मदन सहनी की जीवनी (Madan Sahni Biography in Hindi)
Madan Sahni Latest News – मदन सहनी बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री हैं. इस समय उनके पास ‘समाज कल्याण मंत्रालय हैं. मदन सहनी की गिनती जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं में होती है. चार बार के विधायक रहे, मदन सहनी अपने चुनाव में लगातार जीतते आ रहे है. किसान परिवार से आने वाले मदन सहनी राज्य में 2015 और 2020 में भी मंत्री रह चुके है. पहली बार उन्हें ‘खाद्य और उपभोक्ता’ जबकि दूसरी बार उन्हें ‘समाज कल्याण मंत्री’ बनाया गया था और इस बार उन्हें फिर से बिहार का ‘समाज कल्याण मंत्री’ बनाया गया है. इस लेख में हम आपको बिहार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की जीवनी (Madan Sahni Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
मदन सहनी का जन्म और परिवार (Madan Sahni Birth & Family)
मदन साहनी का जन्म 17 मई 1971 को बिहार के दरभंगा ज़िले के खराजपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम बिंदेश्वर सहनी है. वे विवाहित है और उनकी पत्नी का नाम रेखा देवी है. उनके द्वारा चुनाव के समय दिए गए हलफनामें के अनुसार उनकी पत्नी व्यवसायी है. उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. मदन साहनी हिन्दू है जबकि जाति से वे निषाद समुदाय से (नाव चलाने वाला) हैं. उनपर 1 आपराधिक मामला हैं.
मदन सहनी की शिक्षा (Madan Sahni Education)
मदन साहनी स्नातक है. उनकी आरंभिक पढाई से लेकर कॉलेज की पढ़ाई दरभंगा से हुई है. उन्होंने वर्ष 1992 में कुंवर सिंह कॉलेज, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातक (बी.ए.) किया.
मदन सहनी का राजनीतिक करियर (Madan Sahni Political Career)
ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले मदन सहनी सामान्य किसान परिवार से आते है. एक छोटे किसान को अपने जीवन में जिन आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है, वैसी ही आर्थिक समस्याओ को झेलते हुए सहनी का शुरुआती जीवन बीता. इस कारण सहनी का शुरूआती जीवन बहुत ही संघर्ष से भरा रहा. लेकिन अपनी लगन और मेहनत के दम पर उनका राजनीतिक करियर पंचायत से शुरू होकर बिहार विधानसभा तक तेजी से आगे बढ़ा है और आज वे राज्य के मंत्री के पद पर भी आसीन है.
ग्रामीण क्षेत्र से राजनीति आरम्भ करने वाले मदन सहनी बाद में जिला परिषद के लिए चुने गए और फिर अपने अगले राजनीतिक यात्रा के क्रम में वे जिला बोर्ड अध्यक्ष का चुनाव जीतने में सफल रहे. यह चुनाव उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ और इसी के बाद वे मुख्य राजनीति में आ गए. सहनी जुलाई, 2008 में दरभंगा जिला परिषद के अध्यक्ष चुने गए और वे इस पद पर सितंबर 2010 तक रहे. इसी अवधि में सहनी जनता दल यूनिटेड में शामिल हो गए.
पहली बार मदन सहनी को जनता दल यूनिटेड (जेडीयू) ने 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में ‘बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र’ से टिकट दिया और वे जीत गए. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार के दरभंगा जिले में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है, और यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आयी.
उसके बाद 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) ने मदन सहनी को बहादुरपुर से टिकट न देकर ‘गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र’ से टिकट दिया और इस सीट से भी वे जीत गए. इस बार उन्होंने लोजपा के विनोद सहनी को बड़े अंतर से पराजित किया. बौराम विधानसभा सीट भी दरभंगा जिले का ही हिस्सा है और इस सीट का अस्तित्व भी परिसीमन के बाद आया है. इस जीत के बाद उन्हें राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और वे पहली बार राज्य के मंत्री बने.
2020 के चुनाव में मदन सहनी की अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र बहादुरपुर में वापसी हुई और उनकी जीत हुई. इस बार उन्होंने राजद के रमेश चौधरी को मामूली अंतर से पराजित करके अपने पद को कायम रखा. पार्टी ने उन्हें 2025 के चुनाव में भी बहादुरपुर से टिकट दिया और वे फिर से जीत गए. इस तरह वे लगातार चार बार विधायक बनने में सफल रहे. इस बार के चुनाव में उन्होंने राजद के भोला यादव को हराया और बहादुरपुर से तीसरी बार विधायक बनने में सफल रहे. जबकि कुल मिलाकर वे चार बार विधानसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए. वर्तमान में भी वे यही से विधायक हैं. जीत के बाद उन्हें नीतीश सरकार के कैबिनेट में शामिल किया गया.
वर्तमान में, मदन साहनी बिहार की नीतीश कुमार सरकार में ‘समाज कल्याण मंत्री’ है.
मदन सहनी की संपत्ति (Madan Sahni Property)
2025 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार मदन साहनी की कुल संपत्ति लगभग 4 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 79 लाख का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको बिहार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की जीवनी (Madan Sahni Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























