sudhanshu trivedi biography in hindi
sudhanshu trivedi biography in hindi

Sudhanshu Trivedi Latest News – सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी के उन नेताओ में आते है जिनको टीवी पर ज्यादा से ज्यादा देखा जा सकता है. प्रायः राष्ट्रीय मीडिया के डिबेट में वह पार्टी का पक्ष बड़ी चतुराई से रखते हुए देखे जा सकते है. जब वह टीवी डिबेट में होते है तब सामने वाले विरोधी भी एक बार तो सोच में पड़ ही जाते है कि उनका सामना सुधांशु त्रिवेदी से है. सुधांशु त्रिवेदी बिना क्रोधित हुए, बड़ी शालीनता के साथ सामने वाले विरोधियों को निरुत्तर कर देते है. उनके उत्तर में जहां एक ओर तर्क होता है वही उनमे जानकारी कूट कूट कर भरी होती है. इसी कारण विरोधी भी उनके सामने कन्नी काटते हुए दीखते है. सुधांशु त्रिवेदी न केवल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है बल्कि वह यूपी से बीजेपी के राज्य सभा सांसद भी है. कम लोगो को मालूम है कि सुधांशु त्रिवेदी नेतागिरी करने से पहले एक प्रोफ़ेसर हुआ करते थे, उन्होंने मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है. इस लेख में हम आपको राज्य सभा सांसद  और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी की जीवनी (Sudhanshu Trivedi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सुधांशु त्रिवेदी की जीवनी (Sudhanshu Trivedi Biography in Hindi)

पूरा नाम सुधांशु त्रिवेदी
उम्र 54 साल
जन्म तारीख 20 अक्टूबर, 1970
जन्म स्थान लखनऊ, उत्तरप्रदेश
शिक्षा पीएच.डी. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
कॉलेज अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (पूर्व में यू.पी. तकनीकी विश्वविद्यालय), लखनऊ, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पद राज्य सभा सांसद  और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
व्यवसाय इंजीनियर/प्रौद्योगिकीविद्, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक और शिक्षाविद्
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम यूडी त्रिवेदी
माता का नाम प्रियंवदा त्रिवेदी
पत्नी का नाम शालिनी तिवारी
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान नंबर – 21/1013, सेक्टर -21, इंदिरा नगर – 2, लखनऊ, उत्तर प्रदेश। 226016 दूरभाष-
वर्तमान पता बंगला नंबर एबी-8, पंडारा रोड, नई दिल्ली 110003 टेलीफोन-मोबाइल: 9999630009
फोन नंबर 9999630009
ईमेल trivedi[dot]sudhanshu[at]sansad[dot]nic[dot]i

सुधांशु त्रिवेदी का जन्म और परिवार (Sudhanshu Trivedi Birth & Family)

सुधांशु त्रिवेदी का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 20 अक्टूबर, 1970 को हुआ था. उनके पिता का नाम यूडी त्रिवेदी और माँ का नाम प्रियंवदा त्रिवेदी था. उनकी शादी 8 मई 2009 को शालिनी तिवारी से हुई. सुधांशु त्रिवेदी के दो संतान है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. सुधांशु त्रिवेदी हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है. उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.

सुधांशु त्रिवेदी की शिक्षा (Sudhanshu Trivedi Education)

सुधांशु त्रिवेदी ने इंजीनियरिंग की पढाई की है और बाद में वह वर्ष 2006 में लखनऊ के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी भी की.

सुधांशु त्रिवेदी का शुरूआती जीवन (Sudhanshu Trivedi Early Life)

सुधांशु त्रिवेदी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है और बाद में उसी क्षेत्र में जाने के लिए यात्रा शुरू की थी. शुरुआती दिनों में वह प्रोफ़ेसर थे और विद्यार्थियों पढ़ाते थे. सुधांशु त्रिवेदी महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अलावे अन्य कई विश्वविद्यालयो में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में संकाय सदस्य थे.

इसके अलावे वह विश्वविद्यालयों में स्पीकर के तौर भी जाया करते थे. गणित पर उनकी अच्छी पकड़ थी. वह उनका पसंदीदा बिषय था. सुधांशु त्रिवेदी ने स्वयं एक साक्षात्कार में बताया है कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे पर संयोग कुछ ऐसा हुआ कि वह राजनीति में आ गए और वह भी भारत के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी में नेता के तौर पर.

सुधांशु त्रिवेदी का राजनीतिक करियर (Sudhanshu Trivedi Political Career)

सुधांशु त्रिवेदी कम आयु में ही राजनीति में आ गए थे. सबसे पहले उन्हें भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सूचना सलाहकार का पद दिया गया. उस पद को लेने वाले सुधांशु सबसे कम आयु के थे. बाद में उन्हें मात्र 35 वर्ष की युवा आयु में भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का राजनीतिक सलाहकार बनने का अवसर मिला, उन्हें राजनाथ सिंह का राजनीतिक सलाहकार बना दिया गया था. वर्ष 2016 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया था.

बाद में अरुण जेटली की मृत्यु के बाद जब उत्तर प्रदेश से राज्य सभा का पद रिक्त हुआ तब उन्हें अक्टूबर 2019 में हुए राज्य सभा के उपचुनाव में निर्विरोध चुन लिया गया. तब के समय में विरोधियों ने भी उनके विरोध में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था.

वर्तमान में सुधांशु त्रिवेदी राज्य सभा सांसद  और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर आसीन है.

2014 और 2019 के लोकसभा में सुधांशु त्रिवेदी निभा चुके है महत्पूर्ण भूमिका

सुधांशु त्रिवेदी लोक सभा चुनाव 2014 में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है. वह इस चुनाव के दौरान वह मीडिया और संचार विभाग में मुख्य टीम का सदस्य के रूप में कार्यरत थे. इस पद पर रहते हुए सुधांशु ने सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और अमित शाह के प्रचार की भूमिका तैयार करने में अपनी भागीदारी दी. बाद में जब 2019 का लोक सभा का समय आया तब पार्टी की ओर से उन्हें राजस्थान का मीडिया प्रभारी सहित कई अन्य जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी से निभाया और पार्टी को अधिकतम सीट दिलवाने में अपने कौशल का प्रयोग किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सुधांशु त्रिवेदी की भूमिका

एक राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सुधांशु त्रिवेदी भाजपा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. किसी भी पार्टी की प्रवक्ता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. वह पार्टी का प्रतिनिधि होता है. उन्हें पत्रकारों व विरोधियों के कड़ुवे से कड़ुवे प्रश्नो के उत्तर देने होते है. इतना ही नहीं उन्हें पार्टी की सभी नीतियों, घोषणाओं की जानकारी भी रखनी होती है, अन्यथा पत्रकारों के सामने उन्हें अपमान झेलना पड़ सकता है और वह अपमान उनका नहीं बल्कि पार्टी का अपमान माना जाता है क्योकि वह पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे होते है, उनकी बातें पार्टी की ओर से कही हुई बातें मानी जाती है. इसलिए आधुनिक समय में प्रवक्ता की भूमिका पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है और सुधांशु त्रिवेदी ने इस भूमिका को बड़ी चतुराई से निभाया है. उन्हें कई बिषयों का ज्ञान है जिससे सामने वाले पर वह भारी पड़ते है.

सुधांशु त्रिवेदी की संपत्ति (Sudhanshu Trivedi Net Worth)

राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी सम्पत्ति 16 करोड़ हैं.

इस लेख में हमने आपको राज्य सभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की जीवनी (Sudhanshu Trivedi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Leave a Reply