Kapil Mishra Latest News – कपिल मिश्रा दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. हालांकि वह भाजपा में बहुत अधिक समय से नहीं है. उन्होंने 2019 में पार्टी ज्यॉइन की थी. इससे पहले वह आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री थे. वह अरविंद केजरीवाल सरकार में जल संसाधन मंत्री के तौर पर काम कर चुके है. भाजपा में आने के बाद उन्होंने हिंदुत्व का पक्ष लिया और जल्द ही दिल्ली की राजनीति में एक अलग पहचान बना ली. यही कारण रहा कि पार्टी ने उन्हें कुछ ही वर्षो में दिल्ली भाजपा इकाई का उपाध्यक्ष बना दिया. वर्तमान में कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर विधान सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार है. इस लेख में हम आपको कपिल मिश्रा की जीवनी (Kapil Mishra Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
कपिल मिश्रा की जीवनी (Kapil Mishra Biography in Hindi)
पूरा नाम | कपिल मिश्रा |
उम्र | 44 साल |
जन्म तारीख | 13 नवंबर 1980 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
शिक्षा | एमए |
कॉलेज | दिल्ली विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | दिल्ली के करावल नगर विधान सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | रामेश्वर मिश्रा |
माता का नाम | अन्नपूर्णा मिश्रा |
पत्नी का नाम | सुन्दर मिश्रा |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | दिल्ली |
वर्तमान पता | दिल्ली |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
कपिल मिश्रा का जन्म और परिवार (Kapil Mishra Birth & Family)
कपिल मिश्रा का जन्म 13 नवंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम रामेश्वर मिश्रा “पंकज” है.जबकि उनकी माता का नाम अन्नपूर्णा मिश्रा है. कपिल मिश्रा के पिता रामेश्वर मिश्रा पूर्व समाजवादी नेता होने के साथ ही एक विचारक और लेखक भी हैं. जबकि उनकी माता अन्नपूर्णा मिश्रा भी दिल्ली की सक्रिय राजनीति में है. वह भाजपा के टिकट पर 2012 में पूर्वी दिल्ली की मेयर रह चुकी है. 2012 में नगर निगम चुनावों के बाद नई दिल्ली में तीन नए स्थानीय निकायों के निर्माण के बाद वह मेयर के पद पर आसीन होने वाली पहली महिला थीं. वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व भी करती हैं.
कपिल मिश्रा की तीन बहने है. कपिल मिश्रा की पत्नी का नाम सुन्दर मिश्रा है. कपिल मिश्रा के दो बच्चे है. कपिल मिश्रा हिन्दू है और वह जाति से ब्राह्मण है.
कपिल मिश्रा की शिक्षा (Kapil Mishra Education)
कपिल मिश्रा ने 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (MA) किया है.
कपिल मिश्रा का शुरूआती जीवन (Kapil Mishra Early Life)
कपिल मिश्रा की राजनीतिक यात्रा 2015 में तब शुरु हुई जब उन्होंने इसी वर्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उस समय देशभर में मोदी की लहर थी पर दिल्ली की क्षेत्रीय राजनीति में इसका असर बिल्कुल भी नहीं दिखा था. उस समय कपिल मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को 44,431 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था. पर दो वर्षो के अंतराल में ही कपिल मिश्रा का आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से छत्तीस का आकड़ा शुरू हो गया और कपिल लगातार अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध बयान देने का सिलसिला जारी रखा.
परिणाम यह हुआ कि केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को वर्ष 2017 में आम आदमी पार्टी सरकार से दिल्ली के जल मंत्री के पद से हटा दिया. मंत्री पद से हटते ही कपिल मिश्रा के तेवर और भी गर्म हो गए और उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले की जांच में देरी करने के लिए जिम्मेदार बताया और उन्होंने उससे जुडी फाइल्स ‘भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB)’ को दस्तावेज सौंप दिया.
कपिल मिश्रा के द्वारा अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एक दिन बाद उन्हें आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया. अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को भाजपा का आदमी बताया और कहा कि कपिल जो भी कर रहे है वह भाजपा के इशारे पर कर रहे है.
आम आदमी पार्टी से हटते ही कपिल मिश्रा को 2 अगस्त 2019 को ‘दल-बदल विरोधी कानून’ के तहत विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. फिर इसके बाद कपिल मिश्रा ने आधिकारिक तौर पर 17 अगस्त 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद वह तब से लेकर वर्तमान में भाजपा के नेता है. यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस समय कपिल मिश्रा ने भाजपा ज्यॉइन की थी उस समय वह विधायक नहीं थे.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाऊन विधान सभा सीट से टिकट दिया. लेकिन कपिल मिश्रा उस चुनाव में जीत हासिल करने में सफल नहीं रहे. उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने 11,133 मतों से पराजित किया.
इसके बाद पार्टी ने कपिल मिश्रा का दिल्ली की क्षेत्रीय राजनीति में कद बढ़ाते हुए उन्हें 5 अगस्त 2023 को दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त बना दिया.
वर्तमान में कपिल मिश्रा दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष है, साथ ही वह करावल नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भी है.
दिल्ली का करावल नगर सभा क्षेत्र
करावल नगर की गिनती दिल्ली के घनी आबादी वाले क्षेत्रो में होती है. इस क्षेत्र में दिल्ली महानगर की वैसी सुख सुविधाएं देखने को कम ही मिलती है जैसे दिल्ली के अन्य विकसित क्षेत्रो में देखने को मिलती है. करावल नगर दिल्ली का एक विधानसभा क्षेत्र भी है और यह पूर्वी जिला का हिस्सा है जबकि लोक सभा की बात करें तो यह ‘उत्तर पूर्वी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र’ का एक हिस्सा है. इस क्षेत्र में अधिकांश लोग बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
इसी क्षेत्र में वर्ष 2020 में सीसीए के विरोध में दिल्ली दंगा हुआ था, जिसमें अंकित शर्मा ने अपनी जान गवायी थी. तब आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन ने पेट्रोल का गुलेल बांधकर हिन्दुओ के घरों में आग लगाया था. बाद में ताहिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
इस लेख में हमने आपको दिल्ली के करावल नगर विधान सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा की जीवनी (Kapil Mishra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.