Monday, January 20, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीविजेन्द्र गुप्ता की जीवनी | Vijender Gupta Biography in Hindi

विजेन्द्र गुप्ता की जीवनी | Vijender Gupta Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Vijender Gupta Latest News – विजेन्द्र गुप्ता दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता माने जाते है. वह तीन बार के पार्षद और दो बार के विधायक है. हालांकि वह आम चुनाव में चांदनी चौक लोक सभा क्षेत्र से भी खड़े हो चुके है पर तब उन्हें कपिल सिब्बल के हाथो पराजय हाथ लगी थी. पर बाद में उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार विजय हासिल हुई है. गुप्ता वर्तमान में भी रोहिणी विधानसभा से विधायक है. इसके साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में भी भाजपा ने उन्हें रोहिणी से ही अपना उम्मीदवार बनाया है. देखना यह है कि दो बार के विजेता विजेन्द्र गुप्ता इस बार क्या करते है. इस लेख में हम आपको दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार श्री विजेन्द्र गुप्ता की जीवनी (Vijender Gupta Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

विजेन्द्र गुप्ता की जीवनी (Vijender Gupta Biography in Hindi)

पूरा नाम विजेन्द्र गुप्ता
उम्र 61 साल
जन्म तारीख 14 अगस्त 1963
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा एम.कॉम
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय
वर्तमान पद रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा सदस्य और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम एम.पी. गुप्ता
माता का नाम
पत्नी का नाम डॉ शोभा
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम आधार
बेटी का नाम आइना
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

विजेन्द्र गुप्ता का जन्म और परिवार (Vijender Gupta Birth & Family)

विजेन्द्र गुप्ता का जन्म 14 अगस्त 1963 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम एम.पी. गुप्ता है.

विजेन्द्र गुप्ता का विवाह 1 नवंबर 1987 को शोभा गौतम से हुआ था. डॉ शोभा गौतम विवाह के बाद  डॉ. शोभा विजेंद्र के नाम से जानी जाती है, डॉ. शोभा विजेंद्र ने ‘सम्पूर्णा’ नाम की एक एनजीओ की स्थापना की थी.

दोनों से एक बेटी और एक बेटा है. बेटी का नाम आइना है. आइना का विवाह वरुण नायर से हुआ है. जबकि बेटा जिसका नाम आधार है, उसका विवाह गरिमा जैन से हुआ है. विजेन्द्र गुप्ता हिन्दू है और वह जाति से वैश्य है.

विजेन्द्र गुप्ता की शिक्षा (Vijender Gupta Education)

विजेन्द्र गुप्ता ने स्नातकोत्तर (MA) किया है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के राम जस कॉलेज से 1984 में बी.कॉम (ऑनर्स) किया है और बाद में 1986 में एम.कॉम (स्नातकोत्तर) भी किया है.

विजेन्द्र गुप्ता का राजनीतिक करियर (Vijender Gupta Political Career)

विजेन्द्र गुप्ता की राजनीतिक यात्रा 1980 में तब शुरु हुई जब वह इसी वर्ष छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे. इसी वर्ष वह जनता विद्यार्थी मोर्चा के सचिव के बन गए थे. इसी के बाद 1983 में वह जनता विद्यार्थी मोर्चा के संयुक्त संयोजक बन गए. विजेन्द्र गुप्ता 1984 दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ के उपाध्यक्ष बन गए. इसके बाद गुप्ता 1995 में केशवपुरम जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नियुक्त किये गए.

पर विजेन्द्र गुप्ता की असली राजनीति यात्रा तब शुरू हुई उन्हें दिल्ली नगर निगम के पार्षद के तौर पर चुन लिया गया. विजेन्द्र गुप्ता को पहली बार 1997 में दिल्ली नगर निगम में पार्षद चुने गए थे.

विजेन्द्र गुप्ता वर्ष 1997 से लेकर वर्ष 1998 तक दिल्ली नगर निगम की विधि एवं सामान्य प्रयोजन समिति के अध्यक्ष तथा वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2002 तक उच्चाधिकार प्राप्त गृहकर समिति के उपाध्यक्ष रह चुके है.  इतना ही नहीं विजेन्द्र गुप्ता दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र से बड़े अंतर के साथ तीन बार नगर निगम चुनाव जीत चुके हैं. दिल्ली में रोहिणी को अलग पहचान दिलवाने में विजेंद्र गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

विजेन्द्र गुप्ता को वर्ष 2002 में दिल्ली भाजपा का सचिव बनाया गया था. इसके बाद भाजपा ने उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया था. विजेन्द्र गुप्ता 2009 का लोकसभा चुनाव चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के विरुद्ध लड़ा था, पर उस चुनाव में उनकी हार हुई थी.

इसी के बाद भाजपा ने उन्हें 15 मई 2010 को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था. इसके बाद वह पहली बार 2013 का दिल्ली विधानसभा चुनाव नई दिल्ली से लड़ा था पर उस समय केजरीवाल की कुछ विशेष हवा चल रही थी. परिणाम यह हुआ कि वह अरविंद केजरीवाल से हार गए.

इसके बाद पार्टी ने उन्हें  2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव रोहिणी से टिकट दिया और वह इस बार जीतने में सफल रहे. आश्चर्य की बात यह थी कि 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में 2015 में भाजपा को केवल तीन सीटों पर ही विजय हासिल हुई थी और विजेन्द्र गुप्ता उन तीन उम्मीदवारों में से एक थे.

जीत के बाद विजेंद्र गुप्ता को 16 अप्रैल 2015 को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोबारा रोहिणी से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार वह पुनः जीतने में सफल रहे. विजेंद्र गुप्ता ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश नामा बंसीवाला को 12,000 से भी अधिक मतों के अंतर से हराया था.

अब पार्टी ने उन्हें 2025 में भी रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. विजेन्द्र गुप्ता का सामना आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल और कांग्रेस के सुमेश गुप्ता से है.

वर्तमान में विजेन्द्र गुप्ता दिल्ली के रोहिणी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है.

दिल्ली का रोहिणी विधान सभा क्षेत्र

दिल्ली का रोहिणी विधान सभा क्षेत्र एक समृद्ध एवं सुव्यवस्थित आवासीय भूखंड है. यह क्षेत्र दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा अस्सी के दशक में ‘दिल्ली में एक अलग पहचान’ के तौर पर चिन्हित किया गया था और फिर उसी के बाद से इस क्षेत्र का विकास लगातार जारी है. दिल्ली का रोहिणी विधान क्षेत्र दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले में आता है. इस क्षेत्र की विशेषता यह भी यह कि यहाँ सभी आय वाले वर्गो के रहने के लिए व्यवस्था है. जबकि दिल्ली के दूसरे विकसित क्षेत्रो के साथ ऐसी बात नहीं है. इस क्षेत्र में धनवान से लेकर मध्यम आय वाले तक के लोग बड़े आराम से रहते है. आज की तारीख में इस विधानसभा की गिनती दिल्ली के सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्रो में होती है. यहां बड़े संख्या में बाजार, शॉपिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल उपलब्ध है. इसके साथ ही यहां यातायात की जर्बदरस्त सुविधाएं है. एक ओर सड़को का जाल तो दूसरी ओर मेट्रो की कनेक्टिविटी ने मिलकर इस क्षेत्र को दिल्ली महानगर का गौरव बना दिया है.

दिल्ली का रोहिणी विधान सभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. इससे पहले यह दूसरे विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था. राजनीति की बात करें तो यहां बीजेपी की पकड़ से शुरू मजबूत रही है. यह क्षेत्र दिल्ली बीजपी के लिए यह जिताऊ (जितानेवाला) क्षेत्र कहा जा सकता है. यहां से पिछले विधान सभा चुनाव में भी भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. विजेंद्र गुप्ता 2015 के विधान सभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर चुके है हालांकि उससे पहले 2013 में केजरीवाल की लहर में उनकी हार हुई थी.

इस लेख में हमने दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार विजेन्द्र गुप्ता की जीवनी (Vijender Gupta Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img