राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौड़, ताजपोशी कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिया भाषण, इस दौरान मैडम राजे ने कहा- समय कभी अनुकूल नहीं रहता, सभी ने सर्वसम्मति से मदन राठौड़ को चुना है, मुझे पूरी उम्मीद है की वह सबको साथ लेकर चलेंगे, मदन राठौड़ कर्मठ और सेवाभावी नेता, इसके साथ ही मैडम राजे ने फिर किया पद, मद और कद का जिक्र, आपके सामने कई चुनौतियां,वही दिल्ली चुनाव को लेकर मैडम राजे ने कहा- दिल्ली में जो हुआ भ्रष्टाचार को साफ किया, राजे ने इसके लिए PM और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया, राजस्थान का कार्यकर्ता जब जाता है तो फतेह करके आता है, वही मैडम राजे ने आगे चर्चा वाला बयान देते हुए कहा- मैं सब कार्यकर्ताओं को यही कहना चाहती हूँ, कि याद रखना समय कभी अंत उसका होता नहीं है, मेहनत करोगे पार्टी का साथ दोगे तो पार्टी रखेगी आपका ध्यान, इतना ही नहीं मैडम राजे ने यह भी कहा- हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि अगर कार्यकाल मदन जी का हमे सफल बनाना है तो फिर एक जुट, NO गुट और एक मुख से हम लोग मिलकर साथ चलेंगे तो हम अच्छे से संगठन को जमीन पर ला सकेंगे