वीरेंद्र सिंह कादियान की जीवनी | Virender Singh Kadian Biography in Hindi

virender singh kadian biography in hindi
virender singh kadian biography in hindi

Virender Singh Kadian Latest News – 2020 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी क्लीन स्वीप करते हुए 62 सीटों पर जीत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की थी. आप की इस जीत ने भाजपा को इकाई के अंकों तक सीमित कर दिया था जबकि बेचारी कांग्रेस पार्टी तो अपना खाता भी खोलने में नाकाम रही थी. लेकिन 2025 के चुनाव में भाजपा सहित कांग्रेस चुनाव में बड़ी सावधानी के साथ कदम रख रही है. वे दोनों ही इस बार आप को कोई मौका नहीं देने के मूड में है. अगर बात करें हम दिल्ली कैंट विधानसभा सीट की तो यहां से 2015 से ही आम आदमी पार्टी का कब्जा है. हालांकि भाजपा से उसे कड़ी टक्कर मिलती रही है.  2020 में यहां से विरेंद्र सिंह कादियान ने जीत दर्ज की थी. कादियान पेशे से वकील तो है ही इसके साथ ही वह भूतपूर्व सैनिक भी है. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली कैंट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस लेख में हम आपको श्री वीरेंद्र सिंह कादियान की जीवनी (Virender Singh Kadian Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

वीरेंद्र सिंह कादियान की जीवनी (Virender Singh Kadian Biography in Hindi)

पूरा नाम वीरेंद्र सिंह कादियान
उम्र 50 साल
जन्म तारीख 4 फरवरी 1975
जन्म स्थान झज्जर, हरियाणा
शिक्षा एलएलएम
कॉलेज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
वर्तमान पद दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम रति राम
माता का नाम
पत्नी का नाम अनीता देवी
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता झज्जर, हरियाणा
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

वीरेंद्र सिंह कादियान का जन्म और परिवार (Virender Singh Kadian Birth & Family)

विरेंद्र सिंह कादियान का जन्म 4 फरवरी 1975 को हरियाणा के झज्जर जिले के दुबलधन गांव में हुआ था.  उनके पिता का नाम रति राम है. उनकी पत्नी का नाम अनीता देवी है.

वीरेंद्र सिंह कादियान की शिक्षा (Virender Singh Kadian Education)

विरेंद्र सिंह कादियान ने प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल बागडोगरा (पश्चिम बंगाल), वैश पब्लिक स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल रोहतक से प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से स्नातक किया. बाद में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर (MA) किया है. इसके बाद वीरेंद्र ने मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की पढाई में स्नातक (एलएलबी) किया और फिर इसके बाद 2011 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विधि में स्नातकोत्तर (एलएलएम) किया है.

वीरेंद्र सिंह कादियान का शुरूआती जीवन (Virender Singh Kadian Early Life)

विरेंद्र सिंह कादियान सैनिक पृष्ठभूमि वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है. घर में वह सबसे बड़े बेटे हैं. पढाई के बाद विरेंद्र ने भारतीय वायु सेना में सार्जेंट के तौर पर काम किया है.

विरेंद्र सिंह कादियान पेशे से एक वकील है. साथ ही वह दिल्ली सरकार के कई अन्य संस्था के सदस्य भी है. वह दिल्ली सरकार के राज्य सैनिक बोर्ड के नियुक्त सदस्य हैं. इसके अलावे वह दिल्ली विश्वविद्यालय के मोती लाल नेहरू कॉलेज के कोषाध्यक्ष भी हैं. विरेंद्र सिंह नई दिल्ली नगर पालिका परिषदमें नगर परामर्शदाता के रूप में भी कार्यरत हैं. इसके अलावे चूंकि वह सैनिक रह चुके है इसलिए वह कई पूर्व सैनिक संघों से भी जुड़े हुए हैं.

वीरेंद्र सिंह कादियान का राजनीतिक करियर (Virender Singh Kadian Political Career)

विरेंद्र  सिंह कादियान की राजनीतिक यात्रा 2011 में तब शुरु हुई जब उन्होंने इसी वर्ष आम आदमी पार्टी ज्यॉइन कर ली. विरेंद्र सिंह कादियान  के राजनीति में आने का उद्देश्य सरकार और नौकरशाही व्यवस्था से भ्रष्टाचार को खत्म करना था.

विरेंद्र सिंह कादियान वर्ष 2011 में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे जबकि बाद में वर्ष 2012 से वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बन गए. इसके बाद साजिया इल्मी के इस्तीफे के बाद उन्हें 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव तक आरके पुरम निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी दी गई।

इसके बाद विरेंद्र सिंह कादियान पहली बार 2020 में दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के मनीष सिंह से था. पर चुनाव परिणाम जब आया तब वीरेंद्र मनीष सिंह से लगभग दस हजार वोट के अंतराल से जीत दर्ज करने में सफल रहे. वीरेंद्र  कादियान की यह पहली जीत थी. इस जीत के साथ ही वह दिल्ली के विधायक बन गए.

इसके बाद जब 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव का टिकट बटबारें की बात आयी तब आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से अपने मौजूदा विधायक विरेंद्र सिंह कादियान को एक बार फिर से दिल्ली कैंट से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा और कांग्रेस से है.

वर्तमान में विरेंद्र सिंह कादियान आम आदमी पार्टी के विधायक है और दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी है.

दिल्ली का दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र

दिल्ली कैंट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में से एक है. दिल्ली कैंट को दिल्ली छावनी के नाम से भी जाना जाता है, दिल्ली कैंट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक भाग है. दिल्ली कैंट नई दिल्ली जिले में पड़ता है और यह दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आता है. यहां ध्यान देने वाले बात यह है कि दिल्ली में सबसे कम मतदान केंद्र दिल्ली कैंट (115) में ही हैं जबकि विकासपुरी (376) में सबसे ज्यादा हैं.

अगर राजनीति की बात करें तो यहां 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है. अभी भी यहाँ से वर्तमान विधायक आप के ही है. 2015 में यहां से आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के करण सिंह तंवर को लगभग बारह हजार के मतों के अंतराल से हराया था जबकि 2020 में यहां से विरेंद्र सिंह कादियान ने जीत दर्ज की थी.

वीरेंद्र सिंह कादियान की संपत्ति (Virender Singh Kadian Net Worth)

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अपने दिए गए हलफनामें में विरेंद्र सिंह कादियान ने अपनी सम्पत्ति 2 करोड़ रूपये घोषित की है जबकि उन पर 39 लाख का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको वीरेंद्र सिंह कादियान की जीवनी (Virender Singh Kadian Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Leave a Reply