श्रीपद नाइक की जीवनी | Shripad Naik Biography in Hindi

shripad naik biography in hindi
shripad naik biography in hindi

Shripad Naik Latest News – श्रीपद नाइक गोवा बीजेपी के पुराने व वरिष्ठ नेता है. राजनीति में आये हुए उनके चालीस वर्ष से भी ज्यादा का समय हो रहा है. उन्होंने गोवा में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके है. बाद में वह विधायक चुने गए. फिर सांसद बने. वह छः बार के सांसद है. श्रीपद नाइक मोदी सरकार के तीनो कार्यकालों में मत्रिमंडल में शामिल रहे है. वर्तमान में भी वह मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा है. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में मंत्री श्री श्रीपद नाइक की जीवनी (Shripad Naik Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

श्रीपद नाइक की जीवनी (Shripad Naik Biography in Hindi)

पूरा नाम श्रीपद येसो नाइक
उम्र 72 साल
जन्म तारीख 04 अक्टूबर 1952
जन्म स्थान गोवा
शिक्षा बी.ए.
कॉलेज बॉम्बे विश्वविद्यालय
वर्तमान पद केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम येसो भिकारी नाइक
माता का नाम जयश्री नाइक
पत्नी का नाम विजया नाइक
बच्चे तीन बेटे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता हाउस नं. 111, ओल्ड गोवा-सेंट पेड्रो- पी.ओ. वेलहागोआ, सिटी गोवा
वर्तमान पता 1, लोधी एस्टेट, शहर नई दिल्ली
फोन नंबर 9868111165
ईमेल shripad[dot]naik[at]sansad[dot]nic[dot]in

श्रीपद नाइक का जन्म और परिवार (Shripad Naik Birth & Family)

श्रीपाद येसो नाइक का जन्म गोवा के अदपाई में 4 अक्टूबर 1952 को हुआ था. उस समय गोवा पुर्तगाली शासन था और यह भारत के अधीन नहीं था पर बाद में यह भारत का अभिन्न हिस्सा बना. अदपाई गोवा का उत्तरी जिला है/

श्रीपद नाइक के पिता का नाम येसो भिकारी नाइक तो उनकी माता का नाम जयश्री नाइक था. श्रीपाद येसो नाइक की शादी 3-मई-1984 को विजया नाइक से हुई थी. उनकी तीन संतान है. उन्हें तीन बेटे हैं.

श्रीपाद येसो नाइक हिन्दू है. उनपर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

श्रीपद नाइक की शिक्षा (Shripad Naik Education)

श्रीपद नाइक स्नातक है. उन्होंने वर्ष 1978 में डेम्पो कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस बॉम्बे विश्वविद्यालय से बी.ए. किया.

श्रीपद नाइक का राजनीतिक करियर (Shripad Naik Political Career)

श्रीपद नाइक की राजनीतिक अस्सी के दशक से आरम्भ हुई. वर्ष 1984 से लेकर वर्ष 1993 तक नाइक सरपंच के पद रहे. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में बड़ा पद पाया और वर्ष 1988 में भाजपा के राज्य महासचिव बन गए. चूँकि भाजपा का उन राज्यों में जनाधार उन दिनों बहुत कम था इसलिए नाइक के लिए इसमें जहा एक ओर आगे बढ़ना आसान था तो वही अपनी पहचान बनानी उतनी ही कठिन क्योकि उन दिनों क्षेत्र में कांग्रेस का बोलवाला था. भाजपा अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रही थी.

श्रीपद नाइक को उन्ही दिनों वर्ष 1990 में गोवा प्रदेश अध्यक्ष का पद मिल गया. अब नाइक राज्य में भाजपा पार्टी के सर्वोच्च पद पर थे. फिर इसी के बाद पहली बार नाइक ने वर्ष 1994 में गोवा से विधायक बन गए. वह

इसके बाद तो श्रीपद नाइक का ध्यान राज्य की राजनीति से ऊपर उठकर देश की राजनीति की ओर आया और उन्होंने पहली बार 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और किस्मत ने उनका साथ दिया. वह जीत गए. इसके बाद फिर क्या, वह उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार 2004, 2009, 2014, 2019, 2024 के चुनाव में जीतते आ रहे है.

इस तरह श्रीपद नाइक उत्तर गोवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लगातार 13वीं,14वीं,15वीं, 16वीं, 17वीं लोक सभा के साथ ही 18वीं लोक सभा में भी चुनकर आये है.  श्रीपद नाइक उत्तर गोवा लोकसभा सीट से लगातार (वर्ष 2025 तक) 26 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.  राजनीति में ऐसे संयोग कम नेता के जीवन में देखने को मिलता है, जब कोई इतने वर्षो से लगातार एक ही स्थान से जीत हासिल करता आ रहा हो. इस तरह नाइक की यह बहुत बड़ी राजनैतिक उपलब्धि कही जा सकती है.

उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में प्रथम कार्यकाल में ही स्थान दिया गया था. श्रीपद नाइक को 9 नवंबर 2014 को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें मोदी 2.0 के मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया था. श्रीपद नाइक को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था. फिर इसी के बाद उन्हें 31 मई 2019 को रक्षा राज्य मंत्री बना दिया गया था. श्री नाइक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने उन्हें 16वीं लोकसभा में संस्कृति और पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया था. वर्तमान में भी श्री नाइक मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा है.

वर्तमान में, श्रीपद नाइक गोवा राज्य के उत्तर गोवा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में ‘केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री’ है.

श्रीपद नाइक के साथ जुडी एक दुखांत घटना

11 जनवरी 2021 की संध्या उनके जीवन में एक दुःखद घटना लेकर आयी. उसी शाम श्री नाइक की कार कर्नाटक के अंकोला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार खाई में जा गिरी. दुर्घटना का कारण कार चालक का गाडी पर से नियंत्रण खोना बताया गया था. उस दुर्घटना में श्रीपद नाइक की पत्नी विजया नाइक और उनके निजी सचिव को गंभीर चोटें आईं थी. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया पर सब बेकार. डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस प्रकार उस दुर्घटना में उनकी पत्नी की जान चली गई.

श्रीपद नाइक की संपत्ति (Shripad Naik Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार श्रीपद नाइक की कुल सम्पत्ति 10.86 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 5.08 लाख रूपये का कर्ज भी हैं.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक की जीवनी (Shripad Naik Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine