Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीआईएएस संजय मल्होत्रा की जीवनी | IAS Sanjay Malhotra Biography in Hindi

आईएएस संजय मल्होत्रा की जीवनी | IAS Sanjay Malhotra Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

IAS Sanjay Malhotra Latest News – संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है, जिन्हे 11 दिसंबर 2024 को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. वह रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर है. संजय मल्होत्रा इस पद पर तीन वर्ष तक रहेंगे. संजय मल्होत्रा इससे पहले वित्त विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की स्वीकृति के बाद उन्हें इस पद पर बहाल किया गया है. इस लेख में हम आपको आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की जीवनी (IAS Sanjay Malhotra Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

आईएएस संजय मल्होत्रा की जीवनी (IAS Sanjay Malhotra Biography in Hindi)

पूरा नाम आईएएस संजय मल्होत्रा
उम्र 56 साल
जन्म तारीख 14 फ़रवरी,1968
जन्म स्थान बीकानेर, राजस्थान
शिक्षा बीटेक
कॉलेज आईआईटी कानपुर
वर्तमान पद आरबीआई गवर्नर
व्यवसाय आईएएस अधिकारी
बैच 1990
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
बहन का नाम
पति का नाम
बच्चे
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

आईएएस संजय मल्होत्रा का जन्म और परिवार (IAS Sanjay Malhotra Birth & Family)

संजय मल्होत्रा का जन्म 14 फ़रवरी,1968 को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था.

आईएएस संजय मल्होत्रा की शिक्षा (IAS Sanjay Malhotra Education)

संजय मल्होत्रा ने केंद्रीय विद्यालय – 1 से पढाई की है. यही से उन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी. यहाँ से पढाई करने के बाद उन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा दी थी और उसमें वह टॉपर रहे थे. संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपूर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. संजय मल्होत्रा वर्ष 1989 में बीटेक करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी और अपने पहले ही प्रयास में वह न केवल सफल रहें बल्कि वह देशभर में टॉपर भी रहे थे.

आईएएस में निकलने के बाद उन्हें 1990 बैच एलॉट किया गया था. चूँकि वह टॉपर रह चुके थे इसलिए वरीयता देते हुए संघ लोक सेवा की ओर से उन्हें गृह राज्य का ही कैडर दिया गया और इस तरह संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी नियुक्त किये गए.

संजय मल्होत्रा में पढाई के प्रति ऐसी लगन थी कि वह आईएएस जैसे टॉप पद वाले अधिकारी बनने के बाद भी पढाई नहीं छोड़ी. आईएएस अधिकारी रहते संजय मल्होत्रा ने सेवा के दौरान अध्ययन अवकास लेकर अमेरिका चले गए और वहां जाकर प्रिंसटन विश्वविद्यालय से पब्लिक पॉलिसी (सार्वजनिक निति) में मास्टर की डिग्री ली.

संजय मल्होत्रा का करियर (Sanjay Malhotra Career)

संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है, जिन्हे 11 दिसंबर 2024 को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर (RBI Governor IAS Sanjay Malhotra) नियुक्त किया गया. इससे पहले इस पद पर शक्तिकांत दास थे. शक्तिकांत दास से पहले इस पद पर उर्जित पटेल थे पर उनके अचानक से पद छोड़ने के बाद 12 दिसंबर 2018 को शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें तीन वर्षो का सेवा विस्तार दिया गया था और सेवा विस्तार देने के बाद उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2024, मंगलवार को समाप्त हो गया था.

संजय मल्होत्रा की पहली पोस्टिंग अपने गृह शहर बीकानेर में ही हुई थी, वह बीकानेर नार्थ का एसडीओ बनाये गए थे. उसके बाद अलवर यूआईटी के सचिव बनाये गए. बाद में उन्हें राजस्थान में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति मिली थी. संजय मल्होत्रा कर विभाग में आयुक्त बनाये गए. उसके बाद सरकारी बिजली उपक्रम आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बनाये गए. फिर राजस्व, वित्त, स्वास्थ्य, ऊर्जा और कृषि विभाग में अधिकारी के तौर पर कार्यों को संभाला था. बाद में वर्ष 2006 में राजस्थान में वित्त और राजस्व विभाग के विशेष सचिव बनाये गए. वर्ष 2007 में संजय मल्होत्रा राजस्थान का कार्मिक सचिव बनाये गए. उसी के बाद वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2009 तक संजय अध्ययन लीव के साथ अमेरिका चले गए और वहां जाकर पब्लिक पॉलिसी में मास्टर की डिग्री ली. बाद में वह राजस्थान की वसुंधरा राजे सिंधिया सरकार में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. संजय मल्होत्रा की गिनती वसुंधरा राजे के करीबी ऑफिसर्स में हुआ करती थी. राजस्थान में ई गवर्नेंस को आरम्भ करने वाले संजय मल्होत्रा ही है. वर्ष 2010 में संजय मल्होत्रा आईटी सेक्रेटरी के पद पर आसीन हुए. बाद में वह खनिज विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त हुए. वह जीएसटी परिषद के पदेन सचिव के तौर पर काम कर चुके है.

संजय मल्होत्रा की गिनती राजस्थान के टॉप फाइव सीनियर अधिकारियो में होती है. यहाँ तक की राजस्थान के चीफ सेक्रेट्ररी से भी संजय मल्होत्रा वरिष्ठ है.

उनकी वरिष्ठता को देखते हुए बाद में संजय मल्होत्रा को जनवरी 2020 को केंद्र में बुला लिया गया. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में अधिकारी नियुक्त हुए. केंद्र में उनकी पहली नियुक्ति ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर हुई. इसके बाद उन्हें वित्त विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया. राजस्व सचिव के पद पर रहते कई महत्वपूर्ण कार्यो को किया. संजय मल्होत्रा ने 2023 – 24 के केंद्रीय बजट से संबंधित सभी टैक्स संबंधी मामलों का गहन अध्ययन करके उन्हें अंतिम रूप दिया.

संजय मल्होत्रा को वित्त विभाग में विशेष महारत हासिल है. उन्हें राज्य और केंद्र दोनों ही वित्तीय परिस्थितियों को समझने और उसके अनुसार काम करने का अनुभव है. संजय मल्होत्रा वर्ष 2022 से वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर अपनी सेवा प्रदान कर चुके है. बता दें, संजय मल्होत्रा प्रधानमंत्री मोदी के भी करीबी अधिकारी माने जाते है और अब इसी कारण उन्हें भारत का सबसे बड़ा बैंक ‘रिजर्व बैंक’ का गवर्नर बनाया गया है. यह पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा है पर संजय मल्होत्रा जैसे कुशल व अनुभवी अधिकारी निश्चित तौर पर इस जिम्मेदारी को भली भांति संभाल लेंगे.

इस लेख में हमने आपको आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की जीवनी (IAS Sanjay Malhotra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img