शोभा करंदलाजे की जीवनी | Shobha Karandlaje Biography in Hindi

shobha karandlaje biography in hindi
shobha karandlaje biography in hindi

Shobha Karandlaje Latest News – शोभा करंदलाजे मोदी सरकार में राज्य मंत्री है और वह कर्नाटक के बैंगलोर उत्तर लोक सभा क्षेत्र से सांसद है. हालांकि वह इससे पहले भी दो बार 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव लगातार जीत चुकी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने वाली शोभा करंदलाजे वर्ष 1996 में सबसे पहले उडुपी से उडुपी जिला भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव के रूप में चुनी गई थी. बाद में उन्हें महिला मोर्चा की राज्य सचिव और महासचिव बना दिया गया. बाद में, वर्ष 1998 में उन्होंने खुद को भाजपा की पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में समर्पित कर दिया और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में कई संगठनात्मक पदों पर काम किया.  इसी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए आज शोभा करंदलाजे तीन बार की सांसद और केंद्र में राज्य मंत्री पद पर आसीन है. इस लेख में हम आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की जीवनी (Shobha Karandlaje Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

शोभा करंदलाजे की जीवनी (Shobha Karandlaje Biography in Hindi)

पूरा नाम शोभा करंदलाजे
उम्र 58 साल
जन्म तारीख 23 अक्टूबर 1966
जन्म स्थान पुत्तूर, कर्नाटक
शिक्षा एमए
कॉलेज मैसूर विश्वविद्यालय
वर्तमान पद सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, समाज सेवा
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय मोनप्पा गौड़ा
माता का नाम पूवक्का
पति का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता अगस्त्य 16, दूसरा मुख्य तीसरा क्रॉस चिक्कमारनहल्ली न्यू बीईएल रोड बैंगलोर कर्नाटक
वर्तमान पता 101 नर्मदा अपार्टमेंट, एम.एस. फ्लैट्स, डॉ. बी.डी. मार्ग, नई दिल्ली
फोन नंबर 09448087039
ईमेल karandljeshobha[at]gmail[dot]com

शोभा करंदलाजे का जन्म और परिवार (Shobha Karandlaje Birth & Family)

शोभा करंदलाजे का जन्म 23 अक्टूबर 1966 को कर्नाटक के पुत्तूर में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय मोनप्पा गौड़ा और माता का नाम पूवक्का था.

शोभा करंदलाजे ने विवाह नहीं किया है यानि वह अविवाहित है. शोभा करंदलाजे धर्म से हिन्दू है. शोभा करंदलाजे पर 5 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

शोभा करंदलाजे की शिक्षा (Shobha Karandlaje Education)

शोभा करंदलाजे ने 1990 में रोशनी निलय मैगलोर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल सर्विसेज (समाज सेवा) और 1996 में पत्राचार मुक्त विश्वविद्यालय, मैसूर विश्वविद्यालय से समाज सेवा में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) किया है.

शोभा करंदलाजे का शुरुआती जीवन (Shobha Karandlaje early life)

कर्नाटक के तटीय जिला पुत्तूर से आने वाली शोभा करंदलाजे का शुरूआती जीवन संघ के सानिध्य में बीता. शोभा बहुत कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गईं थी, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कई महिला पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं में से एक रही है. उनके बारें में बताया जाता है कि जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया था तब उन्हें आरएसएस की ओर से भरपूर सहयोग मिला था और फिर इसी के बाद शोभा ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था.

शोभा करंदलाजे का राजनीतिक करियर (Shobha Karandlaje Political Career)

मोदी सरकार में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे कर्नाटक राज्य से आने वाली एक लोकप्रिय नेत्री है. शोभा करंदलाजे कर्नाटक में भाजपा का महिला चेहरा भी है. पर इससे पहले वह संघ से जुडी थी.

शोभा करंदलाजे की राजनीति यात्रा 2004 से एमएलसी के रूप में चुने जाने से शुरू हुई थी पर वह इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुडी हुई थी और पार्टी के लिए कार्य करती आ रही थी. इस तरह से उनकी शुरूआती राजनीतिक यात्रा नब्बे के दशक से ही शुरू हो गई थी. वह पहली बार मई 2008 में यशवंतपुर, बेंगलुरु विधानसभा सीट से विधायक के रूप में चुनी गईं. इसके बाद उन्हें कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार वर्ष 2008 में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री बनाया गया.

शोभा करंदलाजे राज्य में मंत्री के रूप लोकप्रिय रही और लोग उनके कार्यो की सराहना करने लगे. उन्हें एक अच्छी नेत्री की पहचान मिल गई. इससे उन्हे आगे की राजनीतिक करियर में लाभ मिला. लेकिन एक वर्ष के बाद ही शोभा करंदलाजे ने वर्ष 2009 में एक राजनीतिक संकट के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया पर एक वर्ष के बाद यानि 2010 में उन्हें फिर से मंत्री पद मिल गया. इस बार उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया गया. शोभा करंदलाजे कर्नाटक राज्य की जगदीश शेट्टार मंत्रालय में बिजली मंत्री थीं जबकि उनके पास इसके अलावे खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था.

फिर एक समय ऐसा भी आया जब शोभा ने भाजपा को अलविदा कर दिया. वर्ष 2012 में शोभा करंदलाजे ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा गठित केजेपी में शामिल हो गईं. केजेपी में शामिल होते ही शोभा को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. पर भाजपा से हटकर उनकी राजनीतिक पतन शुरू हो गई और वह 2013 में अपनी विधानसभा सीट राजाजी नगर (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) में तीसरे स्थान पर रही. परिणाम यह हुआ की जल्द ही शोभा को अहसास हो गया कि उनकी सलफता के पीछे भाजपा का नाम भी शामिल है. इसलिए जनवरी 2014 में वह पुनः भाजपा में वापस आ गईं. वही नहीं बल्कि उनकी वह पार्टी भी फिर से भाजपा में शामिल हो गई जो अलग होकर भाजपा को राज्य में आँखे दिखा रही थी. इस तरह राज्य में केजेपी पार्टी का भाजपा में विलय हो गया.

शोभा करंदलाजे 2014 में कर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर खड़ी हुई और जीत गई. इसी के बाद वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसी क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. पर पार्टी ने 2024 के लोक सभा चुनाव में उन्हें बैंगलोर उत्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया और वह इस बार फिर से जीत गई. इस प्रकार वह लगातार 2014 से तीन लोकसभा चुनाव में जीत चुकी है. वह 16वीं लोक सभा, 17वीं लोक सभा और 18वीं लोक सभा में चुन कर आ चुकी है और करीब ग्यारह वर्षो से लगातार सांसद रही है.

इसी के बाद उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है.  हालांकि बैंगलोर उत्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र विगत कुछ दशकों से भाजपा का गढ़ बनकर उभरा है. यहां से पार्टी 2004 के बाद से लगातार जीतती आ रही है.

वर्तमान में, श्रीमती शोभा करंदलाजे कर्नाटक के बैंगलोर उत्तर लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के  सांसद है और मोदी सरकार में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री’ है.

शोभा करंदलाजे की संपत्ति (Shobha Karandlaje Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में शोभा करंदलाजे ने अपनी संपत्ति 13 करोड़ 88 लाख रूपये घोषित की है. जबकि शोभा करंदलाजे पर 4 करोड़ 06 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की जीवनी (Shobha Karandlaje Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine