कांग्रेस विधायकों का विधानसभा में धरना जारी, इन दो MLA की बिगड़ गई तबीयत

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनिति से जुडी बड़ी खबर, आज दूसरे दिन भी राजस्थान विधानसभा में निलंबित कांग्रेस विधायकों का धरना है जारी, इस दौरान दो विधायकों की बिगड़ गई तबीयत, वही इन दो विधायकों की डॉक्टरों ने जांच की और इलाज किया जा रहा है, धरने पर बैठे निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की बिगड़ गई तबीयत, विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की थी टिप्पणी, इसके बाद कांग्रेस ने वैल में आकर किया था हंगामा, जिसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए कर दिया था निलंबित

Google search engine