बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का वीडियो शेयर करते हुए बोले अमानतुल्लाह- मेरा जिगरी दोस्त कहीं खो गया: दिल्ली में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति पर है घमासान जारी, तो वहीं दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने पुराने साथी का ट्विटर पर वीडियो शेयर कर किया याद, खान ने भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरा जिगरी दोस्त कहीं खो गया है’, खान द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कपिल मिश्रा ‘नारा-ए-तकबीर’ कहते दिख रहे हैं, इस वीडियो में कपिल मिश्रा अमानतुल्लाह के जेल जाने की बात करते हुए कहते हैं कि- ‘अल्लाह ताला ले रहा है बदला, अल्लाह ताला जब लेता है बदला लेता तो आवाज थोड़ी आती है, जब ये अमानत भाई को गिरफ्तार कर के ले जा रहे थे उसमें आवाज थी और था लोगों का दर्द, जब अल्लाह ताला बदला लेता है तो जब हम चुपके से बटन दबाते हैं ना तो अल्लाह ताला ले लेता है बदला’
RELATED ARTICLES