शांतनु ठाकुर की जीवनी | Shantanu Thakur Biography in Hindi

shantanu thakur biography in hindi
shantanu thakur biography in hindi

Shantanu Thakur Latest News – शांतनु ठाकुर बंगाल बीजेपी के नेता है और वर्तमान में राज्य के बनगांव लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद है. वह भारत सरकार में ‘केंद्रीय पत्तन, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री’ के पद पर आसीन है. इससे पहले भी वह 2019 में भी इसी क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी के नेता, सांसद और मोदी सरकार में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की जीवनी (Shantanu Thakur Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

शांतनु ठाकुर की जीवनी (Shantanu Thakur Biography in Hindi)

पूरा नाम शांतनु ठाकुर
उम्र 42 साल
जन्म तारीख 3 अगस्त 1982
जन्म स्थान ठाकुर नगर, 24 परगना उत्तर, पश्चिम बंगाल
शिक्षा अंग्रेजी (ऑनर्स) में स्नातक
कॉलेज कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी
वर्तमान पद बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, अध्यापक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम मंजुल कृष्ण ठाकुर
माता का नाम छवि रानी ठाकुर
पत्नी का नाम सोमा ठाकुर
बच्चे दो बेटा
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता विला. उत्तर चिकनपारा पी.ओ.-ठाकुर नगर, पी.एस.-गायघाटा, जिला। उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल
वर्तमान पता 187 साउथ एवेन्यू नई दिल्ली
फोन नंबर 09647534453
ईमेल thakurbari05[at]gmail[dot]com

शांतनु ठाकुर का जन्म और परिवार (Shantanu Thakur Birth & Family)

शांतनु ठाकुर का जन्म 3 अगस्त 1982 को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हुआ था. शांतनु ठाकुर के पिता का नाम मंजुल कृष्ण ठाकुर तो उनके माता का नाम छवि रानी ठाकुर था.

शांतनु ठाकुर के पिता मंजुल कृष्ण ठाकुर राज्य के टीएमसी नेता रह चुके थे.

शांतनु ठाकुर के एक भाई सुब्रत ठाकुर है, जो भाजपा नेता है. और वह भाजपा के टिकट पर राज्य के गायघाट से भाजपा के विधायक चुने जा चुके है.

शांतनु ठाकुर की शादी 2011 में सोमा ठाकुर से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. शांतनु ठाकुर हिन्दू है और वह अनुसूचित जाति से है. शांतनु ठाकुर पर 23 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

शांतनु ठाकुर की शिक्षा (Shantanu Thakur Education)

शांतनु ठाकुर ने अंग्रेजी (ऑनर्स) में स्नातक (बी.ए.) किया और आतिथ्य प्रबंधन में उन्नत डिप्लोमा प्राप्त किया. उन्होंने कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी और सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी से पढाई की.

शांतनु ठाकुर का राजनीतिक करियर (Shantanu Thakur Political Career)

शांतनु ठाकुर टीएमसी नेता मजुल कृष्ण ठाकुर के बड़े बेटे है. शांतनु जिस समूह से आते है, पश्चिम बंगाल में उस समुदाय को मतुआ नाम से जाना जाता है. क्षेत्र में इस समुदाय के अलावे नामशूद्र का भी स्थान और दोनों एससी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) में आने वाले समुदाय है. बंगाल में मतुआ समुदाय अनुसूची जाति से आने वाले राज्य में पिछडो की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. राज्य में नामशूद्र की आबादी तीन करोड़ तो मतुआ की आबादी ढाई करोड़ है. अगर नामशूद्र और मतुआ दोनों को मिला दिया जाएं तो राज्य में यह मुस्लिमो के बाद बंगाल में राजनीतिक सीटों को एकजुट होकर प्रभावित करने की भरपूर शक्ति रखने वाला दूसरा सबसे बड़ा समूह है. इसलिए हर राजनीतिक समूह इन्हे खुश रखने की कोशिश करता है.

17वीं लोक सभा चुनाव, 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने शांतनु ठाकुर को बनगांव लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा और वह जीत गए. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि पार्टी बंगाल जैसे राज्यों में ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं रही है इसलिए शांतनु ठाकुर की यह जीत पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी गई. क्योकि भाजपा का अधिकांश जनाधार उत्तर, पश्चिम तथा मध्य भारत में है. हाँ हाल के वर्षो में मिली भाजपा को सफलता ने यह जरूर साबित कर दिया है कि भाजपा राज्य में अब जल्द ही सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है और राज्य में पार्टी के जनाधार में भी चमत्कारी तरीके से वृद्धि होती जा रही है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शांतनु ठाकुर को मंत्री पद दिया गया था.  2019 में जीत के बाद शांतनु ठाकुर को 7 जुलाई 2021 में कैबिनेट में फेरबदल के बाद बंदरगाह, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया.

2009 में परिसीमन के बाद बनी बनगांव सीट अस्तित्व में आयी थी. शांतनु ठाकुर इस सीट से पहले गैर टीएमसी सांसद है. 2009 में पहली बार यहां से टीएमसी सांसद गोबिंद चंद्र नस्कर ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2014 के चुनाव में कपिल कृष्ण की जीत हुई थी. पर उसी वर्ष कपिल की मृत्यु हो गई थी तब बाद में हुए उपचुनाव में टीएमसी की नेत्री ममताबाला ठाकुर ने यहां से जीत दर्ज की थी. ममताबाला ठाकुर, शांतनु ठाकुर की चाची लगती है.

इसी के बाद शांतनु ठाकुर 18वीं लोक सभा में, 2024 में भी बंगाल के बनगांव लोक सभा क्षेत्र से एक बार फिर से चुनकर आये है. उन्होंने अपनी चाची ममताबाला ठाकुर को करीब डेढ़ लाख वोटो के अंतराल से पराजित किया. सांसद के रूप में यह उनकी लगातार दूसरी जीत है. बाद में शांतनु ठाकुर को मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया और उन्हें 9 जून 2024 को राज्य मंत्री नियुक्त किया गया.

वर्तमान में, शांतनु ठाकुर बंगाल राज्य के बनगांव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में ‘बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री’ है.

शांतनु ठाकुर की संपत्ति (Shantanu Thakur Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार शांतनु ठाकुर की कुल सम्पत्ति 3.34 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 1.72 करोड़ रूपये का कर्ज भी हैं.

इस लेख में हमने आपको बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की जीवनी (Shantanu Thakur Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine