जब गहलोत खुद आगे होकर सचिन पायलट से गए मिलने और फिर… ! देखें वायरल वीडियो

Gehlot-Pilot meeting
Gehlot-Pilot meeting

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से आई एक और रोचक तस्वीर, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की हुई मुलाकात, अहमदाबाद के होटल हयात में डिनर के दौरान मिले पायलट और गहलोत, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो में अशोक गहलोत खुद सचिन पायलट के पास जाते हुए दे रहे दिखाई, नमस्ते के साथ गहलोत और पायलट ने मिलाया आपस में हाथ भी, इस वीडियो को लेकर गहलोत-पायलट के प्रशंसक कर रहे है कमेंट, वही पायलट प्रशंसक सुशिल आसोपा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सुबह से मित्र कह रहे हैं कि इस वीडियो पर टिप्पणी कीजिए, ज्यादा मुश्किल नहीं है समझना कि अशोक गहलोत जी संदेश दे रहे हैं कि सचिन पायलट जी को आगे किए बिना राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का वापस आना संभव नहीं है

 

Google search engine