Shiv Charan Goel Latest News – शिव चरण गोयल आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता है. वह दिल्ली के मोती नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2015 से लगातार जीतते आ रहे है. वह मोती नगर से दो बार के विधायक (2015-2025) है. शिव चरण गोयल आम आदमी पार्टी के नेता होने के साथ ही मोती नगर स्थित आचार्य भिक्षु अस्पताल (रोगी कल्याण समिति) के अध्यक्ष भी हैं. इसके साथ वह कई विभागों और समितियों जैसे खेल की विशेष जांच समिति, स्वास्थ्य, तिहाड़ जेल और रोहिणी जेल पर स्थायी समिति, निजी सदस्य व विधेयक समाधान समिति, दिल्ली सरकार की व्यापार सुधार सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. आम आदमी पार्टी ने उन्हें तीसरी बार मोती नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है जहाँ उनका सामना भाजपा के हरीश खुराना से है. मोती नगर दिल्ली के प्रतिष्ठित विधानसभा सीटों में से एक है. यहां से कभी मदन लाल खुराना विधायक हुआ करते थे. फिलहाल यहां से आम आदमी पार्टी के शिव चरण गोयल अपना भाग्य फिर से आजमा रहें है. इस लेख में हम आपको श्री शिव चरण गोयल की जीवनी (Shiv Charan Goel Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
शिव चरण गोयल की जीवनी (Shiv Charan Goel Biography in Hindi)
पूरा नाम | शिव चरण गोयल |
उम्र | 62 साल |
जन्म तारीख | 06 फरवरी 1962 |
जन्म स्थान | नई दिल्ली |
शिक्षा | 12वीं |
कॉलेज | गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल |
वर्तमान पद | दिल्ली के मोती नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | आम आदमी पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | नोहर चंद गोयल |
माता का नाम | – |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | दो संतान |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | दिल्ली |
वर्तमान पता | दिल्ली |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
शिव चरण गोयल का जन्म और परिवार (Shiv Charan Goel Birth & Family)
शिव चरण गोयल का जन्म 6 फरवरी 1962 को नई दिल्ली में हुआ था. उनका लालन-पालन भी राजधानी शहर में ही हुआ है. उनके पिता का नाम नोहर चंद गोयल था. उनके दो संतान है. शिव चरण गोयल धर्म से हिन्दू है.शिव चरण गोयल पर 0 आपराधिक मामला दर्ज है.
शिव चरण गोयल की शिक्षा (Shiv Charan Goel Education)
शिव चरण गोयल की शिक्षा दिल्ली से हुई है. उन्होंने न्यू स्टेट्स अकादमी, अशोका पार्क से पढाई की थी और बाद में उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई स्वामी शिवानंद मेमोरियल, ईस्ट पंजाबी बाग से की थी. शिव चरण गोयल ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई वेस्ट पंजाबी बाग गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल से भी की थी.
शिव चरण गोयल का राजनीतिक करियर (Shiv Charan Goel Political Career)
शिव चरण गोयल की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2015 से शुरु हुई थी. इसी वर्ष शिव चरण गोयल को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छठे विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था और इसके बाद शिव चरण गोयल ने जीवन में पहली बार दिल्ली के मोती नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के सुभाष सचदेवा से था. अपने अपने ही चुनाव में शिव चरण गोयल की जीत हुई. उन्होंने भाजपा के सुभाष सचदेवा को पंद्रह हजार वोटो के अंतर से पराजित किया. भाजपा के सुभाष सचदेवा को 45,002 मत मिले जबकि शिव चरण गोयल को 60,223 मत मिले थे.
2015 की जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने 2020 में फिर से मोती नगर से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा के सुभाष सचदेवा से ही था और पहले चुनाव की भांति इस बार भी शिव चरण गोयल की जीत हुई. इस बार उन्होंने भाजपा के सुभाष सचदेवा को चौदह हजार वोटो के अंतर से पराजित किया. भाजपा के सुभाष सचदेवा को 46,550 मत मिले जबकि शिव चरण गोयल को 60,622 मत मिले थे..इस जीत के साथ ही शिव चरण गोयल दूसरी बार दिल्ली के एमएलए बन गए.
अब जब दिल्ली में आठवीं विधानसभा के चुनाव हुए तब भी आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली के मोती नगर विधानसभा सीट से शिव चरण गोयल को ही अपना उम्मीदवार बनाया. इस प्रकार 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिव चरण गोयल का मुकाबला भाजपा से ही है पर इस बार भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है और इस बार शिव चरण गोयल का मुकाबला भाजपा के हरीश खुराना से है. .
वर्तमान में शिव चरण गोयल दिल्ली के मोती नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार है.
दिल्ली का मोती नगर विधानसभा क्षेत्र
मोती नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में से एक है. मोती नगर विधानसभा सीट दिल्ली के नई दिल्ली जिले में पड़ता है. इस निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 25 है.
मोती नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा का एक हिस्सा है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल दस विधासभा क्षेत्र आते है जिनमें करोल बाग, पटेल नगर, मोती नगर, दिल्ली कैंट, राजिंदर नगर (राजेंद्र नगर), नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आर.के.पुरम, ग्रेटर कैलाश शामिल है.
आर्थिक दृष्टि से अगर बात करें तो चूँकि यह क्षेत्र दिल्ली के मुख्य क्षेत्रो में आता है तो यहां की सुख सुविधा उन्नत है. यह दिल्ली के सबसे विकसित क्षेत्रो में आता है. यहां डीएलएफ के महंगे फ्लैट्स भी उपलब्ध है. इसके साथ ही यहां मेट्रो की सुविधा के साथ ही सड़को का जाल भी है. इस क्षेत्रो में अच्छे मार्केट्स भी उपलब्ध है. इसके अलावे कई कंपनियां के हेड ऑफिस भी इन्ही क्षेत्रो में स्थित है. यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी नजदीक ही है. कुल मिलाकर यह क्षेत्र दिल्ली का समृद्ध क्षेत्र माना जाता है.
अगर राजनीति की बात करें तो यह विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. यहां से कभी मदन लाल खुराना खड़ा हुआ करते थे. इस क्षेत्र से भाजपा 1993 से लगातार 2013 तक जीतती रही है पर 2015 के बाद से भारतीय जनता पार्टी के इस गढ़ कहे जाने वाली सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. 2015 से लेकर अब (2020) तक इस सीट पर आम आदमी पार्टी के ही उम्मीदवार जीतते आ रहे है.
शिव चरण गोयल की संपत्ति (Shiv Charan Goel Net Worth)
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अपने दिए गए हलफनामें में शिव चरण गोयल ने अपनी सम्पत्ति 24 करोड़ 43 लाख रूपये घोषित की है जबकि उन पर कोई कर्ज नहीं है.
इस लेख में हमने आपको राजस्थान शिव चरण गोयल की जीवनी (Shiv Charan Goel Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.