महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीएमसी चुनाव 2026 से पहले शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने गठबंधन का किया ऐलान, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद मिलाया हाथ, गठबंधन इसका इंतजार दोनों ही दलों के नेता और कार्यकर्ता कर रहे थे काफी लंबे समय से, ऐसे में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शिवतीर्थ पर एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन का किया ऐलान, दोनों दलों के नेताओं का मानना है कि इसके साथ ही एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत हो गई है, वही इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा- दिल्ली में बैठे लोग उनकी पार्टी को तोड़ने की कर रहे हैं साजिश, इस बार टूटना नहीं है, क्योंकि ऐसा हुआ तो हमारे संघर्ष और बलिदान का अपमान होगा, वहीं राज ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र और मुंबई किसी भी तरह के राजनीतिक टकराव से कहीं बड़े हैं, आज दोनों भाई एक साथ खड़े हैं, सीटों का बंटवारा उनके लिए अहम मुद्दा नहीं है और मुंबई का मेयर मराठी ही होगा—और वही हमारा होगा



























