021 से शुरू हुई. इसी वर्ष पहली बार वह राजस्थान के जिला परिषद चुनाव में वह खड़ी हुई थी. संजना जाटव अलवर जिला परिषद में एक कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर खड़ी हुई. उन्होंने अलवर जिला परिषद के वार्ड नंबर 29 में लगभग पांच हजार के मतों से जीत हासिल की.
बाद में जब 2023 का राजस्थान विधानसभा चुनाव आया तब संजना जाटव को कांग्रेस ने कठूमर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. राजस्थान विधान सभा का यह सीट एक आरक्षित सीट है. संजना जाटव ने पहली बार राजस्थान विधान सभा चुनाव लड़ा. संजना का मुकाबला बीजेपी के रमेश खींची से था. संजना अपने पहले विधान सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमेश से मामूली अंतर से हार गई.
इसके बाद कांग्रेस से वह लगातार जुडी रही. कांग्रेस पार्टी भी उसे विशेष महत्व दे रही थी क्योकि संजना जाटव का कांग्रेस प्रमुख प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ विशेष संबंध देखे गए थे. कांग्रेस संजना को युवा महिला व दलित नेता के तौर पर उसे आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही थी. इसी रणनीति के तहत पार्टी ने राजस्थान विधानसभा में संजना के हार के बावजूद उसे आगामी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया. 2024 का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने संजना जाटव को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया.
संजना जाटव ने पहली बार 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और वह जीत गई. इस चुनाव में संजना ने बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को लगभग पचास हजार वोटो के अंतराल से हराया. इस जीत के साथ ही संजना जाटव सांसद बन गई और राज्य से निकलकर केंद्र की राजनीति में कदम रखा. इससे पहले यह सीट भाजपा के पास थी पर इस जीत के साथ यहाँ से कांग्रेस का शासन हो गया.
सांसद बनने के बाद संजना जाटव ने अपने पति कप्तान सिंह जाटव को अपना PSO (पब्लिक सिक्युरिटी ऑफिसर) बनाया. उनके पति राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर है और अब वह अपनी सांसद पत्नी के सिक्युरिटी ऑफिसर भी है.
26 सितंबर 2024 को संजना जाटव को जल संसाधन समिति का सदस्य बनाया गया है. वर्तमान में संजना जाटव राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस की 18वीं लोकसभा में सांसद है.
संजना जाटव की संपत्ति (Sanjna Jatav Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में संजना जाटव ने अपनी सम्पत्ति 23 लाख रूपये घोषित की है जबकि उनपर 7 लाख रूपये से ज्यादा का कर्ज है. संजना जाटव ने अपने हलफनामे में यह भी बताया है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
इस लेख में हमने आपको सांसद संजना जाटव की जीवनी (Sanjna Jatav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.