आरएएस पंकज ओझा का जीवन परिचय | RAS Pankaj Ojha Biography In Hindi

ras pankaj ojha biography in hindi
ras pankaj ojha biography in hindi

RAS Pankaj Ojha Biography in Hindi – राजस्थान के एक ऐसे आरएएस अधिकारी जो बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी जिन्होंने अपने जीवन में कई नए आयाम स्थापित किए हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के ऐसे आला अधिकारी  जिनको जो भी काम दिया गया उसे उन्होंने बखूबी तरीके से पूरा किया. उनके नाम 6 विश्व रिकॉर्ड हैं जिनमें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आदि शामिल हैं. मैं बात कर रहा हूँ दबंग सीनियर आरएएस अधिकारी पंकज ओझा की.

आरएएस अधिकारी पंकज ओझा ने एक ही दिन में कृषि भूमि के 107 फैसले, 10 मिनट में 7 कोर्ट मैरिज और 5 दिन में 1600 जाति प्रमाण पत्र बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. शुद्ध आहार मिलावट पर वार मिशन के तहत पूरे राजस्थान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के अतिरिक्त आयुक्त रहते हुए उन्होंने मिलावट के खिलाफ बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. इतना ही नही इनका सनातन धर्म के प्रति विशेष लगाव है. इनको श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ याद है और शिवपुराण, श्रीमद्भागवत, विभिन्न 40 प्रकार की रामायण, गीता एवं प्राच्य विज्ञान के ग्यताएं है. तो आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान के सीनियर आरएएस अधिकारी पंकज ओझा का जीवन परिचय (RAS Pankaj Ojha Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

आरएएस पंकज ओझा का जीवन परिचय (RAS Pankaj Ojha Biography In Hindi)

नाम (Name) पंकज ओझा (RAS Pankaj Ojha Biography In Hindi)
पूरा नाम (Full Name) पंकज कुमार ओझा
जन्म तारीख (Date of birth) 17 जून 1971
जन्म स्थान (Place) अजमेर
उम्र (Age) 53 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast) ब्राह्मण
पेशा  (Profession) आरएएस अधिकारी
पोस्ट की जगह जयपुर
बैच 2001
वर्तमान पद एडिशनल कमिश्नर, फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, राजस्थान सरकार
शिक्षा (Educational Qualification) बीएससी , एम.ए. (हिस्ट्री), एमबीए (नेचुरोपैथी)
स्कूल (School)
कॉलेज(College) महाराजा कॉलेज, जयपुर
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) जयपुर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
ऑफिस का नंबर (RAS Pankaj Kumar Ojha Contact Number) 096726 66600
मेल (RAS Pankaj Kumar Ojha Mail)

 

कौन है आरएएस पंकज ओझा (Who is RAS Pankaj Ojha)

पंकज ओझा वर्ष 2001 बैच के आरएएस अधिकारी (Rajasthan Administrative Service) है. वर्तमान में फ़ूड सेफ्टी विभाग में एडिशनल कमिश्नर (pankaj ojha food commissioner) के पद पर कार्यरत है. पंकज ओझा राजस्थान के एकमात्र आरएएस अधिकारी हैं जिनके नाम गिनीज बुक, गोल्डन बुक, लिम्का बुक, इंडिया बुक, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित कुल 6 रिकॉर्ड दर्ज हैं. ये सभी कीर्तिमान उन्होंने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए अपने काम में नवाचार करके बनाए हैं.

आरएएस पंकज ओझा का जन्म और परिवार (RAS Pankaj Ojha Birth & Family)

पंकज ओझा का जन्म 17 जून 1971 को राजस्थान राज्य के अजमेर जिले में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनकी पत्नी का नाम अलका है और उनकी दो बेटियां हैं. वर्तमान में पंकज ओझा अपने परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं.

आरएएस पंकज ओझा की शिक्षा (RAS Pankaj Ojha Qualification)

पंकज ओझा ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से पूरी की इसके बाद आगे की पढाई के लिए जयपुर आ गये. उन्होंने बी.एससी. महाराजा कॉलेज से और राजस्थान यूनिवर्सिटी से इतिहास में एम.ए. की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने एमबीए भी किया. पंकज ओझा को श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ याद है और वे शिवपुराण, श्रीमद्भागवत, विभिन्न 40 प्रकार की रामायण और गीता तथा प्राच्य विद्याओं के ज्ञाता भी हैं.

पंकज ओझा का आरएएस करियर (Pankaj Ojha RAS Career)

आरएएस पंकज ओझा एक ही दिन में कृषि भूमि के 107 फैसला करके रिकॉर्ड बनाया. तो एक ही दिन में कभी 321 तो अगली बार 381 फैसला सीआरपीसी के तहत किए. एक ही दिन में 10 मिनट में 7 कोर्ट मैरिज, 5 दिन में 1600 जाति प्रमाण पत्र बनाने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है. कला संस्कृति विभाग, राजस्थान के संयुक्त सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने 1 करोड़ 23 लाख बच्चों के साथ पांच देशभक्ति गाने के रिकॉर्ड तथा 1.43 करोड़ बच्चों एवं अभिभावकों के साथ सर्वधर्म सभा के रिकॉर्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

राजस्थान को आजादी के अमृत महोत्सव में देश में प्रथम स्थान दिलाने का कार्य भी आरएएस पंकज ओझा द्वारा किया गया. राज सिविल सेवा ट्रिब्यूनल में 50 हज़ार फाइलों की बिडिंग और नष्टीकरण कार्य करवाया और शासन में श्रेष्ठ के उच्च प्रतिमान स्थापित किया. कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित विलक्षण प्रतिभा के धनी पंकज ओझा को श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ याद है और वे शिवपुराण, श्रीमद्भागवत, विभिन्न 40 प्रकार की रामायण और गीता तथा प्राच्य विद्याओं के ज्ञाता हैं.

आरएएस पंकज ओझा ने विश्व के सभी मंदिरों पर विशेष शोध लिखे हैं जिनकी संख्या लगभग 150 है जो हर सप्ताह विभिन्न पेपर्स में पब्लिश होती रहती हैं. इतना ही नही इनको वास्तु का इतना ज्ञान है कि ओझा बिना तोड़फोड़ के वास्तु सही कर देते हैं. इन्होने अब तक 21 करोड़ से अधिक जप कर विभिन्न मंत्र सिद्ध किए हैं. इनका सनातन धर्म के प्रति विशेष लगाव है यह अपने तर्कों एवं तथ्यों से पश्चिम के दावों को ध्वस्त कर देते हैं.

पंकज ओझा आरएएस  सर्विस हिस्ट्री (Pankaj Ojha RAS Service History)

क्र. स.

पद

जगह

कब से

कब तक

1. सहायक कलेक्टर एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट जयपुर दिसम्बर 2001 नवम्बर 2002
2. खण्ड विकास अधिकारी आमेर नवम्बर 2002 जुलाई 2003
3. उपखण्ड अधिकारी गंगरार, चित्तौड़गढ़ जुलाई 2003 सितम्बर 2003
4. सहायक. कलेक्टर एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट जयपुर (शहर) सितम्बर 2003 फरवरी 2004
5. उपखण्ड अधिकारी, कोटपूतली, जयपुर फरवरी 2004 जुलाई 2004
6. एल.ए.ओ., राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर जुलाई 2004 जुलाई 2005
7. प्राधिकृत अधिकारी, जे.डी.ए. जयपुर जुलाई 2005 अक्टूबर 2005
8. सहायक निदेशक, एच.सी.एम., आर.आई.पी.ए., जयपुर अक्टूबर 2005 मई 2007
9. उपखण्ड अधिकारी फागी, जयपुर मई 2007 नवम्बर 2007
10. उपखण्ड अधिकारी दूदू, जयपुर नवम्बर 2007 अक्टूबर 2008
11. सहायक कलेक्टर एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट, लालसोट, दौसा अक्टूबर 2008 दिसम्बर 2008
12. उप निदेशक, राजस्थान शिक्षा पहल, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद जयपुर दिसम्बर 2008 अक्टूबर 2009
13. आयुक्त, नगर निगम जयपुर अक्टूबर 2009 अप्रैल 2011
14. उप निदेशक, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर अप्रैल 2011 अक्टूबर 2012
15. प्राधिकृत अधिकारी, जे.डी.ए. जयपुर अक्टूबर 2012 जुलाई 2013
16. उप निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर जुलाई 2013 मार्च 2014
17. प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर मार्च 2014 अक्टूबर 2014
18. उप शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, जयपुर नवम्बर 2014 अक्टूबर 2016
19. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सवाई माधोपुर अक्टूबर 2016 मई 2017
20. राजस्व अपीलीय प्राधिकारी कोटा मई 2017 जुलाई 2018
21. अतिरिक्त. कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटा जुलाई 2018 मार्च 2019
22. अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर) मार्च 2019 सितम्बर 2019
23. संयुक्त सचिव, शासन, कला एवं संस्कृति विभाग जयपुर जुलाई 2021 अक्टूबर 2022
24 रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर अक्टूबर 2022 फरवरी 2024
25 अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि, जयपुर जयपुर फरवरी 2024 मार्च 2024
26 अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), खाद्य सुरक्षा निदेशालय (Pankaj Ojha ras current Posting) जयपुर मार्च 2024 वर्तमान

आरएएस पंकज ओझा की रिकॉर्ड और उपलब्धि (RAS Pankaj Ojha Record and Achievement)

  • एक दिन में 107 जमीनों के मामलों का निर्णय वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर
  • दुनिया का सबसे बड़ा चाकू गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • एक दिन में 321 crpc के मामलों का निर्णय 107 116 151 धाराओं में
  • एक दिन में 381 crpc के मामलों का निर्णय 107 116 151 धाराओं में
  • एक दिन में 895 मामलो का निर्णय crpc की धारा 174 crpc
  • एक दिन में 10 मिनट में 07 कोर्ट मैरिज का वर्ल्ड रिकॉर्ड (गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में)
  • 05 दिन में 1600 जाति प्रमाण पत्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • कला संस्कृति विभाग के JS के तौर पर 23 करोड़ बच्चो को एक साथ 05 देश भक्ति गाने गवाए, जो सरकार का एक विश्व रिकॉर्ड बना.
  • कला संस्कृति विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी के तौर पर 43 करोड़ बच्चो और पेरेंट्स के साथ सर्व धर्म सभा एक साथ एक ही दिन, जो सरकार का एक विश्व रिकॉर्ड बना.
  • RAA कोटा रहते हुए RAA कोर्ट कोटा को ISO प्रमाण पत्र दिलवाया जो राजस्थान में एकमात्र कोर्ट.
  • Tribunal में काम करते हुए 50,000 ओल्ड फाइल्स की वीडिंग करवाई, आफिस मॉडर्नाइजेशन करवाया और, ट्रिब्यूनल की नई वेबसाइट बनवाई, जिससे वकीलों और आमजन को लाभ मिला
  • 12000 बुक्स को सिस्टेमेटिक ढंग से कर शानदार लाइब्रेरी का निर्माण.
  • गंगापुर सिटी ADM रहते हुए कम्युनल दंगे को एक ही दिन में शांत करवाकर अभूतपूर्व कार्य किया.
  • 2019 के लोकसभा चुनावों में सवाई माधोपुर के सभी पोलिंग बूथ पर कूलर लगाने का इनोवेशन, जिस से कानून व्यवस्था सही रही और देश मे सबसे कम EVM मशीनें सवाईमाधोपुर में खराब हुई। मीडिया द्वारा इसका संज्ञान लिया गया.
  • पूर्व में विधानसभा चुनावों में और लोक सभा चुनावों में बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर के अवार्ड और अल्प बचत संग्रहण में राज्य में उच्चतम संग्रहण के रिकॉर्ड का अवार्ड भी प्राप्त.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको आरएएस अधिकारी पंकज कुमार ओझा का जीवन परिचय (RAS Pankaj Kumar Ojha Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

Leave a Reply