Lovely Anand Latest News – नब्बे के दशक में बिहार की राजनीति में एक महिला नेत्री का बड़ा नाम था. उनका नाम है, लवली आनंद. लवली आनंद स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिन्हा की पोती और पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी है. राजनीति उन्हें विरासत में मिली है. चाहे मायके हो या ससुराल, दोनों ही परिवारों में राजनीतिक माहौल ही रहा. राजनीति में इंट्री लेते ही वह भी जबरदस्त सफल रही पर बाद के वर्षो में उन्हें नाकामी ही नाकामी झेलनी पड़ी लेकिन इस बार वह जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर खड़ी हुई और जीत गई. इस लेख में हम आपको बिहार के शिवहर लोक सभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद लवली आनंद की जीवनी (Lovely Anand Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
लवली आनंद की जीवनी (Lovely Anand Biography in Hindi)
पूरा नाम | लवली आनंद |
उम्र | 58 साल |
जन्म तारीख | 12 दिसम्बर 1966 |
जन्म स्थान | अतलखा, मधेपुरा, बिहार |
शिक्षा | बीए |
कॉलेज | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | बिहार के शिवहर लोक सभा क्षेत्र से सांसद |
व्यवसाय | कृषक एवं राजनीति |
राजनीतिक दल | जनता दल (यूनाइटेड) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | स्वर्गीय श्री माणिक प्रसाद सिंह |
माता का नाम | स्वर्गीय श्रीमती गायत्री देवी |
पति का नाम | आनंद मोहन |
बच्चे | एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | गोकुल चौक गंगजला वार्ड नंबर 32 सहरसा, बिहार |
वर्तमान पता | – |
फोन नंबर | 9708288355, 9708288355 |
ईमेल | lovely[dot]anand1966[at]gmail[dot]com |
लवली आनंद का जन्म और परिवार (Lovely Anand Birth & Family)
लवली आनंद का जन्म 12 दिसम्बर 1966 को अतलखा, मधेपुरा, बिहार में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री माणिक प्रसाद सिंह और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती गायत्री देवी था.
लवली आनंद का विवाह 13 मार्च 1991 को आनंद मोहन के साथ हुआ है. लवली आनंद के पति आनंद मोहन नेता है और वह बिहार पीपुल्स पार्टी (बीपीपी) के संस्थापक हैं.
उन्हें तीन संतान है. दो बेटे और एक बेटी है. चेतन आनंद सिंह और अंशुमन आनंद उनके बेटे है तो सुरभि आनंद उनकी बेटी है. उनके बेटे अंशुमन आनंद बिहार की राजनीति में सक्रिय है और वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल से विधायक है. वह शिवहर विधान सभा क्षेत्र से चुने गए है.
लवली आनंद का स्थायी निवास स्थान गोकुल चौक, गंगजला वार्ड नंबर 32, सहरसा, बिहार है.
लवली आनंद धर्म से हिन्दू है और जाति से राजपूत है. लवली आनंद पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
लवली आनंद की शिक्षा (Lovely Anand Education)
लवली आनंद ने वर्ष 1991 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातक (बीए) किया है.
लवली आनंद का राजनीतिक करियर (Lovely Anand Political Career)
लवली आनंद बिहार के राजनीतिक परिवार से आती हैं. लवली की माँ की चचेरी बहन माधुरी सिंह 1980 की दशक में कांग्रेस पार्टी से सांसद थीं. जबकि लवली के राजनीतिक करियर की शुरुआत उनके पति आनंद मोहन सिंह के द्वारा उनकी स्वयं की एक राजनीतिक पार्टी जिसका नाम बिहार पीपुल्स पार्टी था, से हुई. पहली बार लवली उसी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ी हुई.
लवली आनंद ने वर्ष 1994 में वैशाली लोक सभा सीट से पहली बार जीत दर्ज की थी. वह उपचुनाव में सफल रही. लोकसभा के हुए उस उपचुनाव में लवली आनंद ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी व दिग्गज सांसद किशोरी सिन्हा को हराया था. इसी के बाद उन दिनों लवली आनंद बिहार की राजनीति में एक चर्चा का बिषय बन गई थी. उस समय वह समता पार्टी के टिकट पर पहली बार सांसद बनी थी. हालांकि लवली आनंद ने 1996 का चुनाव नहीं लड़ा. वह 1999 के चुनावों में भी दोबारा जीतने में नाकाम रहीं.
लवली आनंद बिहार के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से बिहार पीपुल्स पार्टी के टिकट पर 1996 में खड़ी हुई, जिसमें उनकी जीत हुई. लवली आनंद पहली बार 1996 में नबीनगर विधानसभा सीट से विधायक के रूप में चुनी गईं. यह विधानसभा क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद जिले में पड़ता है.
उसके बाद वह जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर वर्ष 2005 में बिहार के पटना जिले के अंतर्गत आने वाली विधान सभा क्षेत्र, बाढ़ से भी खड़ी हुई, इस बार उनकी एक बार फिर से जीत हुई.
इसके बाद लवली वर्ष 2015 में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी में शामिल हो गईं और शिवहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा पर हार गई. हालाकिं लवली आनंद के पति आनंद मोहन सिंह दो बार 1996 और 1998 में शिवहर से सांसद रह चुके है पर पति आनंद मोहन सिंह के जेल जाने के बाद लवली राजनीति में बने रहने के लिए लगातार प्रयासरत रही. उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, के साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में भी जाकर किस्मत आजमाया पर नाकामी ही हाथ लगी.
लवली आनंद ने 2024 में बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस बार उनकी जीत हुई. दरअसल इस बार चुनाव पूर्व ही जनता दल (यूनाइटेड) एनडीए में शामिल हो गया था और इससे जनता दल (यूनाइटेड) को भारतीय जनता पार्टी का सहयोग मिला और लवली जीत गई. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शिवहर लोकसभा सीट भाजपा का पारंपरिक सीट है और यहां से पार्टी 2009 से 2019 तक लगातार जीतती आ रही है. लवली आनंद से पहले भाजपा की रमा देवी यहां से 2009 से लगातार 2019 तक सांसद चुनी जाती रही थी पर जब चुनाव पूर्व भाजपा का जनता दल (यूनाइटेड) से गठबंधन हो गया तब भाजपा ने यहां से अपने उम्मीदवार को खड़े नहीं किये. इससे लवली को यहां से आसानी से सफलता मिल गई. इस समय लवली आनंद 18वीं लोक सभा की सदस्य है.
वर्तमान में, श्रीमती लवली आनंद बिहार के शिवहर लोक सभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद है.
लवली आनंद की संपत्ति (Lovely Anand Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में लवली आनंद ने अपनी संपत्ति 9 करोड़ 45 लाख रूपये घोषित की है. जबकि लवली आनंद पर 31 लाख रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको सांसद लवली आनंद की जीवनी (Lovely Anand Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.