बंदी संजय कुमार की जीवनी | Bandi Sanjay Kumar Biography in Hindi

bandi sanjay kumar biography in hindi
bandi sanjay kumar biography in hindi

Bandi Sanjay Kumar Latest News – बंदी संजय कुमार तेलंगाना बीजपी के नेता है और वर्तमान में राज्य के करीमनगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद है. वह भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री के पद पर आसीन है. इससे पहले भी वह 2019 में भी इसी क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी के नेता, सांसद और मोदी सरकार में राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार की जीवनी (Bandi Sanjay Kumar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

बंदी संजय कुमार की जीवनी (Bandi Sanjay Kumar Biography in Hindi)

पूरा नाम बंदी संजय कुमार
उम्र 53 साल
जन्म तारीख 11 जुलाई 1971
जन्म स्थान करीमनगर, वर्तमान तेलंगाना
शिक्षा एमए
कॉलेज मधुराई कामराज विश्वविद्यालय, तमिलनाडु
वर्तमान पद गृह राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, समाज सेवा
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम बंदी नरसैया
माता का नाम बी. शकुंतला
पत्नी का नाम चितला अपर्णा
बच्चे दो बेटे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता एच.नं. 2-10-1525 ज्योति नगर, करीम नगर, तेलंगाना
वर्तमान पता 701 ब्लॉक बी गोमती अपार्टमेंट, डॉ. बी.डी. मार्ग नई दिल्ली
फोन नंबर 09885289261
ईमेल bandisanjayindian[at]gmail[dot]com

बंदी संजय कुमार का जन्म और परिवार (Bandi Sanjay Kumar Birth & Family)

बंदी संजय कुमार का जन्म 11 जुलाई 1971 को आंध्र प्रदेश (वर्तमान तेलंगाना) के करीमनगर जिले में हुआ था. बंदी संजय कुमार के पिता का नाम श्री बंदी नरसैया तो उनके माता का नाम बी. शकुंतला था.

बंदी संजय कुमार की शादी 31 मई 2002 को चितला अपर्णा से हुई थी. उनकी दो संतान है. दोनों बेटे हैं. बंदी संजय कुमार हिन्दू है. बंदी संजय कुमार पर 42 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

बंदी संजय कुमार की शिक्षा (Bandi Sanjay Kumar Education)

बंदी संजय कुमार ने 1986 में करीमनगर के श्री सरस्वती शिशुमंदिर उन्नत पाठशाला में अपनी माध्यमिक स्कूली शिक्षा प्राप्त की. बाद में उन्होंने मधुराई कामराज विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से सार्वजनिक प्रशासन में स्नातकोत्तर (एमए) किया.

बंदी संजय कुमार का राजनीतिक करियर (Bandi Sanjay Kumar Political Career)

बंदी संजय कुमार युवा से ही आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) में सक्रिय रहे थे. बताया जाता है कि जब वह बारह वर्ष की आयु के थे तभी से संघ से जुड़ गए थे.  बाद में बंदी संजय कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ गए थे. इसी छात्र संगठन के दम पर उन्होंने आगे की राजनीतिक जमीन तैयार की. संजय कुमार एबीवीपी के विभिन्न पदों पर रहे. सचिव, अध्यक्ष भी रहे. मुख्य राजनीति में उनकी पहचान 1996 में तब बनी जब उन्होंने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की सूरत रथ यात्रा के दौरान 35 दिनों तक पूरे भारत में प्रचार किया. उनके यही कार्य उनके लिए राजनीति में आधार तैयार कर दिया.

बंदी संजय कुमार वर्ष 2005 में करीमनगर से पार्षद चुने गए. इसके बाद वह लगातार 2019 तक एमपी बनने तक इसी पद पर रहे. हालांकि बंदी संजय कुमार को भाजपा की ओर से 2014 और 2018 दोनों ही राज्य विधानसभा चुनावों में उन्हें करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया पर दोनों ही बार उन्हें असफलता ही हाथ लगी. दोनों ही बार उन्हें भारत राष्ट्र समिति के गंगुला कमलाकर ने पराजित कर दिया.

17वीं लोक सभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें करीमनगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा और वह जीत गए. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि पार्टी तेलंगाना सहित सभी दक्षिण भारत के राज्यों में ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं रही है इसलिए संजय कुमार के लिए यह जीत पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी गई. क्योकि भाजपा का ज्यादातर जनाधार उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में है. दक्षिण भारत में भाजपा धीरे धीरे आगे जरूर बढ़ रही है पर अभी भी वह संतोषजनक स्थिति में नहीं है. इसी के बाद संजय 18वीं लोक सभा में 2024 में भी तेलंगाना के उसी करीमनगर से एक बार फिर से चुनकर आये है. बाद में संजय कुमार को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया और उन्हें 9 जून 2024 को गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया.

वर्तमान में, बंदी संजय कुमार  तेलंगाना राज्य के करीमनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में ‘गृह राज्य मंत्री’ है.

बंदी संजय कुमार की आपराधिक गतिविधियाँ

बंदी संजय कुमार की आपराधिक मुकदमें अधिक है. जनवरी 2023 में बंदी संजय कुमार के बेटे बंदी भगीरथ पर उसी के कॉलेज में एक साथी छात्र की पिटाई करने के आरोप में कई आरोप दर्ज किए गए थे. हालांकि बाद में मार्च 2023 में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने भगीरथ के कॉलेज से निलंबन पर रोक लगा दी थी. इतना ही नहीं जिस छात्र पर उसके हमले का आरोप लगा था उसी छात्र ने मामले को वापस लेते हुए कहा कि उसने इस घटना के लिए संजय कुमार के बेटे भगीरथ को क्षमा कर दिया है.

संजय कुमार एक मामला परीक्षा पेपर लीक भी था. अप्रैल 2023 में संजय कुमार सहित तीन लोगो को तेलंगाना राज्य बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में राज्य पुलिस द्वारा उनपर आरोप तय करके गिरफ्तार किया गया था. प्रशासन कुछ व्हाट्सएप चैट को आधार बनाकर उन्हें दोषी करार दिया था. हालांकि 7 अप्रैल को उन्हें जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर भी आ गए. बाद में उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन जानबूझकर उन्हें झूठे आरोप में फंसा रहा है. पार्टी ने भी संजय का साथ दिया और ये सब पार्टी के नेताओ को बदनाम करने की साजिश है. उनपर अभी तक कोई भी आरोप साबित नहीं हुए है.

बंदी संजय कुमार की संपत्ति (Bandi Sanjay Kumar Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार बंदी संजय कुमार की कुल सम्पत्ति 1.12 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 13.40 लाख रूपये का कर्ज भी हैं.

इस लेख में हमने आपको गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार की जीवनी (Bandi Sanjay Kumar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine