राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का सीएम भजनलाल शर्मा पर बड़ा हमला, वही सीकर में कलेक्टर मुकुल शर्मा और मंत्री संजय शर्मा के बीच हुई बहस पर दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा- ये जो सीकर से कल प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर की तस्वीर आई है, वो इस पूरे राजस्थान की है हकीकत, राजस्थान में जब से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ब्यूरोक्रेसी बेलगाम है और जनप्रतिनिधियों की कोई चल नहीं रही है, कोई पूछने वाला नहीं है, जब मंत्री का ये हाल होगा तो आम जन का क्या हाल होगा? डोटासरा ने आगे कहा- सीकर से भी बुरी स्थिति जयपुर के अंदर है, जहां सांसद मंजू शर्मा ये कहती नजर आईं कि काम करो नहीं तो यहां से जाना पड़ेगा, तो उनको पाकिस्तान थोड़े ही भेजोगे, उनसे काम करवाओ, उदयपुर के सांसद ने बाकायदा चिट्ठी लिखकर कहा है कि वहां ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी है कि उनकी कोई बात ही नहीं सुनी जाती



























