निमुबेन बांभनिया की जीवनी | Nimuben Bambhaniya Biography in Hindi

nimuben bambhaniya biography in hindi
nimuben bambhaniya biography in hindi

Nimuben Bambhaniya Latest News – निमुबेन बांभनिया मोदी सरकार में राज्य मंत्री और गुजरात के भावनगर लोक सभा क्षेत्र से सांसद है. निमुबेन बांभनिया काफी शांत स्वभाव की नेत्री मानी जाती है. उनका स्वभाव भी बहुत सरल है. बी एड करके शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निमुबेन ने बाद में पार्टी ज्यॉइन कर ली. भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर निमुबेन बांभनिया आज सांसद और केंद्र में मंत्री पद भी पाया. गुजरात से आने वाली भाजपा नेत्री निमुबेन बांभनिया काफी कर्मठ मानी जाती है. इस लेख में हम आपको उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया की जीवनी (Nimuben Bambhaniya Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

निमुबेन बांभनिया की जीवनी (Nimuben Bambhaniya Biography in Hindi)

पूरा नाम निमुबेन बांभनिया
उम्र 58 साल
जन्म तारीख 8 सितंबर 1966
जन्म स्थान भावनगर, गुजरात
शिक्षा बी.एड
कॉलेज पीपी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस भावनगर
वर्तमान पद उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, अध्यापक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम जीवराजभाई
माता का नाम बाघुबेन
पति का नाम बांभणिया जयंतीभाई
बच्चे एक बेटा
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 68, कल्याण नगर, बी/एच बालयोगीनगर, रिंग रोड, घोघा रोड भावनगर भावनगर गुजरात
वर्तमान पता 2, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली
फोन नंबर 9825566302, 9904561842
ईमेल nimuben[dot]bambhania[at]sansad[dot]nic[dot]in

निमुबेन बांभनिया का जन्म और परिवार (Nimuben Bambhaniya Birth & Family)

निमुबेन बांभनिया का जन्म 8 सितंबर 1966 गुजरात के भावनगर में हुआ था. उनके पिता का नाम जीवराजभाई और माता का नाम बाघुबेन था.

निमुबेन बांभनिया का विवाह बांभणिया जयंतीभाई से हुआ है. उनके एक संतान है. उन्हें एक बेटा है.

निमुबेन बांभनिया धर्म से हिन्दू है और जाति से कोली है. निमुबेन बांभनिया पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

निमुबेन बांभनिया की शिक्षा (Nimuben Bambhaniya Education)

निमुबेन बांभनिया ने मार्च 1990 में गुजरात के भावनगर के एचएससी माजिराज गर्ल्स हाईस्कूल से पढाई की थी. बाद में उन्होंने गणित से बी.एससी गुजरात के भावनगर विश्वविद्यालय के सर पीपी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस भावनगर से किया तथा अप्रैल 2002 में गुजरात के भावनगर विश्वविद्यालय के गुलाबराय एच.संघवी एजुकेशन कॉलेज भावनगर से बी.एड किया है.

निमुबेन बांभनिया का शुरुआती जीवन (Nimuben Bambhaniya Early life)

गुजरात के भावनगर जिले से आने वाली निमुबेन बांभनिया का शुरूआती जीवन शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा था. बताया जाता है शांत स्वभाव की निमुबेन बांभनिया शिक्षिका हुआ करती थी. उन्होंने पढाई के बाद इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया और शिक्षिका बन गई.

निमुबेन बांभनिया का राजनीतिक करियर (Nimuben Bambhaniya Political Career)

मोदी सरकार में राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया गुजरात राज्य से आने वाली एक नेत्री है. निमुबेन बांभनिया गुजरात  में भाजपा का महिला चेहरा भी है. वह कोली समाज से आती है और उनका जीवन बहुत ही साफ़ सुथरा है. अर्थात उनका नाम अब तक किसी भी विवाद में नहीं रहा है.

निमुबेन बांभनिया भाजपा की एक संपर्पित नेत्री रही है और शुरू से ही भाजपा से जुडी रही है. निमुबेन बांभनिया की राजनीति यात्रा 2007 से शुरू हुई है. इसी वर्ष वह जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की अध्यक्ष बनी थी. वह इस पद पर दो वर्ष रही थी. बाद में वह वर्ष 2009 में गुजरात के भावनगर नगर निगम के मेयर के रूप में चुनी गई. इस पद पर वह वर्ष 2010 तक रही. फिर इसके बाद वह भावनगर के मेयर के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए वर्ष 2015 में फिर से चुनी गई. वह वर्ष  2018:तक मेयर रही.

इससे पहले निमुबेन बांभनिया भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुडी हुई थी और पार्टी के लिए कार्य करती आ रही थी. वह वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2010 तक भारतीय जनता पार्टी भावनगर शहर का जिला उपाध्यक्ष रह चुकी थी. जबकि वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2011:तक वह भावनगर शहर भाजपा महिला मोर्चा का अध्यक्ष रह चुकी थी.

इसके बाद वह वर्ष 2013 में गुजरात राज्य भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष चुनी गई, जिस पद पर वह वर्ष 2021 तक रही.

भाजपा ने उन्हें पहली बार भावनगर लोक सभा से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उमेशभाई नारणभाई मकवाणा से था. वर्ष 2024 में हुए 18वे लोकसभा चुनाव को उन्होंने भारी मतों के अंतराल से जीत ली. इस चुनाव में निमुबेन बांभनिया ने आम आदमी पार्टी के उमेशभाई मकवाना को 4,55,289 मतों से हराया.

निमुबेन बांभनिया की इस जीत के बाद मोदी सरकार में उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. हालांकि गुजरात का भावनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र विगत कुछ दशकों से भाजपा का गढ़ बनकर उभरा है. यहां से पार्टी 2004 के बाद से लगातार जीतती आ रही है. इसी सीट से 2014 और 2019 में भाजपा की भारतीबेन शियाल ने यहां से लगातार दो जीत दर्ज की थी जबकि 2004 और 2009 में भाजपा के राजेंद्रसिंह राणा ने यहां से लगातार जीत दर्ज की थी.

वर्तमान में, श्रीमती निमुबेन बांभनिया गुजरात के भावनगर लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में ‘उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री’ है.

निमुबेन बांभनिया की संपत्ति (Nimuben Bambhaniya Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में निमुबेन बांभनिया ने अपनी संपत्ति 2 करोड़ 61 लाख रूपये घोषित की है. जबकि निमुबेन बांभनिया पर 58 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया की जीवनी (Nimuben Bambhaniya Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engine