राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक निधि रिश्वत मामले में फिर दिया बयान, मदन राठौड़ ने कहा- BTP के विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत लेते ही कार्रवाई होती तो आज विधायकों के स्टिंग का नहीं होता नाटक, मदन राठौड़ ने आगे कहा- एक मीडिया संस्थान की ओर से स्टिंग किया गया, उसमें भी कमीशन की स्वीकारोक्ति अच्छी बात नहीं है, यह गलत बात है, पैसे का लेन-देन भले ही न हुआ हो लेकिन स्वीकारोक्ति भी ठीक बात नहीं है, राठौड़ ने आगे कहा- हमने उन तीनों विधायकों से माँगा है जवाब, वह जवाब अनुशासन समिति को दिया है, अनुशासन समिति जो भी फैसला करेगी, हम उसकी पालना करेंगे



























