राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश करगेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, कल सीएम भजनलाल ने ईद की बधाई नहीं इसे लेकर अब डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल पर कसा तंज, पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- दुआ है गंगा जमुनी तहज़ीब सलामत रहे, सूबे का हर सदस्य मुख्यमंत्री का परिवार होता है, नागरिकों के हर पर्व पर मुख्यमंत्री का सद्भाव संदेश परिवार की मुखिया की “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः” की भावना को प्रकट करता है, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी दलीय विचारधारा को नहीं बल्कि राज्य के हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करता है, पीसीसी चीफ डोटासरा ने आगे कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी राजस्थान की 8 करोड़ जनता के मुखिया हैं, किंतु कल उन्होंने ईद के पाक पर्व पर राजस्थान की जनता को बधाई नहीं दी, एक मुख्यमंत्री का यह व्यवहार राज्य में न सिर्फ आपसी प्रेम और भाईचारे को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि अपने नागरिकों के प्रति भेदभाव की भावना को दर्शाता है, प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री जी से यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी