हरियाणा की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समय सुर्खियों में आईं भारतीय पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, विनेश फोगाट ने ओलंपिक्स से डिसक्वालीफिकेशन विवाद के बाद कुश्ती से संन्यास का निर्णय लेकर चौंका दिया था सबको, वही पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद विधायक विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी, 4 करोड़ रुपये नकद या प्लॉट देने का दिया था विकल्प, विनेश फोगाट ने इसपर अब लिया फैसला और सरकार को दी इसकी जानकारी, कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने 4 करोड़ का कैश अवॉर्ड चुना, उन्होंने खेल विभाग को इसके बारे में बताया, फोगाट के फैसले के बाद अब इसपर आगे की होगी प्रक्रिया, दरअसल, विनेश फोगाट ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सरकार के वादे का मुद्दा उठाया था,उन्होंने कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान की घोषणा की थी, आठ महीने हो गए, लेकिन नहीं मिला मान-सम्मान, इस पर सीएम सैनी ने जवाब दिया था कि विनेश अब कांग्रेस की विधायक हैं, फिर भी उन्हें सरकारी नौकरी, प्लॉट या 4 करोड़ रुपये कैश का दिया जाएगा विकल्प, वह जो चाहें चुन सकती हैं, मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को रजत पदक विजेता के समान ये तीनों प्रकार के दिए जाते हैं लाभ



























