Breaking news: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, केंद्र की मोदी सरकार ने अरावली को लेकर लिया बड़ा फ़ैसला, केंद्र सरकार पूरी अरावली को बचाएगी, अरावली में कोई भी खनन नहीं होगा, अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, केंद्र सरकार ने अरावली पहाड़ियों की पूरी रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने सभी संबंधित राज्यों को निर्देश दिए हैं कि अरावली क्षेत्र में कोई नई खनन लीज नहीं दी जाएगी, यह रोक गुजरात से दिल्ली तक फैली पूरी अरावली श्रृंखला पर एकसमान लागू होगी, इसका मकसद अवैध और बिना नियंत्रण वाले खनन को पूरी तरह रोकना और अरावली को एक सतत भू-आकृति के रूप में बचाना है, देखें आदेश




























