ओम प्रकाश शर्मा की जीवनी | Om Prakash Sharma Biography in Hindi

om prakash sharma biography in hindi
om prakash sharma biography in hindi

Om Prakash Sharma Latest News – दिल्ली की क्षेत्रीय राजनीति में ओम प्रकाश शर्मा एक बड़ा नाम है. इनका नाम भले ही राष्ट्रीय स्तर पर जाना माना नहीं हो मगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के लिए एक जिताऊ उम्मीदवार साबित हो रहे है. वह 2013 से लगातार जीतते आ रहे है. वह बीजेपी के ऐसे एकमात्र नेता है जिन्होंने आम आदमी पार्टी के दोनों – तीनों लहरों में भी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जीत बनाई रखी. ओपी शर्मा इस बार फिर से विश्वास नगर से विधायक चुने गए है. इस तरह से वह (2013, 2015, 2020, 2025) से लगातार विधायक चुने जा रहे है. ओपी शर्मा दिल्ली भाजपा के पुराने व वरिष्ठ नेता भी है. इस लेख में हम आपको दिल्ली के विश्वास नगर सीट से भाजपा के विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा की जीवनी (Om Prakash Sharma Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

ओम प्रकाश शर्मा की जीवनी (Om Prakash Sharma Biography in Hindi)

पूरा नाम ओम प्रकाश शर्मा
उम्र 71 साल
जन्म तारीख 20 मार्च 1953
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा बीए
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय
वर्तमान पद दिल्ली के विश्वास नगर सीट से विधायक
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम शिव लाल शर्मा
माता का नाम
पत्नी का नाम गीता शर्मा
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर 084689 59595
ईमेल omprakashsharmabjp@gmail.com

ओम प्रकाश शर्मा का जन्म और परिवार (Om Prakash Sharma Birth & Family)

ओम प्रकाश शर्मा का जन्म 20 मार्च 1953 को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगम कर्मचारियों के स्टाफ क्वार्टर में हुआ था. ओम प्रकाश शर्मा के पिता श्री शिव लाल शर्मा चूँकि दिल्ली नगर निगम में कर्मचारी हुआ करते थे इसलिए उनका निवास स्थान कश्मीरी गेट के पास था. ओम प्रकाश शर्मा अपने पिता के सबसे बड़े लड़के है और वह तीन भाई है.

ओम प्रकाश शर्मा की पत्नी का नाम गीता शर्मा है.ओम प्रकाश शर्मा हिन्दू है और वह जाति से ब्राह्मण है. ओम प्रकाश शर्मा पर 2 आपराधिक मामलें दर्ज है

ओम प्रकाश शर्मा की शिक्षा (Om Prakash Sharma Education)

ओम प्रकाश शर्मा की शिक्षा दिल्ली से हुई है. उन्होंने 1977 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज से स्नातक (बी.ए)  किया है.

ओम प्रकाश शर्मा का शुरूआती जीवन (Om Prakash Sharma Early Life)

ओम प्रकाश शर्मा, जिन्हे प्रायः लोग ओपी शर्मा के नाम से ज्यादा जानत्ते है. का शुरूआती जीवन एक मध्यम परिवार में गुजरा. चूँकि उनके पिता एक साधारण सरकारी कर्मचारी थे इसलिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. घर में बड़े होने के कारण उनपर घर की जिम्मेदारियां भी थी. इसलिए शुरूआती दिनों में उन्होंने

नगर निगम के कर्मचारी के रूप में काम भी किया है. बताया जाता है कि अपने पिता की मृत्यु के बाद शर्मा गृह कर विभाग में निरीक्षक के पद पर बहाल हो गए थे. पर उनका मन नौकरी-चाकरी में नहीं लगा. स्वभाव से स्वतत्रं विचारधारे वाले व्यक्ति को गुलामी कहा भांति है भला. अब यही कारण है कि उन्होंने लगी नौकरी एक वर्ष के भीतर ही छोड़ दिया और फिर और अपने परिवार की मिठाई की दुकानों में काम करने लग गए.

यही के बाद वह नेताओ के संपर्क में आएं. वैसे ओपी शर्मा कॉलेज के दिनों में भी छात्र राजनीति में अग्रणी रहे है. दिल्ली के सत्यवती कॉलेज में पढ़ते हुए अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत गए. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा. इसके बाद वह भाजपा नेता स्वः अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली टीम के कार्यकारी सदस्य बन गए.

ओम प्रकाश शर्मा का राजनीतिक करियर (Om Prakash Sharma Political Career)

ओम प्रकाश शर्मा छात्र राजनीतिक से मुख्य राजनीति में प्रवेश किया है. ओम प्रकाश शर्मा को पहली बार 2008 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया. इस चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस के नसीब सिंह से था. पर अपने पहले चुनाव में ओपी शर्मा की हार हुई. कांग्रेस के नसीब सिंह से लगभग 9,000 मतों के अंतर से हार गए.

इसके बाद भाजपा ने उन्हें दोबारा से 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया. यह वह समय था जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अन्ना हजारे आंदोलन को लेकर लहर थी. उस समय वह एकमात्र भाजपा विधायक थे जिन्होंने 2013 के चुनाव में विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस के नसीब सिंह को लगभग 7,000 मतों के अंतर से हराकर अपनी सीट बचा ली.

इसके बाद भाजपा ने ओम प्रकाश शर्मा को 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी विश्वास नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया जहां उनका सामना आप नेता डॉ. अतुल गुप्ता से था. इस समय भी दिल्ली में आप की लहर थी पर इसके बावजूद ओपी शर्मा जीत गए. उन्होंने आप नेता नेता डॉ. अतुल गुप्ता को 11000 वोटों के अंतर से हराया.  इसके बाद 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत दर्ज किया. इस बार उन्होंने आप नेता दीपक सिंगला को 16000 वोटों के अंतर से हराया. और इस बार 2025 के चुनाव में उन्होंने फिर से विश्वास नगर से जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने आप के दीपक सिंगला को 25000 वोटों के भारी अंतर से हराया.

वर्तमान में, ओपी शर्मा दिल्ली के विश्वास नगर सीट से भाजपा के विधायक है.

ओम प्रकाश शर्मा की संपत्ति (Om Prakash Sharma Net Worth)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा घोषित अपने हलफनामे के आधार पर उनके पास चल और अचल मिलाकर कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रूपये है जबकि उन पर लगभग 3 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको दिल्ली के विश्वास नगर सीट से भाजपा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की जीवनी (Om Prakash Sharma Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engine