मोहन सिंह बिष्ट की जीवनी | Mohan Singh Bisht Biography in Hindi

mohan singh bisht biography in hindi
mohan singh bisht biography in hindi

Mohan Singh Bisht Latest News – दिल्ली की क्षेत्रीय राजनीति में बीजेपी डेढ़ दशक से भी अधिक समय में कोई ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही है. फरवरी, 2025 के शुरूआती सप्ताह में यहां चुनाव भी हो जाएंगे, जिसके बाद दिल्ली में नई सरकार बनेगी. इस बार भी पिछले डेढ़ दशक की भांति लड़ाई त्रिकोणीय है. आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस. इन्ही तीन पार्टियों के बीच यहां मुकाबला है. यह चुनाव बीजेपी के लिए विशेष महत्वपूर्ण है क्योकि राज्य में बीजेपी 1998 से ही बाहर है. बीजेपी को सत्ता से बाहर हुए 27 वर्ष हो गए है. इसलिए इस बार बीजेपी भी चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. शायद यही कारण रहा कि पार्टी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को करावल नगर के बदले मुस्तफाबाद से टिकट दे दिया. हालांकि शुरू में बताया गया था कि इस कदम से मोहन सिंह बिष्ट नाराज है पर बाद में टिकट मिलने पर सब सामान्य हो गया और वर्तमान में मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है. इस लेख में हम आपको श्री मोहन सिंह बिष्ट की जीवनी (Mohan Singh Bisht Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मोहन सिंह बिष्ट की जीवनी (Mohan Singh Bisht Biography in Hindi)

पूरा नाम मोहन सिंह बिष्ट
उम्र 67 साल
जन्म तारीख 02 जून 1957
जन्म स्थान अल्मोड़ा, उत्तराखंड
शिक्षा 12वीं
कॉलेज
वर्तमान पद दिल्ली के मुस्तफाबाद विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम खुशाल सिंह बिष्ट
माता का नाम हीरा देवी
पत्नी का नाम लक्ष्मी बिष्ट
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

मोहन सिंह बिष्ट का जन्म और परिवार (Mohan Singh Bisht Birth & Family)

मोहन सिंह बिष्ट का जन्म 2 जून 1957 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अजोली गाँव में हुआ था. उनके पिता का नाम खुशाल सिंह बिष्ट है.जबकि उनकी माता का नाम हीरा देवी था.

मोहन सिंह बिष्ट की पत्नी का नाम लक्ष्मी बिष्ट है. उनका विवाह 13 अप्रैल 1980 को हुआ था. मोहन सिंह बिष्ट के दो बच्चे है. उन्हें बेटी और बेटा है. मोहन सिंह बिष्ट हिन्दू है और वह जाति से राजपूत है.

मोहन सिंह बिष्ट की शिक्षा (Mohan Singh Bisht Education)

मोहन सिंह बिष्ट ने 1976 में जीबी पंत इंटर कॉलेज दयाल, जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड से 12वीं पास इंटरमीडिएट किया है.

मोहन सिंह बिष्ट का शुरूआती जीवन (Mohan Singh Bisht Early Life)

मोहन सिंह बिष्ट का शुरूआती जीवन पहाड़ी पृष्भूमि वाले राज्य उत्तराखंड में बीता. उनके बारें में बताया जाता है कि उन्हें नेताओ की जीवन स्टाइल बहुत पसंद था. उन्हें पसंद था कि कैसे नेताओ के एक आह्वान पर लोग जमा जमा हो जाते है. उनके भाषण में लोग आते है. इसी प्रकार के चकाचौंध के प्रति आकर्षण ने उन्हें नेतागिरी की ओर खींच ले गया.

वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली के करावल नगर में एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिसका नाम ‘आधारशिला कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल’ का मालिक है. मोहन सिंह बिष्ट अपने परिवार के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर एक्सटेंशन मोहल्ले में रहते हैं.

मोहन सिंह बिष्ट का राजनीतिक करियर (Mohan Singh Bisht Political Career)

मोहन सिंह बिष्ट की राजनीतिक यात्रा 1976 में तब शुरु हुई थी. इसी वर्ष वह अपने गृह राज्य उत्तराखंड से दिल्ली आ गए थे और यहां आकर जनसंघ में शामिल हो गए. बता दें, जनसंघ भारतीय जनता पार्टी के ही पूर्व नाम है. भाजपा पहले जनसंघ के नाम से जानी जाती थी. इसके बाद वह 1992 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी शामिल हो गए थे. यहां से उनकी यात्रा एक स्वयंसेवक के तौर पर शुरू हुई. इसके अलावे मोहन सिंह बिष्ट विश्व हिंदू परिषद के भी सक्रिय सदस्य है.

मोहन सिंह बिष्ट पहली बार वर्ष 1998 से करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ा. 1998 में मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली की दूसरी विधानसभा के लिए चुने गए थे.

उस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के ज़िले सिंह को 23,191 के मतों के अंतराल से पराजित किया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें  2003 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में में करावल नगर से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार भी उनकी जीत हुई. इस बार उन्होंने कांग्रेस के हसन अहमद को 15,227 के मतों के अंतराल से पराजित किया. इसके बाद वह 2008 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में भी जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार शैतान पाल दायमा को 21,128 मतों के अंतर से हराया.

इसके बाद दिल्ली भाजपा में उनका कद बढ़ गया और उन्हें मई 2013 में भाजपा प्रान्त अध्यक्ष विजय गोयल द्वारा उन्हें ‘भाजपा दिल्ली इकाई का उपाध्यक्ष’ नियुक्त किया गया. इसी वर्ष दिल्ली विधान सभा का चुनाव भी हुआ और उन्हें एक बार फिर से भाजपा ने करावल नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव के समय दिल्ली में केजरीवाल की हवा थी और उनका सामना तब के आप नेता रहे कपिल मिश्रा से था. वैसे तो बिष्ट की इस चुनाव में भी जीत हो गई पर कपिल मिश्रा ने उन्हें कड़ी टक्कड़ दी थी. इस चुनाव में बिष्ट की कपिल मिश्रा से मात्र 3083 मतों के अंतर से ही जीत हासिल हुई.

इसके बाद 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट कपिल मिश्रा से हार गए पर जब भाजपा ने उन्हें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर विधान सभा सीट से एक बार फिर टिकट दिया तो तो इस बार वह फिर जीत गए. इस तरह मोहन सिंह बिष्ट जब से चुनाव लड़ा है तब से केवल एक बार 2015 में हारें है. वह करावल नगर विधान सभा सीट से पांच बार के विजेता है.

वर्तमान में मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली के करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक है और मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भी है.

दिल्ली का मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र

मुस्तफाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली में एक विधानसभा क्षेत्र है. यह क्षेत्र दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में पड़ता है.लोकसभा की बात करें तो यह क्षेत्र दिल्ली के उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट में पड़ता है. दिल्ली में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट का अस्तित्व 2008 में तब आया जब 2002 में भारतीय परिसीमन आयोग ने इसकी सिफारिस की थी.

अगर विकास की बात करें तो यह क्षेत्र दिल्ली के विकसित क्षेत्रो की तुलना में बहुत पिछड़ा है. यह क्षेत्र विकास के लिए तरसता हुआ क्षेत्र है. यहां मुस्लिम बड़ी संख्या में रहते है और इसी कारण यह क्षेत्र दिल्ली के संवेदनशील क्षेत्र में आता है. यही कारण है भाजपा को छोड़कर अन्य शेष पार्टियां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां से मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किये है.

मोहन सिंह बिष्ट की संपत्ति (Mohan Singh Bisht Net Worth)

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी सम्पत्ति 2 करोड़ 85 लाख रूपये घोषित की है जबकि उन पर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने दिल्ली के मुस्तफाबाद विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट की जीवनी (Mohan Singh Bisht Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply