CM भजनलाल की अधिकारियों पर नहीं है कोई पकड़! प्रदेश में अफसरशाही है हावी!

bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर चर्चा, कि प्रदेश में अफसरशाही है हावी, सीएम भजनलाल शर्मा की प्रदेश के अधिकारियों पर नहीं है कोई पकड़, सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ रही यही चर्चा, विपक्ष भी कई मौकों पर लगा चुका ये आरोप कि मुख्यमंत्री की अधिकारियों पर ढीली है पकड़, कल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे थी झालावाड़ के दौरे पर, इस दौरान उन्होंने पानी के संकट का पता चलने पर कई अफसरों को जमकर लगाई थी फटकार, पूर्व सीएम ने कहा था कि लोग रो रहे हैं, अधिकारी सो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी, वहीं बुधवार को सिविल लाइन्स से विधायक गोपाल शर्मा भी भड़के है कई अधिकारियों पर, जयपुर में आज अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई में जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम को करना पड़ा विरोध का सामना, जेडीए के बुलडोजर एक्शन के बाद अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर विधायक गोपाल शर्मा ने उठाए है सवाल, उन्होंने मीडिया में कहा- अफसरशाही और सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ कर रहा है काम, ऐसे में अब विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी उठा रहे सवाल, कुछ दिन पहले खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा था पत्र, अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का लगाया था आरोप, पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के कई अन्य नेता भी मानते है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सच में अधिकारीयों पर नहीं है कोई पकड़, हालांकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ इन सभी बातों की नहीं करता कोई पुष्टि.

Google search engine