Rahul Gandhi’s big statement on Kuldeep Sengar’s bail: उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भड़के, कुलदीप सेंगर को जमानत पर लगातार जारी है सियासी घमासान, कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत को निराशाजनक बताया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी “गलती” ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज़ उठाने की हिम्मत कर रही है? उसके अपराधी (पूर्व BJP MLA) को ज़मानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है – खासकर तब, जब पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो, और वो डर के साए में जी रही हो, बलात्कारियों को ज़मानत, और पीड़िताओं के साथ अपराधियों सा व्यवहार – ये कैसा न्याय है? हम सिर्फ़ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं – ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ हम एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं, लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ उठाना अधिकार है, और उसे दबाना अपराध, पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए – न कि बेबसी, भय और अन्याय



























