आईएएस सुधांशु पंत की जीवनी | IAS Sudhansh Pant Biography in Hindi

ias sudhansh pant biography in hindi
ias sudhansh pant biography in hindi

IAS Sudhansh Pant Latest News – राजस्थान की जब नई सरकार आई तो महीनों तक शासन प्रशासन में फेर बदल का सिलसिला चला, जो प्रायः दूसरी पार्टी की सरकार आने पर होता ही क्योकि प्रत्येक सरकार के कार्य को अंजाम देने वाले ब्यूरोक्रेट ही होते है. इसी कड़ी में दिग्गज आईएएस ऑफिसर सुधांसु पंत को नए मुख्य सचिव (Sudhansh Pant Chief Secretary Rajasthan) बनाया गया. सुधांशु इससे पहले दिल्ली में डेप्युटेशन पर कार्यरत थे. अब वे राजस्थान के मुख्य सचिव के पद पर है. इससे पहले सुधांशु राजस्थान में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके है. फिर उन्हें बाद में डेप्युटेशन पर दिल्ली बुला लिया गया था. पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा का 31 दिसंबर 2023 को रिटायरमेंट था. इसी के बाद वरिष्ठ आईएएस सुधांशु पंत को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. इस लेख में हम आपको राजस्थान के मुख्य सचिव आईएएस सुधांशु पंत की जीवनी (IAS Sudhansh Pant Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

आईएएस सुधांशु पंत  की जीवनी (IAS Sudhansh Pant Biography in Hindi)

पूरा नाम सुधांशु पंत
उम्र 57 साल
जन्म तारीख 14 फरवरी 1967
जन्म स्थान लखनऊ
शिक्षा बीटेक
कॉलेज आईआईटी खड़गपुर
वर्तमान पद राजस्थान के मुख्य सचिव
व्यवसाय आईएएस ऑफिसर
बैच 1991
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम
बच्चे एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता जयपुर
वर्तमान पता जयपुर
फोन नंबर
ईमेल

आईएएस सुधांशु पंत  का जन्म और परिवार (IAS Sudhansh Pant Birth & Family)

सुधांश पंत का जन्म 14 फरवरी 1967 (sudhansh pant ias date of birth) को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. यानि सुधांश पंत मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले है.

आईएएस सुधांशु पंत  की शिक्षा (IAS Sudhansh Pant Education)

लखनऊ के रहने वाले सुधांश पंत ने 1981 में सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए स्वयं को समर्पित करने का निर्णय लेने से पहले आईआईटी खड़गपुर से बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. मुंबई में एक कॉर्पोरेट ट्रेनी की नौकरी छोड़कर उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी करते हुए नैनीताल के एक स्कूल में पढ़ाना शुरू किया.

सिविल सेवाओं में पंत की यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने अपने पहले प्रयास में राजस्व सेवाओं में स्थान हासिल किया. हालांकि, उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में और बेहतर प्रदर्शन किया और 45 वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर सौपा गया.

सुधांशु पंत का आईएएस करियर (Sudhansh Pant IAS Career)

सुधांश पंत 1991 बैच (sudhansh pant ias batch) के आईएएस अधिकारी है. राजस्थान कैडर मिलने के बाद सुधांश पंत ने प्रदेश में लंबे समय तक अपनी सेवा दी है. सुधांश पंत 1993 में जयपुर में एसडीएम रह चुके है. उसके बाद वे जैसलमेर, झुंझनू, भीलवाड़ा और जयपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात रह चुके है. पंत जयपुर में जेडीए कमिश्नर की भी जिम्मेदारी निभा चुके है. इसके साथ ही राजस्थान के कृषि विभाग के कमिश्नर भी रह चुके है.

वे स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संयुक्त सचिव के पद पर रह चुके है. वे राजस्थान सरकार में वन पर्यावरण विभाग के प्रिंसिपल सचिव और राजस्थान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन भी रहे है और वे राजस्थान में मुख्य सचिव बनने से पहले भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे थे.

छह वरिष्ठ अधिकारियों को पीछे करके सुधांश पंत को राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया

सुधांश पंत राजस्थान के मुख्य सचिव बनाये गए पर वरिष्ठता के आधार पर यह नहीं हुआ. उनसे वरिष्ठ 6 अधिकारी थे जिन्हे यह पद दिया जा सकता था. उन छह वरिष्ठ अधिकारियों में आईएएस सुबोध अग्रवाल, राजेश्वर सिंह, संजय मल्होत्रा और शुभ्रा सिंह शामिल थी. पर सुधांश पंत को राजस्थान की वित्तीय व्यवस्थाओ का संचालन का अच्छा अनुभव रहा है और वे लंबे समय से पहले भी राजस्थान के कई जिलों में अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है.

सुधांश पंत को डेप्युटेशन पर पीएम मोदी ने बुलवाया था दिल्ली

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा ऑफिसर के तौर पर माना जाता है. इसी कारण उन्हें डेप्युटेशन पर दिल्ली बुलाया गया था जहाँ उन्हें भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद नियुक्त किया गया था. बाद में जब राजस्थान की तात्कालिक मुख्य सचिव उषा शर्मा का रिटायरमेंट हुआ तो उनके स्थान पर सुधांश पंत को दिल्ली से राजस्थान बुलाया गया और उन्हें राजस्थान में सेवा करने का कार्यभार सौपा गया.

आईएस अधिकारी सुधांश पंत प्रधानमंत्री मोदी के खास ऑफिसर माने जाते है?

आईएएस अधिकारी सुधांश पंत के प्रधानमंत्री मोदी से नजदीकी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें छह वरिष्ठ आईएएस अफसरों की अनदेखी करते हुए उन्हें नया सीएस बना दिया गया. आईएएस सुधांश पंत के पास मुख्य सचिव पद के अलावा राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. इससे पहले पंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात रह चुके है.

आईएएस सुधांश पंत के नाम है कई उपलब्धियां –

आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को वित्त के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की ओर से 2000, 2001, 2003, और 2004 में अवार्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी से नजदीकी होने के कारण आईएएस अधिकारी सुधांश पंत का रुतबा दूसरे अधिकारियों की तुलना में अलग माना जाता है. हालांकि वे राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत की सरकार में भी राज्य में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है.

संयुक्त सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पंत ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के लिए विधेयक का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने सफलतापूर्वक भारतीय चिकित्सा परिषद की जगह ली. वे देश भर में 75 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनाने में भी शामिल थे, जिनमे अकेले राजस्थान में 15 स्थापित किये गए थे.

वर्तमान में आईएएस सुधांश पंत राजस्थान के मुख्य सचिव (sudhanshu pant chief secretary) रूप में कार्यरत है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान के मुख्य सचिव आईएएस सुधांशु पंत की जीवनी (IAS Sudhansh Pant Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Leave a Reply