‘केजरीवाल चोर और दलाल..’ जनता की अदालत के बाद बीजेपी का बड़ा हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जंतर मंतर पर बैठाई थी जनता की अदालत, बीजेपी ने अन्ना को लेकर केजरीवाल पर साधी वादाखिलाफी की बंदूक, अखिलेश-लालू के तलवे चाटने वाला बताया..

arvind kejriwal vs kapil mishra
arvind kejriwal vs kapil mishra

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाई. इसमें दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट शामिल हुई. यहां केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से पांच सवाल किए. इसके पलटवार में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर अन्ना को लेकर बड़ा हमला बोला है. इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को चोर और शराब का दलाल कहकर संबोधित किया है.

अरविंद केजरीवाल के सवालों के जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उन्हें सवाल पूछने से पहले अन्ना को जवाब देने का सुझाव दिया है. कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल जी आरएसएस से सवाल बाद में पूछना. पहले अन्ना को जवाब तो दे दो. अन्ना तुम्हारे पिता समान हैं. उनके सवालों से क्यों भाग रहे हो? पूछो अन्ना से, उनका चेला चोर निकला. शराब का दलाल निकला. अन्ना आखिर कैसा लगा? पूछो अन्ना से जिस जिसको भ्रष्ट कहा, उन सबसे गठबंधन कर लिया. अन्ना आखिर कैसा लगा?’

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से सवाल पूछते हुए PM मोदी पर बोला हमला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘केजरीवाल जी अब आपका सवाल पूछने का नहीं जवाब देने का टाइम है RSS भाजपा से सवाल पूछने की जगह दिल्ली की जनता को जवाब दो, हिसाब दो. जनलोकपाल का क्या हुआ? स्वराज का क्या हुआ? यमुना साफ़ क्यों नहीं? हवा गंदी क्यों? सड़कें टूटी क्यों? कच्चे कर्मचारी पक्के क्यों नहीं हुए? अब सवाल जनता पूछेगी, आप जवाब देंगे.’

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने शब्दों की मर्यादा को लांघते हुए आगे कहा, ‘शीला के जूतों में दाल पी, सोनिया को मालिक माना, अखिलेश-लालू के तलवे चाटे, अन्ना आखिर कैसा लगा? एक बारिश में दिल्ली में 27 लोग डूबकर मर गए, जवाब कौन देगा? एक काम नहीं गिना पाये आप आज जंतर-मंतर से जवाब कौन देगा? सवाल मत करो. अब जवाब दो केजरीवाल, हिसाब दो.’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने ममता के कट्टर विरोधी अधीर रंजन के कतरे पर! कौन हैं शुभंकर सरकार?

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की नई शराब नीति मामले में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब दिल्ली की जिम्मेदारी नई सीएम आतिशी के कंधों पर है. उसके तुरंत बाद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर मंतर पर जनता की अदालत लगाई और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे जेल भेजा, आप के बड़े नेताओं को बिना सबूत सलाखों के पीछे भेजा लेकिन सबूत फिर भी नहीं जुटा पाए. उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए जनता से पूछा कि बताइए मैं और मेरे साथी जेल जाने वाले चोर हैं या फिर हमें जेल भेजने वाला चोर है.

केजरीवाल ने ये भी कहा कि आरएसएस बीजेपी की मां समान है. क्या बेटा (पीएम मोदी) इतना बड़ा हो गया है कि मां को आंखें दिखाने लगा है. आप संयोजक ने बीजेपी के 75 साल की आयु में ​रिटायरमेंट को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब 75 साल की आयु वाला नियम आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पर लागू होता है तो नरेंद्र मोदी पर यह क्यों लागू नहीं किया जा रहा है. अब आगे देखना ये है कि आप पार्टी किस तरह से बीजेपी पर पलटवार करती है या फिर हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन के जरिए भारतीय जनता पार्टी को जवाब देती है.

Leave a Reply