‘5-10 IAS अधिकारी CMO में बैठकर सुबह से शाम BJP नेताओं की दलाली करने का…’- डोटासरा

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नेशनल हेराल्ड मामले और ED को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस ने जयपुर में किया प्रदर्शन, इस दौरान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, इतना ही नहीं डोटासरा ने प्रदेश के IAS अधिकारीयों पर भी कसा तंज, पीसीसी चीफ डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- 5-10 IAS अधिकारी CMO में बैठकर सुबह से शाम बीजेपी के नेताओं की दलाली करने का करते हैं काम, तमाशा लगा रखा है इन्होने, क्या कर लेंगे…. गोविन्द सिंह डोटासरा का 14 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, इतना ही नहीं डोटासरा का यह बयान अब खड़े कर रहा है कई सवाल, डोटासरा का किस अफसर की तरफ है इशारा?

 

Google search engine