फर्जी डिग्री और डॉक्यूमेंट के जरिए नौकरी पाने वाले गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम, राजस्थान लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब सभी सरकारी और गैर सरकारी यूनिवर्सिटीज लगाएंगे QR कोड, अपनी डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट पर अनिवार्य होगा लगाना कोड, पहले संदिग्ध दस्तावेजों के चलते लगता था लंबा समय और होती थी परेशानी, अब कोड स्कैन कर अभ्यर्थी का पूरा डेटाबेस आ सकेगा सामने, इन बदलाव के लागू होने पर भर्ती संस्थानों की ओर से अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच एक क्लिक पर संबंधित यूनिवर्सिटी के ओरिजिनल रिकॉर्ड से हो सकेगी सीधे, इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी के साथ ही डॉक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार की गलती को पकड़ा जा सकेगा



























