‘…तो आज विधायकों के स्टिंग का नहीं होता नाटक’- मदन राठौड़ का बड़ा बयान

madan rathore
madan rathore

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक निधि रिश्वत मामले में फिर दिया बयान, मदन राठौड़ ने कहा- BTP के विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत लेते ही कार्रवाई होती तो आज विधायकों के स्टिंग का नहीं होता नाटक, मदन राठौड़ ने आगे कहा- एक मीडिया संस्थान की ओर से स्टिंग किया गया, उसमें भी कमीशन की स्वीकारोक्ति अच्छी बात नहीं है, यह गलत बात है, पैसे का लेन-देन भले ही न हुआ हो लेकिन स्वीकारोक्ति भी ठीक बात नहीं है, राठौड़ ने आगे कहा- हमने उन तीनों विधायकों से माँगा है जवाब, वह जवाब अनुशासन समिति को दिया है, अनुशासन समिति जो भी फैसला करेगी, हम उसकी पालना करेंगे

Google search engine