अजय टम्टा की जीवनी | Ajay Tamta Biography in Hindi

ajay tamta biography in hindi
ajay tamta biography in hindi

Ajay Tamta Latest News – अजय टम्टा उत्तराखंड बीजेपी के नेता है और वर्तमान में राज्य के अल्मोड़ा-पिथौड़ागढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के सांसद है. वह भारत सरकार में ‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री’ के पद पर आसीन है. इससे पहले भी वह 2014 में और 2019 में इसी क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी के नेता, सांसद और मोदी सरकार में राज्य मंत्री अजय टम्टा की जीवनी (Ajay Tamta Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अजय टम्टा की जीवनी (Ajay Tamta Biography in Hindi)

पूरा नाम अजय टम्टा
उम्र 52 साल
जन्म तारीख 16 जुलाई 1972
जन्म स्थान उत्तराखंड, अल्मोड़ा
शिक्षा इंटरमीडिएट
कॉलेज यूपी बोर्ड
वर्तमान पद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, अध्यापक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय श्री मनोहर लाल टम्टा
माता का नाम श्रीमती निर्मला टम्टा
पत्नी का नाम सोनल
बच्चे एक बेटा एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता लक्ष्मी निवास डोबा नौला, ग्राम. दुगालखोला अल्मोडा उत्तराखंड
वर्तमान पता सी-1/14 हुमायूं रोड नई दिल्ली
फोन नंबर 09456590857
ईमेल ajaytamtamp03[at]gmail[dot]com

अजय टम्टा का जन्म और परिवार (Ajay Tamta Birth & Family)

अजय टम्टा का जन्म 16 जुलाई 1972 को उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के अल्मोड़ा जिले में हुआ. अजय टम्टा के पिता का नाम स्वर्गीय श्री मनोहर लाल टम्टा तो उनके माता का नाम श्रीमती निर्मला टम्टा था.

अजय टम्टा का विवाह 22 नवम्बर 2011 को सोनल से हुआ है. उनके दो बच्चे हैं. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने अपनी पत्नी का पेशा एक शिक्षिका के रूप में बताया है. अजय टम्टा हिन्दू है और वह अनुसूचित जाति से है. अजय टम्टा पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

अजय टम्टा की शिक्षा (Ajay Tamta Education)

अजय टम्टा ने यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट तक की पढाई की.

अजय टम्टा का शुरूआती जीवन (Ajay Tamta Early Life)

अजय टम्टा उत्तराखंड राज्य से आते है और वह एक साधारण परिवार से है. अजय टम्टा अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आते है और इसलिए वह भाजपा के लिए एक दलित चेहरा भी है. भारत की राजनीति में जाति की बड़ी भूमिका रही है इसलिए भाजपा भी उन्हें मंत्री पद देकर अपने ऊपर लगे इस आरोप से पीछा छुड़ाया है कि पार्टी दलित वर्ग को महत्व नहीं देती. अजय के पिता मनोहर लाल टम्टा डाक विभाग में एक अधिकारी हुआ करते थे. जबकि उनकी माँ सामान्य गृहणी थी. अजय टम्टा अपने माता पिता के छः बेटे बेटियों में तीसरे स्थान पर है.

अजय टम्टा का राजनीतिक करियर (Ajay Tamta Political Career)

अजय टम्टा ने अपनी राजनीतिक यात्रा नब्बे के दशक से शुरू हुई थी. अजय टम्टा  पहली बार वर्ष 1997 में जिला पंचायत के एक सदस्य के तौर पर चुने गए थे. इसी के बाद अजय जिला पंचायत का उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए. फिर वर्ष 1999 में अजय टम्टा अल्मोड़ा जिले के पंचायत का अध्यक्ष बन गए. फिर इसके बाद अजय टम्टा अब राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में जाने की ईच्छा से बीजेपी से टिकट माँगा पर पार्टी से कोई उत्तर नहीं मिलने के कारण अजय भाजपा से विद्रोह कर दिया और वर्ष 2002 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ही चुनाव लड़ा पर टम्टा के अपने पहले चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा और वह पांचवें स्थान पर रहे.

अजय टम्टा को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र अगले चुनाव में तब सफलता मिली जब वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. राज्य की राजनीति में मिली पहली सफलता के बाद अजय टम्टा की नजर केंद्र की राजनीति में टिकी हुई थी और इसी कारण वह पहली बार 15वीं लोक सभा चुनाव में 2009 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अल्मोड़ा-पिथौड़ागढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से हार गए.

अजय टम्टा 2012 में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से जीत गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार रेखा आर्या को हराया. हालांकि रेखा आर्या बाद में मोदी सरकार में मंत्री भी बनी.

अजय टम्टा को भारतीय जनता पार्टी ने 16वीं लोक सभा चुनाव, 2014 में अजय टम्टा को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा और वह जीत गए. लोकसभा चुनाव में अजय की यह पहली जीत थी और इसके बाद वह पहली बार सांसद बन गए. चूँकि उत्तराखंड का अल्मोड़ा सुरक्षित लोक सभा सीट है. इसलिए वहां से केवल छोटी जातियों के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकते है.

फिर इसी के बाद वह लगातार पिछले तीन चुनावों से अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से जीतते आ रहे है. अजय टम्टा 18वीं लोक सभा चुनाव, 2024 में भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनकर आये है.

अजय टम्टा ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा को 2.25 लाख वोटो के अंतराल से हराया. सांसद के रूप में अजय की यह उत्तराखंड से लगातार तीसरी जीत है.

बाद में अजय टम्टा को मोदी सरकार के इस बार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और उन्हें 9 जून 2024 को राज्य मंत्री नियुक्त किया गया. अजय टम्टा 16वीं, 17वीं और 18वीं लोक सभा चुनाव में जीत चुके है.

वर्तमान में, अजय टम्टा उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में ‘सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री’ है.

अजय टम्टा की संपत्ति (Ajay Tamta Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार अजय टम्टा की कुल सम्पत्ति 1.23 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 19 लाख रूपये का कर्ज भी हैं.

इस लेख में हमने आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा की जीवनी (Ajay Tamta Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine