नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, कल मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए किया है महंगा, इसे लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, सांसद बेनीवाल ने कहा- घरेलू गैस सिलेंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी करके केंद्र सरकार ने एक बार फिर से देश की जनता पर महंगाई का बोझ डाला है, पहले से महंगाई की वजह से त्रस्त जनता की जेब पर भार बढ़ाकर केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें जनता की मूल समस्या से कोई मतलब नहीं है ,यह जन विरोधी है कदम, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव से LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों को जनहित में वापिस लिया जाए और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए किए जाए ठोस उपाय