रमेश बिधूड़ी की जीवनी | Ramesh Bidhuri Biography in Hindi

ramesh bidhuri biography in hindi
ramesh bidhuri biography in hindi

Ramesh Bidhuri Latest News – रमेश बिधूड़ी दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. वह दिल्ली के तीन बार के विधायक जबकि दो बार के सांसद है. वह 2014 में सोलहवीं लोकसभा तथा 2019 में सत्रहवीं लोकसभा के सदस्य रह चुके है. जबकि इससे पहले वह वर्ष 2003, 2008 और 2013 में दिल्ली विधानसभा में जीत दर्ज करके विधायक चुने जा चुके है. भाजपा ने उन्हें 2024 में लोकसभा का टिकट नहीं दिया था लेकिन अब उन्हें पार्टी ने दिल्ली के कालकाजी विधासभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहाँ उनका मुकाबला आप नेता व दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी सहित कांग्रेस के अल्का लाम्बा से भी है. देखना यह है कि इस बार बिधूड़ी अपनी जीत कायम रख पातें है या नहीं. इस लेख में हम आपको श्री रमेश बिधूड़ी की जीवनी (Ramesh Bidhuri Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

रमेश बिधूड़ी की जीवनी (Ramesh Bidhuri Biography in Hindi)

पूरा नाम रमेश बिधूड़ी
उम्र 63 साल
जन्म तारीख 18 जुलाई 1961
जन्म स्थान तुगलकाबाद, दिल्ली
शिक्षा एलएलबी
कॉलेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
वर्तमान पद दिल्ली की कालकाजी सीट से उम्मीदवार, पूर्व सांसद
व्यवसाय वकील, व्यवसायी, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम रामरिख
माता का नाम चरतो देवी
पत्नी का नाम कमला बिधूड़ी
बच्चे दो बेटे और एक बेटी
बेटें का नाम धनंजय सिंह
बेटी का नाम
स्थाई पता एच.नं. 179, सुनपत हाउस, ग्राम-तुगलकाबाद, नई दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर 09811039678
ईमेल rameshbidhuri[at]yahoo[dot]in

रमेश बिधूड़ी का जन्म और परिवार (Ramesh Bidhuri Birth & Family)

रमेश बिधूड़ी का जन्म 18 जुलाई 1961 को दिल्ली दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम रामरिख जबकि उनकी माता का नाम चरतो देवी था.

रमेश बिधूड़ी का विवाह 1987 में कमला बिधूड़ी से हुआ. रमेश बिधूड़ी के तीन बच्चे है. उनके एक बेटी और दो बेटे है. रमेश बिधूड़ी हिन्दू है और वह जाति से गुर्जर है.

रमेश बिधूड़ी की शिक्षा (Ramesh Bidhuri Education)

रमेश बिधूड़ी  ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से बी. कॉम में स्नातक किया. इसके बाद मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से लॉ (एलएलबी) की डिग्री ली. बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत भी की.

रमेश बिधूड़ी का शुरूआती जीवन (Ramesh Bidhuri Early Life)

रमेश बिधूड़ी का शुरूआती दिल्ली शहर के भागमभाग जीवन के बीच. उन्होंने शुरुआत से ही विभिन्न संगठनों जुड़ कर अपने आपको व्यस्त रखा. उन्होंने कॉलेज लाइफ में ही राजनीति शुरू कर दी. रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य रहे हैं. इसी कारण रमेश बिधूड़ी भी अपने शुरूआती जीवन में ही राजनीतिक से जुड़ गए थे. बिधूड़ी ने अपने जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में किया था. उन्हें शहीद भगत सिंह कॉलेज का सेंट्रल काउंसलर और दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद के लिए चुना गया. एक छात्र नेता के तौर पर रमेश बिधूड़ी ने 1983 से एबीपी के लिए लगन और समर्पण के साथ काम किया.

रमेश बिधूड़ी का राजनीतिक करियर (Ramesh Bidhuri Political Career)

रमेश बिधूड़ी की राजनीतिक यात्रा 1993 में तब शुरु हुई थी. जब इसी वर्ष वह कई धार्मिक और राजनीतिक संगठनों में प्रतिष्ठित पदों पर रहते हुए राजनीति में सक्रिय हो गए थे. रमेश बिधूड़ी ने 1996 में महरौली जिले के जिला महासचिव के रूप में काम किया और महासंघ धर्म यात्रा के प्रदेश सचिव चुने गए.

इसके बाद वह 1997 से लेकर 2003 तक भाजपा के महरौली जिला अध्यक्ष रहे. उन्होंने 2003 से लेकर 2008 तक बीजेपी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय रूप से काम किया. वर्तमान में, रमेश बिधूड़ी भाजपा दिल्ली प्रदेश के महासचिव हैं.  इस पद पर वह 2008 से ही बने हुए है.

रमेश बिधूड़ी ने पहली बार वर्ष 2003 से तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गए. इस जीत के बाद वह पहली बार तुगलकाबाद से बीजेपी के विधायक बने. इसके बाद वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद तुगलकाबाद निर्वाचन क्षेत्र को दो भागों में विभाजित कर दिया गया और उससे कटकर ओखला एक नयी विधानसभा सीट बनी बनी. इसके बाद वह लगातार  2008 और 2013 का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की.

इसके बाद भाजपा ने बिधूड़ी को 2014 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया और वह पहली बार सांसद बने. इसके बाद 2019 के चुनाव में दक्षिण दिल्ली सीट से दोबारा जीत गए.  लेकिन बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी को टिकट न देकर वहां से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया और दक्षिण दिल्ली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया. 2024 के लोकसभा चुनाव में  रामवीर सिंह बिधूड़ी की जीत हुई.

इसके बाद रमेश बिधूड़ी की 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने से उनकी एक बार फिर से राज्य की राजनीति में वापसी हो गई है. पार्टी ने उन्हें दिल्ली की कालकाजी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव का यह सीट वीवीआई सीट बन गई है क्योकि यहाँ से आम आदमी पार्टी की नेत्री व दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी भी चुनाव लड़ रही है. वही कांग्रेस से अलका लांबा चुनाव लड़ रही है. इस बार बिधूड़ी का मुकाबला दो महिला उम्मीदवारों से होगा.

रमेश बिधूड़ी की संपत्ति (Ramesh Bidhuri Net Worth)

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में रमेश बिधूड़ी ने अपनी सम्पत्ति 15 करोड़ रूपये घोषित की है जबकि उनपर 17 लाख का कर्ज भी है. उनके पास चार कारें है. उनके पास कृषि व व्यावसायिक क्षेत्र की जमीन भी है.

इस लेख में हमने आपको रमेश बिधूड़ी की जीवनी (Ramesh Bidhuri Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply