अखिल अरोड़ा की जीवनी | Akhil Arora Biography in Hindi

akhil arora biography in hindi
akhil arora biography in hindi

IAS Akhil Arora Latest News – राजस्थान में अफसरो के तबादले का सिलसिला जारी है. पिछले महीने राज्य की भजनलाल सरकार ने 48 आईएएस अधिकारीयों के तबादले किये. अफसरों के तबादले का सिलसिला सीएमओ में भी देखा गया. अब मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) बदल गए है. नए पद पर राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा को बहाल किया गया है. राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी में आईएएस अखिल अरोड़ा को धीर, गंभीर, अनुशासनप्रिय और ईमानदार अधिकारी माना जाता है. उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी के तौर पर भी जाना जाता है. वर्ष 2022 में उनपर राज्य के वित्त विभाग की जिम्मेदारी रहते जब उनकी माँ का निधन हो गया था तब वैसी स्थिति में भी वे राज्य के बजट को अंतिम रूप देने में जुटे थे. इस तरह के मार्मिक पल में भी उन्होंने अपने कर्तव्य के पालन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा. अब यही कारण है कि उन्हें राज्य सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती रही है. इस लेख में हम आपको आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा की जीवनी (IAS Akhil Arora Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

आईएएस अखिल अरोड़ा की जीवनी (IAS Akhil Arora Biography in Hindi)

पूरा नाम आईएएस अखिल अरोड़ा
उम्र 56 साल
जन्म तारीख 4 फरवरी 1969
जन्म स्थान राजस्थान
शिक्षा इलेक्ट्रॉनिक में बीई
कॉलेज
वर्तमान पद राजस्थान के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जयपुर और राजस्थान के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जयपुर
व्यवसाय आईएएस अधिकारी
बैच 1993
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पति का नाम
बच्चे
स्थाई पता जयपुर
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

आईएएस अखिल अरोड़ा का जन्म और परिवार (IAS Akhil Arora Birth & Family)

आईएएस अखिल अरोड़ा का जन्म 4 फरवरी 1969 को राजस्थान में हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक में बीई किया था. वे अंग्रेजी एवं हिंदी में धाराप्रवाह हैं.

अखिल अरोड़ा का आईएएस करियर (IAS Akhil Arora Career)

नवंबर में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 48 आईएएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया. ऐसा करके सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारना चाहती है. राजस्थान सरकार के द्वारा इतने बड़े स्तर पर आईएएस अफसर के तबादले का असर राज्य के हर क्षेत्र में दिखने की उम्मीद जताई जा रही है पर सबसे बड़ा बदलाव सीएमओ में देखने को मिलेगा क्योकि अब मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बदल चुके है. अब शिखर अग्रवाल की जगह राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री का एसीएस बना दिया गया है. हालांकि उनके पास अभी भी दूसरे अन्य विभाग है. यानि वे CMO के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ ही स्वास्थ्य व भूमि-जल संसाधन विभाग, दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, अप्रवासी भारतीय, निवेश संवर्धन ब्यूरो राजस्थान के प्रबंध निदेशक भी है.

अखिल अरोड़ा 1993 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है. सिलेक्शन के बाद उन्हें होम कैडर में काम करने का मौका मिला. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) बनने से पहले अखिल अरोड़ा राज्य के वित्त, उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर आसीन रह चुके है. अरोड़ा ने अपने पूरे करियर में विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया है, जिसके कारण वे राज्य सरकारों के विश्वासभाजन अधिकारी रहे है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन काल में भी अरोड़ा को राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी. स्वयं अशोक गहलोत अरोड़ा के काम के कायल थे, अब जबकि राज्य में भजनलाल के नेतृत्व में राज्य में भाजपा का शासन है तब भी उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए गए है.

अखिल अरोड़ा अगस्त, 1995 में दो वर्षो के लिए अलवर के एसडीओ रहे. फिर 1997 में वे एक वर्ष के लिए वित्त विभाग, जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त अवर सचिव के पद पर रहे. नवंबर 1999 में उन्हें दो वर्ष के लिए डूंगरपुर का जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का अवर सचिव बनाया गया. बाद में, कई पदों पर अपनी सेवा देते हुए वे जून 2008 में जयपुर नगर निगम के निदेशक बनाये गए.

2010 में वे जयपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड में संयुक्त सचिव रहे जबकि 2011 में वे वित्त विभाग, जयपुर में राज्यपाल के संयुक्त सचिव बनाये गए. वित्त विभाग के क्षेत्र में उनके पास लंबा अनुभव है. कांग्रेस से लेकर भाजपा सरकार तक में उन्होंने इस विभाग की जिम्मेदारी संभाली है. राज्य में पेश होने वाले बजट को तैयार करने में उन्होंने कई वर्षो तक अपनी सेवा दी है. अगस्त 2011 से लेकर दिसंबर 2013 तक वे वित्त विभाग में सचिव थे. इस तरह से देखा जाएँ तो अखिल अरोड़ा राज्य में सबसे लम्बे समय तक वित्त विभाग में अपनी सेवा देने वाले अधिकारी बन गए है.

इस लेख में हमने आपको आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा की जीवनी (IAS Akhil Arora Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine