अरावली मामले को लेकर भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का बड़ा बयान, ज्ञानदेव आहूजा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर अरावली की हत्या का लगाया आरोप, अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- सबसे ज्यादा अशोक गहलोत जिम्मेदार हैं, वहीं 20 फीसदी वसुंधरा राजे को भी दोषी माना जा सकता है, आहूजा ने आरोप लगाते हुए कहा- अलवर जिले में अवैध खनन, बांघों पर अवैध कब्जे एवं अरावली पर्वतमाला को नुकसान पहुंचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपराधी हैं और उनको संरक्षण देने के लिए पूर्व केंद्री मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह भी दोषी हैं, पूर्व विधायक आहूजा ने आगे कहा- गहलोत ने अपनी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 706 पट्टे एवं 1011 लीज बांटी, इसमें ज्यादातर खनन पट्टे व लीज कांग्रेस के नेताओं को दिए गए, इसमें अलवर के एक पूर्व कांग्रेसी नेता भी शामिल रहे, विधायक रहते उन्होंने विधानसभा में अवैध खनन, नकली नोट व गोकशी सहित अन्य मुद्दे खूब उठाए थे, इतना ही नहीं ज्ञानदेव आहूजा ने आगे कहा- ये लोग आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोषी हैं, लेकिन वे तो अभी नए हैं, कांग्रेस नेताओं का बड़बोलापन जल्द उजागर होगा



























