करतार सिंह तंवर की जीवनी | Kartar Singh Tanwar Biography in Hindi

kartar singh tanwar biography in hindi
kartar singh tanwar biography in hindi

Kartar Singh Tanwar Latest News – इस बार दिल्ली के छतरपुर विधानसभा का चुनाव रोचक है. कारण यह है कि जो उम्मीदवार पिछले चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़कर विधायक बने थे, वह अब भाजपा में शामिल होकर भाजपा का उम्मीदवार बन गए है जबकि जो पहले भाजपा में थे वह अब आम आदमी पार्टी में शामिल होकर आप का उम्मीदवार है. पिछले दो चुनावों  में करतार सिंह तंवर छतरपुर विधानसभा से जीतते आ रहे है. लेकिन पिछले वर्ष वह आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. थे. उनके ऐसा करने पर उन्हें अयोग्य भी ठहरा दिया गया था और उन्हें अपनी विधायकी गवानी पड़ी थी. इसी के बाद 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छतरपुर विधानसभा सीट से करतार सिंह तंवर को टिकट दिया है. इस लेख में हम आपको करतार सिंह तंवर की जीवनी (Kartar Singh Tanwar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

करतार सिंह तंवर की जीवनी (Kartar Singh Tanwar Biography in Hindi)

पूरा नाम करतार सिंह तंवर
उम्र 62 साल
जन्म तारीख 12 दिसंबर 1962
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
कॉलेज जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, ओखला, नई दिल्ली
वर्तमान पद दिल्ली के छतरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम होराम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

करतार सिंह तंवर का जन्म और परिवार (Kartar Singh Tanwar Birth & Family)

करतार सिंह तंवर का जन्म 12 दिसंबर 1962 को दिल्ली में हुआ था.  उनके पिता का नाम होराम था. करतार सिंह तंवर धर्म से हिन्दू है और जाति से गुर्जर है. करतार सिंह तंवर पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

करतार सिंह तंवर की शिक्षा (Kartar Singh Tanwar Education)

करतार सिंह तंवर की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से हुई थी. उन्होंने वर्ष 1984 में जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, ओखला, नई दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिया था.

करतार सिंह तंवर का शुरूआती जीवन (Kartar Singh Tanwar Early Life)

करतार सिंह तंवर मध्यमवर्गीय परिवार से आते है. करतार सिंह तंवर शुरूआती दिनों से ही राजनीति में रूचि रखने वाले व्यक्ति थे और वह पार्षद भी रह चुके है. पर इसके बावजूद उन्होंने सरकारी नौकरी की. करतार पेशे से एक इंजिनियर है और वह प्रत्यक्ष राजनीति से पहले तक दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर इंजिनियर हुआ करते थे. पर बाद में जब अन्ना हजारे के नेतृत्व में लोकपाल आंदोलन हुए तब और उनके साथ अरविंद केजरीवाल भी जुड़ गए. तब इंडिया अगेंस्ट करप्सशन के लिए मुहीम चलाने वाले अरविंद केजरीवाल के साथ अन्य लोगो की भांति करतार सिंह तंवर भी जुड़ गए थे और फिर यही से इनकी राजनैतिक यात्रा शुरू हुई.

करतार सिंह तंवर का राजनीतिक करियर (Kartar Singh Tanwar Political Career)

करतार सिंह तंवर ने अपनी राजनीतिक यात्रा वर्ष 2007 में शुरु कि थी. उस समय करतार सिंह भाटी वार्ड (दो कार्यकाल) के लिए पार्षद बने थे. पर इससे पहले वह  दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में जूनियर इंजीनियर थे.

उन्हें प्रत्यक्ष राजनीति में लाने का श्रेय आम आदमी पार्टी को जाता है. जब केजरीवाल का दिल्ली की राजनीति में आना हुआ तब उनसे कई ऐसे लोग जुड़ गए जो राजनीति में अपना करियर बनाना चाहते थे उनके एक नाम करतार सिंह का भी है. करतार सिंह अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. हालांकि इससे पहले तक वह भाजपा के नेता हुआ करते थे. पर 2014 में करतार सिंह आप में शामिल होकर उनके नेता बन गए.

इसके बाद करतार सिंह तंवर पहली बार वर्ष 2015 में दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के ब्रह्म सिंह तंवर से था. इस चुनाव में करतार सिंह तंवर की जीत हुई.

और जब 2020 दिल्ली विधान सभा चुनाव आया तब दूसरी बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें छतरपुर से अपना उम्मीदार बनाया. इस बार भी उन्होंने जीत दर्ज की. पिछले चुनाव की भांति इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा के ब्रह्म सिंह तंवर से था. पर इस चुनाव में उन्होंने महेन्द्र नागपाल को लगभग 4 हजार वोटो के अंतराल से पराजित किया. इस जीत के साथ करतार सिंह तंवर दिल्ली विधानसभा में दूसरी बार जीतकर विधायक बने.  2020 के दिल्ली में विधानसभा के चुनाव करतार सिंह तंवर को कुल 69,411 मत पड़े थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के ब्रह्म सिंह तंवर को 65,691 मत पड़े थे.

लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले 10 जुलाई 2024 को करतार सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद सितंबर 2024 को करतार सिंह को दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने दल बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया. इसके बाद 10 जुलाई 2024 से करतार सिंह की विधानसभा सदस्यता समप्त कर दी गई.

अब जब 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने टिकट वितरित किया तो करतार सिंह तंवर को छतरपुर से अपना उम्मीदवार बनाया. अब यहां पर मामला उल्टा पड़ गया जो ब्रह्म सिंह तंवर कल तक भाजपा के नेता हुआ करते थे वह अब आम आदमी पार्टी के नेता बनकर करतार सिंह तंवर के प्रतिद्वंदी बन गए. वर्तमान में करतार सिंह तंवर भाजपा से चुनाव लड़ रहे है जबकि ब्रह्म सिंह तंवर आप से चुनाव लड़ रहे है. इस सीट से कांग्रेस से राजिंदर सिंह तंवर चुनाव लड़ रहे है.

वर्तमान में करतार सिंह तंवर दिल्ली के छतरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है.

दिल्ली का छतरपुर विधानसभा क्षेत्र

छतरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में से एक है. छतरपुर विधानसभा सीट दिल्ली के दक्षिण दिल्ली जिले में पड़ता है. इस निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 46 है. छतरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा का एक हिस्सा है. यह विधानसभा क्षेत्र 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के बाद अस्तित्व में आया.

करतार सिंह तंवर की संपत्ति (Kartar Singh Tanwar Net Worth)

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अपने दिए गए हलफनामें में करतार सिंह तंवर ने अपनी सम्पत्ति 23 करोड़ 84 लाख रूपये घोषित की है जबकि उन पर 12 करोड़ 47 लाख का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको करतार सिंह तंवर की जीवनी (Kartar Singh Tanwar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine

Leave a Reply